दीपिका पादुकोण 21 september 2021 Entertainment News Updates: मनोरंजन जगत में मंगलवार के दिन हर तरह की छोटी बड़ी खबरों का सिलसिला जारी है. बता दें कि दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह प्रोफेशनल लाइफ अपडेट्स फैन्स संग शेयर करती नजर आती हैं. हाल ही में इन्हें बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु संग डिनर पर जाते हुए स्पॉट किया गया था. इन्होंने कई फोटोज भी पोस्ट की थीं.
अब दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर पीवी सिंधु संग फोटोज और वीडियोज पोस्ट किए हैं. इसमें वह खिलाड़ी के साथ बैडमिंटन खेलती नजर आ रही हैं. दीपिका ने ऐखिर में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैन्स को हिंट दिया है कि वह पीवी सिंधु के साथ एक कोलैबोरेट कर रही हैं, जिसकी घोषणा वह जल्द करेंगी.
एक इंटरव्यू में सनी कौशल ने भाई विक्की कौशल के कटरीना की सगाई की खबरों पर कहा- ऐसा कुछ नहीं था, सभी जानते थे कि कुछ भी नहीं था. मेरे ख्याल से कुछ ही घंटे में विक्की और कटरीना दोनों ने इसे लेकर सफाई भी दे दी थी. हमें नहीं पता कि ये बातें कैसे शुरू हुई. हम सुबह उठे और देखा कि हर जगह ये खबर चल रही है. और उस वक्त हर किसी का रिएक्शन था कि ये क्या है? ये ऐसा था कि न्यूजपेपर ने कहा कि आज कोई खबर नहीं है तो चलिए इसे ही प्रिंट कर देते हैं.
बिग बॉस ओटीटी से पहले ही हफ्ते में एलिमिनेट हुईं उर्फी जावेद को उनके फैशन सेंस की वजह से ट्रोल किया जा रहा है. उर्फी जावेद पहले एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करने के चलते चर्चा में आई थीं. अब उर्फी जावेद को कुछ दिन पहले एयरपोर्ट पर अनबटन पैंट पहनने को लेकर ट्रोल किया गया. हेटर्स ने उर्फी जावेद को उनके फैशन सेंस को लेकर निशाने पर लिया है. लोगों ने उर्फी को ड्रेसअप को शर्मिंदगी बताया है. एक यूजर ने लिखा कि उर्फी अटेंशन पाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं.
जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे मालदीव में वेकेशन एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा- mentally here.जाह्नवी ने वीडियो में बिकिनी पहनी है. सिमरी व्हाइट कलर की बिकिनी में जाह्नवी का स्टनिंग अंदाज दिखा.
सलमान खान के साथ एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने पर भाग्यश्री ने कहा- वाह, मैं लंबे समय से सलमान खान से नहीं मिली हूं. लेकिन हर कोई जानता है कि सलमान खान अपने से छोटी हीरोइनों के साथ काम करते हैं. इसलिए मुझे नगीं पता कैसे स्क्रिप्ट होगी जिसपर हम साथ में काम कर पाएंगे. सलमान खान और भाग्यश्री ने साथ में फिल्म मैंने प्यार किया में काम किया था. मूवी ब्लॉकबस्टर रही थी. दोनों की पेयरिंग को काफी पसंद किया गया था.इस मूवी के गाने आज भी लोगों के बीच हिट हैं.
पारस अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते थे. मगर बीच में एक्टर ने काफी ज्यादा वेट गेन कर लिया था. मगर अब वे फिर से वापस अपने पुराने शेप में आने की ओर बढ़ रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पारस छाबड़ा ने अपनी फिटनेस के बारे में बात कीं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि पिछले कुछ समय से वे एंग्जाइटी की वजह से संघर्ष कर रहे थे.
काम्या पंजाबी ने कहा कि वे सिद्धार्थ शुक्ला के काफी करीब थीं. वे कहती हैं- हमने बहुत सारी पार्टीज की हैं. लेकिन दूसरे एक्टर्स की तरह मैंने इंस्टा पर स्टोरी शेयर नहीं की . मैंने ये नहीं बताया कि हम कितने करीब थे या हमने आखिरी बार कब बात की. जब सब खत्म हुई मैं उसके घर गई. मैंने उसकी मां से हुई बातचीत को सोशल मीडिया पर नहीं बताया. सिद्धार्थ और मैं फोन पर बहुत बात करते थे. मुझे बस यही दुख रहगा कि हम फोन पर हंसे, मिलकर नहीं.
नेहा भसीन ने सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि उन्हें वे बेहद हैंडसम लगे थे जब वे पहली बार उनसे मिली थीं. नेहा भसीन ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर दुख जताया. बाकी लोगों की तरह नेहा भसीन के लिए भी सिद्धार्थ शुक्ला का निधन शॉकिंग रहा. नेहा भसीन को पिछली बार बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था. वे शो के फिनाले से बाहर थीं.
खतरों के खिलाड़ी 10 में अपनी जांबांजी का परिचय दे चुकी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. एक न्यूज पोर्टल ने सूत्र के हवाले से बताया कि तेजस्वी पिछले तीन हफ्तों से जी कॉमेडी शो में नहीं आ रही हैं. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि तेजस्वी सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में भाग ले रही हैं.
मलाइका अरोड़ा की फिटनेस से तो हर कोई वाकिफ हैं, लेकिन उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी फिटनेस में उन्हें कड़ी टक्कर देते हैं. हाल ही में अर्जुन ने हेवी वर्कआउट करते एक वीडियो शेयर किया था. इसपर मलाइका ने हैंड ओवेशन इमोजी के साथ उन्हें प्रोत्साहित किया है. जहां एक तरफ मलाइका फिटनेस आइकन हैं तो वहीं अर्जुन कपूर भी अपनी बॉडी पर जमकर मेहनत करते नजर आ रहे हैं.
काम्या पंजाबी ने एक्ट्रेस स्नेहा वाघ को ट्विटर पर फटकार लगाई है. दरअसल, स्नेहा वाघ ने बिग बॉस मराठी के सीजन 3 में अपनी दो टूटी शादियों का जिक्र किया था. इस पर काम्या ने कहा कि स्नेहा ने विक्टिम कार्ड खेला है. काम्या ने ट्वीट कर स्नेहा को खरी-खोटी सुनाई है.
Bull freaking shit u wanted 2 get into biggboss,good,u did but why play a victim card?Don’t knw abt ur 1st marriage but 2nd u dare not make these stories jus 4 da sake of da game! I can get the facts out u know it very well!Goodluck!Don’t play it dirty @the_sneha #BiggBossMarathi pic.twitter.com/w9qfnUbXlq
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) September 20, 2021
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में जमानत मिल गई है. राज कुंद्रा बेल पर आज जेल से रिहा हो गए हैं. पति राज के जेल से रिहा होने पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक फोटो शेयर करके एक खास नोट लिखा है.
टीवी का पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी 11 अपने अंतिम पड़ाव पर है. ग्रैंड फिनाले से पहले मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी का फियरलेस अंदाज देखने को मिल रहा है. दिव्यांका शो की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इन दिनों सुपर डांसर चैप्टर 4 शो जज कर रही हैं. एक्ट्रेस जल्द ही अब एक दूसरे टैलेंट बेस्ड रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट को जज करती हुई नजर आएंगी.
बॉलीवुड इंड्स्ट्री की गॉर्जियस डीवा करीना कपूर खान आज 21 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बर्थडे के खास मौके पर करीना ने अपने हसबैंड सैफ अली खान संग एक रोमांटिक फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. फोटो में सैफ और करीना की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन नवंबर के अंत तक अपनी अगली फिल्म 'एक्किस' पर काम करना शुरू करेंगे. वरुण की यह फिल्म सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर आधारित एक बायोपिक फिल्म होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण पिछले दो साल से इस प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 13 का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. वीडियो में कंटेस्टेंट अमिताभ संग फ्लर्ट करते हुए दिख रही हैं, जिसके बाद अमिताभ बच्चन भी कंटेस्टेंट की तारीफ करते हैं.
हाल ही में खबरें आई थीं कि दिगांगना शो ये रिश्ता में नजर आने वाली हैं. अब उन्होंने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- मुझे कई टीवी शो में रोल ऑफर किए जा रहे हैं, लेकिन अभी मैंने अपना ध्यान पूरी तरह से फिल्मों की ओर शिफ्ट कर दिया है. इसलिए किसी भी डेली सोप में आने की खबर बिल्कुल भी सच नहीं है. मेरी सभी डेट्स ब्लॉक्ड हैं. मैं 4 अलग-अलग फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स के लिए बैक टू बैक शूटिंग कर रही हूं.
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में सोमवार को जमानत मिली. मंगलवार को वो जेल से बाहर आ गए हैं.

करिश्मा कपूर ने फोटो शेयर कर लिखा- हमेशा तुम्हारी साइड रहूंगी. दुनिया की बेस्ट सिस्टर को हैप्पी बर्थडे. मेरी लाइफलाइन. लव यू करीना.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सना ने विशाल संग लिंक-अप की खबरों पर कहा- मुझे नहीं पता कि डेटिंग अफवाहें कहां से शुरू हुईं. लेकिन मैं और विशाल दोस्त हैं इसलिए इन खबरों से फर्क नहीं पड़ा. हम हमारे बॉन्ड को लेकर बिल्कुल क्लियर हूं. इसलिए मैं इसका असर हम पर नहीं पड़ने देती.
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सोमवार को जमानत मिल गई है. उन्हें जमानत मिलने के बाद राज के बेटे वियान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- भगवान गणेश की सूंड की तरह जिंदगी लंबी होती है. मुसीबतें उनके चूहे की तरह छोटी होती हैं. पल मोदक की तरह मीठे होते हैं. गणपति बप्पा मोरया.
एक्ट्रेस करीना कपूर 21 सितंबर को बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. वो 41 साल की हो गई हैं. बॉलीवुड स्टार्स उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी करीना को विश किया है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर करीना की फोटोज भी शेयर की हैं.

स्पॉटबॉय से बातचीत में सोनू ने कहा, ''मैं खुद को राजनीति में नहीं देखता. लोग कहते हैं कि जो काम मैं कर रहा है उसे करने के लिए ये मुझे और अधिक शक्ति देगा. लेकिन मैं इसे दूसरी तरह से देखता हूं. अगर मैं राजनीति में हूं तो मुझे किसी को भी डायल करने से पहले दो-तीन बार सोचना होगा. मुझे अपनी तुलना में उस व्यक्ति की राजनीतिक निष्ठा पर विचार करना होगा. मुझे बहुत सतर्क रहना होगा कि मैं अपने पॉलिटिकल पार्टी की गाइडलाइन का उल्लंघन न करूं."
नेहा कक्कड़ अपने गाने कांटा लगा को प्रमोट करने के लिए डांस दीवाने 3 के सेट पर पहुंची थीं. यहां नेहा ने खुलासा किया कि उन्होंने और रोहनप्रीत ने अभी तक कोई बेबी प्लान नहीं किया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि जब भी उनका बच्चा होगा, वो गुंजन जैसा बच्चा चाहती हैं, जो डांस दीवाने 3 की सबसे क्यूट कंटेस्टेंट में से एक है.
राखी सावंत के पति रितेश बिग बॉस 15 में नजर आने वाले हैं. रितेश ने खुद इस खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने कहा कि वो निश्चित तौर पर बिग बॉस 15 में नजर आएंगे. जब रितेश से उनकी फोटो शेयर करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा- आप मुझे शो में देख पाओगे.
Rendezvous With Simi Garewal के एक एपिसोड में करीना ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर बातें की थी. उन्होंने इस एडमिशन के बाद अपने फैमिली का शॉकिंग रिएक्शन भी साझा किया था. करीना कहती हैं- 'हार्वर्ड मेरे लिए एक अच्छा समय और मस्ती करने के पल जैसा था.' करीना ने बताया कि उनकी मां बबीता कपूर और बहन करिश्मा कपूर चाहती थीं कि वे तीन महीनों के लिए हार्वर्ड ना जाएं. लेकिन करीना ने जाने की तैयारी शुरू कर ली थी. यहां पढ़ें पूारी खबर...
अमिताभ बच्चन ने अपनी स्पेशल डिजाइनर बो टाई पर अपना ऑटोग्राफ करके जैकी श्रॉफ को गिफ्ट की है, जिसे पाकर जैकी बेहद खुश हैं. जैकी ने अमिताभ बच्चन द्वारा उन्हें गिफ्ट की गई ऑटोग्राफ्ड बो टाई का फोटो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. फोटो के साथ जैकी ने एक स्पेशल नोट भी लिखा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं और अपने आउटफिट्स की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में मेहनत के दम पर अच्छा मुकाम हासिल किया है और वे एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से एक हैं. एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस तक पहुंचाते हैं. एक्टर उन कलाकारों में से एक हैं जो कला की कद्र करते हैं. हाल ही में बिग बी ने ग्रैंड डॉटर नव्या नवेली नंदा का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे पियानो बजाती नजर आ रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
एक्ट्रेस रिमी सेन ने फिलहाल इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है. उन्होंने 10-11 साल काम करने के बाद ही इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था. अप्रैल 2021 में रिमी अपने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आई थी. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि धूम, हंगामा जैसी कॉमेडी फिल्मों में मुझे फर्नीचर वाले मिले रोल. यहां पढ़ें पूरी खबर