scorecardresearch
 

Haryanvi Song: सपना चौधरी का नया गाना रिलीज, Ban Ke Chale Morni में देखें दिलकश अंदाज

New Haryanvi Song Ban Ke Chale Morni: सपना चौधरी का नया हरियाणवी सॉन्ग 'बनके चले मोरनी' रिलीज हो गया है. ये गाना रिलीज होने के साथ ही काफी वायरल हो रहा है. इस गाने में सपना चौधरी का डांस और उनका अंदाज काफी दिलकश नजर आ रहा है. गाने में सपना चौधरी के साथ यशपाल बजाना नजर आ रहे हैं. इस गाने को गाया है मासूम शर्मा ने जबकि प्रिंस कंखेडा ने इसके बोल लिखे हैं .

Advertisement
X
Sapna Choudhary New Haryanvi Song
Sapna Choudhary New Haryanvi Song
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपना चौधरी का नया गाना बनके चले मोरनी रिलीज
  • गाने में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं सपना

Sapna Choudhary New Haryanvi Song Ban Ke Chale Morni: बेबाक अंदाज के लिए मशहूर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. बिग बॉस में शामिल होने के बाद से ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. अब केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश में उनके दीवाने हैं. सपना चौधरी के डांस वीडियो, गाने और फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही वायरल हो जाते हैं. 

सपना चौधरी का नया हरियाणवी सॉन्ग 'बनके चले मोरनी' रिलीज हो गया है. ये गाना रिलीज होने के साथ ही काफी वायरल हो रहा है. इस गाने में सपना चौधरी का डांस और उनका अंदाज काफी दिलकश नजर आ रहा है. गाने में सपना चौधरी के साथ यशपाल बजाना नजर आ रहे हैं. इस गाने को गाया है मासूम शर्मा ने जबकि प्रिंस कंखेडा ने इसके बोल लिखे हैं .

सपना ने कुछ ही देर पहले अपने लेटेस्ट गाने की रिलीज को लेकर इंस्टाग्राम पर  एक पोस्ट शेयर किया है. सपना ने इस पोस्ट में एक वीडियो क्लिप शेयर की है. इस पोस्ट में सपना ने अपने लेटेस्ट रिलीज हुए गाने 'बनके चले मोरनी' (Banke Chale Morni) का प्रमोशन किया है. इस गाने में एक्ट्रेस लहंगा चोली पहने बहुत खूबसूरत लग रही हैं. 

Advertisement


बता दें कि इससे पहले सपना चौधरी के 'गुर्शल,' 'घूम घाघरा,' 'फटफटिया और 'बांगरो' जैसे हरियाणवी सॉन्ग भी रिलीज के साथ वायरल हो चुके हैं. सपना चौधरी के कई गानों को 10 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
Advertisement