scorecardresearch
 

यश की बेटी ने गाया सलाम रॉकी भाई, एक्टर ने शेयर किया क्यूट वीडियो

यश ने एक्ट्रेस राधिका पंडित से शादी की है. उनकी तीन साल की बेटी आर्या के साथ एक बेटा भी है, जिसका नाम यथार्व है. यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2, 14 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की रिलीज के बाद यश अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने निकल गए थे. 

Advertisement
X
बेटी आर्या के साथ रॉकिंग स्टार यश
बेटी आर्या के साथ रॉकिंग स्टार यश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यश की बेटी ने गाया गाना
  • आर्या ने गाने को दिया ट्विस्ट
  • वायरल है बेटी का वीडियो

तेलुगू इंडस्ट्री के रॉकिंग स्टार और हमारे रॉकी भाई उर्फ यश (Yash) इन दिनों अपनी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. यश की फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है. दुनियाभर में इस फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. यश के काम को दर्शक तो पसंद कर ही रहे हैं, लेकिन अब लगता है कि उनकी बेटी भी पापा की फैन हो गई हैं. 

यश ने शेयर की बेटी की वीडियो

यश ने अपनी तीन साल की बेटी आर्या (Arya) का एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आर्या, यश की फिल्म केजीएफ के गाने सलाम रॉकी भाई को गाती नजर आ रही हैं. लेकिन इसमें ट्विस्ट ये है कि वह रॉकी भाई (Salaam Rocky Bhai) को 'रॉकी बॉय' कह रही हैं. नन्हीं आर्या गाती हैं - 'सलाम रॉकी बॉय... रॉक रॉक रॉकी.'

इस वीडियो के एक कैप्शन में यश लिखते हैं, 'सुबह का नियम है... शुरुआत रॉकी 'बॉय' का मजाक बनाकर होनी है.' आर्या का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. फैंस को उनका क्यूट अंदाज काफी पसंद आ रहा है. वहीं कुछ फैंस अपने बच्चों की वीडियो को भी शेयर कर रहे हैं. कई यूजर्स ने बताया है कि बहुत से बच्चे रॉकी भाई के फैन बन चुके हैं. 

Advertisement

Bhagyashree को रोमांटिक फिल्मों में काम नहीं करने देते थे पति हिमालय, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

यश ने एक्ट्रेस राधिका पंडित से शादी की है. उनकी तीन साल की बेटी आर्या के साथ एक बेटा भी है, जिसका नाम यथार्व है. यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2, 14 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की रिलीज के बाद यश अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने निकल गए थे. 

Anushka Sharma ने Faf du Plessis की वाइफ को दी अपनी ग्रीन साड़ी, ग्लेन मैक्सवेल की शादी में छाईं, Photos

केजीएफ चैप्टर 2, साल 2018 में आई फिल्म केजीएफ का सीक्वल है. फिल्म की कहानी रॉकी नाम के शख्स के बारे में है जो कोलर गोल्ड फील्ड्स पर राज करने के बाद दुनियाभर में राज करने का सपना देखता है. फिल्म में यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज जैसे एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म को प्रशांत नील ने बनाया है. 

 

Advertisement
Advertisement