scorecardresearch
 

थलपति विजय ने इंस्टाग्राम डेब्यू से बना डाला ग्लोबल रिकॉर्ड, 99 मिनट में पूरे किए 1 मिलियन फॉलोवर, यश का रिकॉर्ड अब भी सलामत!

तमिल स्टार थलपति विजय अभी तक इंस्टाग्राम पर नहीं थे. रविवार को उन्होंने इंस्टाग्राम जॉइन किया और इंटरनेट पर तहलका मच गया. इंस्टाग्राम पर विजय एक ऐसे रिकॉर्ड में नंबर 3 बन गए हैं, जिसमें उनसे आगे सिर्फ BTS के सिंगर V और एंजेलीना जॉली हैं. लेकिन एक रिकॉर्ड में वो अभी भी यश, अल्लू अर्जुन और विजय देवेराकोंडा से पीछे हैं.

Advertisement
X
थलपति विजय (क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
थलपति विजय (क्रेडिट: इंस्टाग्राम)

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार जोसफ विजय चंद्रशेखर, उर्फ 'थलपति' विजय का स्टारडम 2023 में नई उंचाइयां छूता नजर आ रहा है. जनवरी में रिलीज हुई विजय की फिल्म 'वरिसु' ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. पिछले कुछ सालों में उनकी फिल्में अच्छी कमाई तो कर रही थीं, मगर ये रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े नहीं आ रहे थे. इस साल 'वरिसु' के हिट होने से विजय का स्टारडम वापिस चमकने लगा है. 

अब विजय ने कुछ ऐसा किया है जो इस साल उनके स्टारडम के झंडे को और बुलंद करेगा. अभी तक इंस्टाग्राम से दूर चल रहे जोसेफ विजय, रविवार को इस पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आ गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की और अपने 'दोस्तों' हेलो कहा. विजय के इंस्टाग्राम डेब्यू की खबर जंगल की आग की तरह फैली और लोगों ने अपने फेवरेट स्टार का स्वागत इतने खुले दिल से किया कि रिकॉर्ड बन गया. वो भी इंडिया का नहीं, एक इंटरनेशनल रिकॉर्ड. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vijay (@actorvijay)

सबसे तेज 1 मिलियन फॉलोअर्स वाला इंडियन सेलेब्रिटी 
विजय ने रविवार को दोपहर करीब 4 बजे इंस्टाग्राम जॉइन किया. पहले 20 मिनट में ही उनके फॉलोअर्स की गिनती 100K यानी एक लाख से ज्यादा हो गई. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इंस्टाग्राम पर सिर्फ 99 मिनट में विजय के 1 मिलियन (10 लाख) फॉलोअर्स हो गए. वो दुनिया में सबसे तेज एक मिलियन इंस्टाग्राम  फॉलोअर्स जुटाने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में, तीसरे नंबर पर आ गए हैं. ये विजय 1 मिलियन फॉलोअर्स जुटाने वाले सबसे तेज भारतीय सेलेब्रिटी भी बन गए हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट्स कहती हैं कि इंस्टाग्राम पर सबसे तेज 1 मिलियन फॉलोअर्स वाले सेलेब्रिटी, मशहूर कोरियन पॉप बैंड BTS के सिंगर V यानी Kim Taehyung हैं. उन्हें 43 मिनट में ही इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन लोगों ने फॉलो कर लिया था. उनके बाद दूसरे नंबर पर हॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस एंजेलीना जॉली हैं जिन्हें उनके पहले 1 मिलियन फॉलोअर्स 59 मिनट में मिल गए थे. इन दोनों ने 2021 में इंस्टाग्राम जॉइन किया था. 

इंडिया की 'नेशनल क्रश' ने भी बनाया था रिकॉर्ड! 
एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर तो आपको याद ही होंगी, जिनका एक गाने में आंख मारने का सीन इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो गया था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि प्रिया ने भी अपने इंस्टाग्राम डेब्यू पर ऐसा ही एक रिकॉर्ड बनाया था. 

रिपोर्ट्स बताती हैं कि प्रिया दुनिया में केवल तीसरी, और भारत की पहली सेलेब्रिटी थीं जिन्हें एक दिन में 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स मिले थे. उनसे आगे सिर्फ अमेरिकन सेलेब्रिटी काइली जेनर और फुटबॉल के सबसे बड़े नामों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो थे, जिन्हें फैन्स ने इस तरह प्यार दिया था. 

यश के इस रिकॉर्ड को चैलेंज नहीं कर पाए विजय! 
इंस्टाग्राम जॉइन करने के बाद थलपति विजय ने अपनी अपनी आने वाली फिल्म 'लियो' के लुक में एक तस्वीर भी शेयर की. 24 घंटे पूरे होने से पहले उनकी इस पोस्ट को 4 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लेकिन फोटोज पर सबसे तेज 1 मिलियन लाइक्स आने के मामले में, सबसे आगे KGF स्टार यश हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'रॉकिंग स्टार' कहे जाने वाले यश ने दीवाली पर अपने परिवार के साथ इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की थी, उसे मात्र 49 मिनट में 1 मिलियन लाइक मिले थे. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash (@thenameisyash)

यश के बाद दूसरे नंबर पर अल्लू अर्जुन हैं. उनकी एक तस्वीर को 1 मिलियन लाइक्स मिलने में 69 मिनट लगे थे. विजय देवेराकोंडा ने शर्टलेस होकर अपने पेट के साथ तस्वीर शेयर की थी, जिसे 94 मिनट में 1 मिलियन लाइक्स मिले थे. उनकी तस्वीर तीसरे नंबर पर है. विजय, इन तीनों के बाद चौथे नंबर पर हैं. 

इस साल खूब चमकेगा विजय का स्टारडम
साल की शुरुआत में 300 करोड़ वाली हिट दे चुके विजय, इस साल कई धमाके करने वाले हैं. उनकी फिल्म 'लियो' का टीजर कुछ दिन पहले सामने आया था. उनकी ये फिल्म 'कैथी' और 'विक्रम' वाले यूनिवर्स से जुडती बताई जा रही है और दोनों फिल्मों की तरह 'लियो' के डायरेक्टर भी लोकेश कनगराज हैं. टीजर पर जनता का रिएक्शन बता रहा है कि फिल्म बहुत बड़ी हिट हो सकती है. 

रिपोर्ट्स, में ये भी कहा गया है कि शाहरुख खान की अगली फिल्म 'जवान' में भी विजय का कैमियो है. शाहरुख ने विजय से चेन्नई में मुलाकात भी की थी जिससे इन रिपोर्ट्स को और वजन मिला था. 'जवान' के डायरेक्टर एटली हैं जो विजय के साथ बड़ी हिट्स दे चुके हैं. और 'पठान' के धमाके के बाद लोगों को 'जवान' से बहुत उम्मीद भी है. ऐसे में अगर शाहरुख के साथ विजय स्क्रीन पर दिखे, तो थिएटर्स में हंगामा और बॉक्स ऑफिस पर धमाका होना तय है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement