हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अक्सर चर्चाओं में रहती हैं. एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं, दरअसल, सपना का नया गाना गुंडी रिलीज होने जा रहा है. जिसका टीजर सोशल मीडिया पर आ चुका है. टीजर आते है गाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है, जिसकी वजह है गाने में सपना का अंदाज, लुक और उनका धाकड़ स्टाइल. गाना 8 मार्च यानी महिला दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा.
दमदार है गुंडी का टीजर
हरियाणवी सिनेमा लगातार आगे बढ़ रहा है. सपना के गाने गुंडी का टीजर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसपर कितनी मेहनत की गई है. गाने में एक पूरी कहानी बयां की गई है. टीजर धमाकेदार और बेहद ही शानदार है. इसमें सपना का लुक भी चर्चा का विषय है, टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाना कितना दमदार होना वाला है.
महिलाओं को समर्पित है गाना
सपना चौधरी का ये नया गाना 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा. ये गाना यूट्यूब चैनल ड्रिम्स एंटरटेनमेंट पर अपलोड किया जाएगा. गाना खासतौर पर महिलाओं के लिए समर्पित है. टीजर में दिखाया गया है कि आज कितना जरुरी हो गया है कि महिलाएं अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं.
अब तक सपना चौधरी को आपने सज धज कर डांस करते देखा है, लेकिन इस बार वो दुश्मनों को ठिकाने लगाती नजर आएंगी.
वहीं, दूसरी तरफ हाल ही में सपना का गाना रिलीज हुआ गाना 'मिल्की' सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस गाने को विश्वजीत ने गाया है. मिल्की गाने में सपना बहुत ही सुंदर लग रही हैं.ये गाना 24 फरवरी रो रिलीज हुआ था.