Actor Govinda और Comedian Krishna के बीच विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पहले Govinda की Wife Sunita ने Krishna पर Comments किए अब Krishna की Wife Kashmera Shah ने Sunita और Govinda पर खरी-खरी कहीं हैं. कृष्णा की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने सुनीता के जबाव में कहा, "मैं सच कहूं, तो इस पूरे फसाद में मुझे दो पैसे का इंट्रेस्ट नहीं है. ये लोग मेरे लिए पिछले पांच साल से एक्सिस्ट नहीं करते हैं. इनके बारे में अब मैं कुछ बात ही नहीं करना चाहती हूं." देखिए ये वीडियो.