
रजनीकांत, अजित कुमार, विजय सेतुपति तमिल सिनेमा के वो नाम हैं जिन्होंने इंडस्ट्री से किसी पिछले कनेक्शन के बावजूद बड़ा नाम बनाया है. इन्हीं स्टार्स की लिस्ट में पिछले कुछ सालों से एक और नाम लिया जा रहा है- शिवा कार्तिकेयन. धनुष को इंडस्ट्री में अपना मेंटर मानने वाले शिवा को 'सेल्फ मेड' स्टार कहा जाता है.

शनिवार को शिवा कार्तिकेयन की अगली फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की गई है. फिल्म का नाम है Maaveeran (हिंदी में इसका मतलब है- महावीर). फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी. रिलीज डेट अनाउंस करते हुए जो वीडियो शेयर किया गया, वो फिल्म की मेकिंग का वीडियो है. Maaveeran के बारे में ये जानकारी आम है कि शिव इसमें धमाकेदार एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. मेकिंग वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि फिल्म बड़े स्केल पर शूट हुई है.
शिवा उन तमिल स्टार्स में से हैं जिनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बहुत तगड़ा है और ऐसे में उनकी ये नई फिल्म, रणबीर कपूर की 'एनिमल' की कमाई में सेंध लगा सकती हैं. कौन हैं शिवा कार्तिकेयन और 'एनिमल' को कैसे नुक्सान पहुंचा सकती है उनकी फिल्म? आइए बताते हैं.

सेल्फ मेड स्टार शिवा कार्तिकेयन
अपने कॉलेज के दिनों में शिवा मिमिक्री और स्टैंडअप कॉमेडी किया करते थे. एमबीए करने से पहले उनके पास तीन महीने का ब्रेक था और इन तीन महीनों ने उनकी जिंदगी बदल दी. इसी दौरान शिवा टीवी पर एक कॉमेडी रियलिटी शो का हिस्सा बने. अपने एक इंटरव्यू में शिवा ने बताया कि वो इस रियलिटी शो में जाने के मूड में नहीं थे, लेकिन अपने दोस्तों के कहने पर उन्होंने हिस्सा ले लिया. तकदीर ने अपना खेल दिखाया और शिवा ने शो जीत लिया.
तमिल सिनेमा के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक शंकर के साथ, असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुका शिवा का एक दोस्त इसी दौरान एक शॉर्ट फिल्म बना रहा था. ये लड़का था एटली कुमार, जो अब शाहरुख खान के साथ 'जवान' लेकर आ रहा है. एटली की शॉर्ट फिल्म को भी खूब नोटिस किया गया. उधर एटली को यंग तमिल स्टार आर्य की फिल्म डायरेक्ट करने को मिली, और इधर शिवा कार्तिकेयन को तमिल फिल्म 'एगन' के मेकर्स ने एक सपोर्टिंग रोल के लिए बुला लिया. 'एगन' में तमिल सुपरस्टार अजित कुमार लीड रोल में थे. शिवा ने उनके साथ फिल्म तो की, मगर उनके सीन्स फिल्म से कट गए.

शिवा को लीड रोल करने का पहला मौका फिल्म 'मरीना' में मिला. डायरेक्टर पांडीराज ने अपनी फिल्म में इस उम्मीद से शिव को कास्ट किया कि उनका नेचुरल ह्यूमर कहानी को सूट करेगा. 'मरीना' रिलीज हुई और ठीकठाक कमाई के साथ, शिवा के काम को तारीफ भी मिली.
इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही डायरेक्टर ऐश्वर्या धनुष ने उन्हें अपनी फिल्म '3' में एक सपोर्टिंग रोल के लिए साइन कर लिया था. '3' धनुष की वो फिल्म है जिसमें 'कोलावेरी डी' गाना था. इसी समय उन्हें एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म Manam Kothi paravai में लीड रोल भी मिल गया. 2012 में शिवा की ये तीनों फिल्में रिलीज हुईं. इनें से Manam Kothi Paravai बॉक्स ऑफिस पर अच्छी हिट रही. और इसके बाद शिवा की कामयाबी की रफ्तार अलग लेवल पर पहुंच गई.
बन गए ब्लॉकबस्टर किंग
शिवा नए एक्टर थे, तो यकीनन उनकी शुरूआती फिल्में बहुत बड़े बजट वाली नहीं थीं. मगर बजट के हिसाब से इनका प्रॉफिट कमाल का था. 2013 में शिवा कार्तिकेयन की 1 फिल्म सुपरहिट रही और 2 ब्लॉकबस्टर. 2012 में करियर शुरू करने वाले शिवा कार्तिकेयन ने 2018 तक एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. उनके करियर की पहली फ्लॉप फिल्म 'मिस्टर लोकल' 2019 में आई. लेकिन इसी साल उनकी Namma Veettu Pillai ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 2021-22 में उन्होंने लगातार दो 100 करोड़ वाली फिल्में दीं. इनमें से 'डॉक्टर' को मेगा ब्लॉकबस्टर माना जाता है और 'डॉन' को ब्लॉकबस्टर.
करीब 21 फिल्मों बाद शिवा कार्तिकेयन के रिकॉर्ड में 8 ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं, जिनमें से एक तो मेगाब्लॉकबस्टर है. उनकी 5 फिल्में हिट-सुपरहिट रही हैं, जबकि 3 ने ठीकठाक कमाई की है. 2012 से अबतक उनके खाते में सिर्फ दो फ्लॉप फिल्में हैं. पहली फ्लॉप के बाद उनका धमाकेदार कमबैक आप पढ़ ही चुके हैं. और दूसरी उनकी दूसरी फ्लॉप 'प्रिंस' पिछले साल आई है.
रणबीर की 'एनिमल' को कैसे नुक्सान पहुंचा सकती है शिवा की फिल्म?
पिछले साल की फ्लॉप के बाद शिवा की अगली रिलीज Maaveeran है, जो रणबीर की 'एनिमल' के साथ 11 अगस्त को क्लैश होगी. फिल्म का मेकिंग वीडियो और प्रमोशनल कंटेंट बता रहा है कि ये धमाकेदार एक्शन से भरी होगी. 'एनिमल' के बार में प्रोड्यूसर भूषण कुमार कह चुके हैं कि इसे तमिल और तेलुगू में डबिंग के साथ रिलीज किया जाएगा. 'एनिमल' के मेकर्स उस मार्किट को टारगेट कर रहे हैं जहां फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की पिछली रिलीज 'अर्जुन रेड्डी' बड़ी हिट थी.

मगर शिवा कार्तिकेयन की Maaveeran, तमिल के साथ-साथ तेलुगू में भी रिलीज हो रही है. इसका तेलुगू टीजर सुपरस्टार महेश बाबू ने शेयर किया था. खुद शिवा की फॉलोइंग अच्छी खासी है और उन्हें धनुष जैसे स्टार्स भी सपोर्ट करते हैं. साउथ की मार्किट्स में अगर बड़े स्टार्स किसी को सपोर्ट करते हैं, तो उनका तगड़ा फैनबेस भी सपोर्ट करता है. ऐसे में अगर Maaveeran दर्शकों को अपील कर गई, तो तमिल-तेलुगू ऑडियंस को टारगेट करने में 'एनिमल' के मेकर्स को तगड़ी दिक्कत होगी. रणबीर की फिल्म भी तगड़े स्केल पर बन रही है और उसे जबरदस्त एक्शन फिल्म बताया जा रहा है.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि आंध्र प्रदेश/तेलंगाना सर्किट में रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' ने 30 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था. तमिलनाडु में 'ब्रह्मास्त्र' का ग्रॉस कलेक्शन 10 करोड़ के करीब था. कई रिपोर्ट्स कहती हैं कि 'ब्रह्मास्त्र' के टोटल कलेक्शन में ऑलमोस्ट 15% का हिस्सा साउथ की मर्किट्स से आया था. ऐसे में ट्रेडिशनल हिंदी मार्किट के अलावा, साउथ में भी 'एनिमल' के चलने की उम्मीद मेकर्स को जरूर होगी. रणबीर की 'एनिमल' और शिवा कार्तिकेयन की Maaveeran के क्लैश में तमिल और तेलुगू ऑडियंस किस तरफ जाएगी, ये 11 अगस्त को पता चल ही जाएगा.