scorecardresearch
 

साई पल्लवी ने क्यों ठुकराई थलपति विजय की 600 करोड़ कमाने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म? जानिए वजह

एक्ट्रेस साई को लियो फिल्म में विजय के किरदार  पार्थिबन की ऑन-स्क्रीन पत्नी सत्या पार्थिबन की भूमिका के लिए संपर्क किया गया था. लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया. इस फिल्म को रिजेक्ट करने के पीछे उन्होंने वजह भी बताई है.

Advertisement
X
थलपित विजय और साई पल्लवी
थलपित विजय और साई पल्लवी

एक्ट्रेस साई पल्लवी ने लगातार अपने बेहतरीन प्रदर्शन से साउथ सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. साई काफी डेडिकेटेड एक्ट्रेस मानी जाती हैं. उनके बारे में कहा जाता है कि वो बिना शिकायत के काम करती हैं. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस ने थलपित विजय की सुपरहिट फिल्म 'लियो' को ठुकरा दिया था.

'उनके लिए ये किरदार ठीक नहीं...' - साई पल्लवी
2023 की TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस साई को लियो फिल्म में विजय के किरदार  पार्थिबन की ऑन-स्क्रीन पत्नी सत्या पार्थिबन की भूमिका के लिए संपर्क किया गया था. लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया. कथित तौर पर उन्हें ऐसा लगा कि ये किरदार उनकी भूमिका और चरित्र के लिए ठीक नहीं था. एक्ट्रेस ने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म का हिस्सा बनने के लिए दोनों मुख्य किरदारों का समान महत्व होना चाहिए. चूंकि ऐसा नहीं था, इसलिए साई पल्लवी ने इस प्रोजेक्ट से दूर रहने का फैसला किया.

फिल्म ने कमाए 623 करोड़ रुपये
आपको बता दें कि साई पल्लवी के रिजेक्शन के बाद इस फिल्म को त्रिशा कृष्णन ने किया. लियो ने दुनिया भर में लगभग 623 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये फिल्म एक्टर विजय के फिल्मी करियर की भी सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म थी. फिलहाल थलपति विजय अपनी आखिरी फिल्म जन नायकन की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये उनके करियर की आखिरी फिल्म होगी. इसके बाद वो  राजनीति में पूरी तरह से एक्टिव हो जाएंगे.

Advertisement

सीता का रोल निभाएंगी साई
वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस साई पल्लवी को 2024 में फिल्म अमरन में देखा गया था. जिसमें नागा चैतन्य ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी हिट रही थी. अब साई पल्लवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही नितेश तिवारी की रामायण में नजर आएगी. फिल्म में वह सीता का किरदार निभाएंगी. वहीं रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement