श्वेता तिवारी 29 September 2021 Entertainment News Updates: अन्य दिनों की तरह बुधवार के दिन भी मनोरंजन जगत से नई और लेटेस्ट खबरें आईं. कई फिल्मों की रिलीज डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है. इनमें सूर्यवंशी से लेकर आदिपुरुष समेत कई बड़े बजट की फिल्में शामिल रहीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों मालदीव में गहरे समंदर में गोते लगाती नजर आईं. इस दौरान के उन्होंने कई पोस्ट शेयर किए. इसके अलावा टीवी जगत से श्वेता तिवारी के फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आई. एक्ट्रेस मौसम बदलने के कारण कमजोरी और लो ब्लड प्रेशर का शिकार हुईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.
टीम ने स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, "हमें कई कॉल्स आ रही हैं और सभी श्वेता तिवारी के हेल्थ के बारे में अपडेट मांग रहे हैं. हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि श्वेता तिवारी लो ब्लड प्रेशर और कमजोरी के कारण अस्पताल में भर्ती हुई थीं. एक्ट्रेस लगातार ट्रैवल कर रही थीं, जिसके कारण उन्हें ऐसा महसूस हुआ."
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी बेबी सिस्टर इनाया खेमू को बर्थडे विश किया है. फोटो सेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा, "हैप्पी हैप्पी बर्थडे इनाया. अपनी बेबी सिस्टर के लिए मैं केक, खिलौने, बलून्स, खुशी, हंसी, मजा और प्यार की प्रार्थना करती हूं."
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि उन्हें 'रेस 4' ऑफर हुई है. सैफ ने कहा कि भगवान को ही पता होगा, मैंने इन चीजों के बारे में सोचना बंद कर दिया है. रेस के साथ आखिर में अब और क्या हो सकता है, सीक्वल्स आने अब मुश्किल लगते हैं. आपको इसके बारे में रमेश जी से पूछना चाहिए. मुझे नहीं पता कि रेस 4 बन रही है, किसी ने मुझे रेस के लिए अप्रोच नहीं किया है.
बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अलीबाग में घर खरीदा है, जिसे मशहूर डिजाइनर विनीता चैतान्या सजाने वाली हैं. डिजाइनर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "ये कौन लोग मेरी गाड़ी में आ गए हैं?"
29 सितंबर को कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया का जन्मदिन है. इनाया की बर्थडे पार्टी में सेलेब्स के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. नेहा धूपिया अपनी बेटी संग पहुंचीं. वहीं परिवार के लोग भी पहुंच रहे हैं. करीना कपूर खान, जेह, तैमूर, इब्राहिम अली खान और सबा भी पार्टी में पहुंचे.
गुरमीत चौधरी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कोलकाता की सड़कों पर रिक्शा चलाते हुए दिख रहे हैं. गुरमीत का ये वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है. गुरमीत के रिक्शा में एक सवारी भी बैठी हुई है.
सोनाक्षा ने कहा कि स्टारकिड होने के नाते मैंने भी कई फिल्में गंवाई हैं. ये सभी स्टारकिड्स के साथ होता है. लेकिन कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता है. ये एक एक्टर के काम का हिस्सा है. ये ऐसा बात नहीं है जो हमने सुनी ना हो. ये होता है. हमें लाइफ में आगे बढ़ना चाहिए और मेहनत करते रहना चाहिए
एक्टर जय भानुशाली अपनी बेटी तारा से बेहद प्यार करते हैं. जय ने सोशल मीडिया पर तारा के साथ झूला झूलते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इसमें तारा और जय मस्ती करते हुए नजर आते हैं. तारा खिलखिलाकर हंस रही हैं. पीछे से माही की आवाज भी आ रही हैं जो जय को कहती हैं कि तारा को कम हंसाओ, अभी उसने खाना खाया है.
डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 में कंटेस्टेंट्स का धमाकेदार डांस देखकर शो में गेस्ट बनकर आईं हेमा मालिनी काफी इंप्रेस नजर आईं. हेमा मालिनी ने संचित और अंशिका की परफॉर्मेंस से खुश होकर उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने एक नए इंटरव्यू में कहा है कि उनके हाथ से भी कुछ प्रोजेक्ट्स निकले हैं. ऐसे में सोनाक्षी ने उन लोगों पर भी निशाना साधा है, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कनेक्शन ना होने की वजह से फिल्मों में एंट्री ना मिलने की बात कही है.
कौन बनेगा करोड़पति 13 शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. वीडियो आप देख सकते हैं शानदार शुक्रवार में गेस्ट बनकर आए पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी स्टेज पर जाने से डर रहे हैं. इसके बाद अमिताभ बच्चन बीच शो से अनाउंसमेंट करने के बाद उन्हें लेने जाते हैं.
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने ब्लैक गाउन में अपनी सिजलिंग फोटोज शेयर की हैं. सुरभि की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. सेलेब्स से लेकर फैंस तक एक्ट्रेस के गॉर्जियस लुक की तारीफें कर रहे हैं.
कौन बनेगा करोड़पति 13 में अमिताभ बच्चन की हंसी ठिठोली लोगों को बहुत पसंद आती है. शो के अगले प्रोमो में बिग बी फीमेल कंटेस्टेंट के साथ फ्लर्ट करने के मूड में नजर आए. उन्होंने शक्ति प्रभाकर नाम की कंटेस्टेंट को डेट के लिए पूछा जिसपर शक्ति शरमा गईं. कंटेस्टेंट के साथ अमिताभ की इस मस्ती पर ऑडियंस भी हंस पड़े.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर की फिल्म एक विलेन के दूसरे पार्ट एक विलेन रिटर्न्स के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है. एकता कपूर ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर 8 जुलाई 2022 को इसके रिलीज की जानकारी साझा की है. फिल्म में अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, तारा सुतारिया अहम रोल में नजर आएंगे. उनके अलावा जॉन अब्राहम भी फिल्म का हिस्सा हैं.
साउथ की अपकमिंग फिल्म पुष्पा से रश्मिका मंधाना का लुक सामने आ गया है. फिल्म से अल्लू अर्जुन का इंटेंस लुक पहले ही रिलीज कर दिया गया था. अब ग्रामीण लुक में रश्मिका को देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. ब्लाउज और पेटीकोट पहने श्रृंगार करती रश्मिका का लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
#Srivalli song release works in progress! More details soon ❤️🎶😍#SoulmateOfPushpa#PushpaTheRise#ThaggedheLe#Pushpa @alluarjun @iamRashmika #FahadhFaasil @aryasukku @ThisIsDSP @resulp @adityamusic @PushpaMovie pic.twitter.com/sigDgenvxY
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) September 29, 2021
विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म सनक का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर में विद्युत एक हाथ में बच्चा और दूसरे हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं. फिल्म 15 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. फैंस पोस्टर देख काफी एक्साइटेड हैं.
साउथ सुपरस्टार सिद्धार्थ एक सर्जरी के सिलसिले में लंदन गए हुए हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म महा समुद्रम के ट्रेलर लॉन्च के समय एक्टर की गैर-मौजूदगी पर फिल्म के डायरेक्टर अजय भूपति ने ये जानकारी साझा की. डायरेक्टर ने बताया कि सिद्धार्थ एक छोटी सी सर्जरी के लिए लंदन गए हैं और जल्द ही लौटेंगे.
गौहर खान सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. गौहर खान अपनी तस्वीरों के साथ साथ रील्स वीडियो बनाकर सुर्खियों में रहती हैं. गौहर और उनके पति दोनों साथ में भी रील्स बनाते हैं. गौहर ने अब एक नया वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट की है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जोधपुर में वेकेशन पर गए थे. आलिया ने वहां रणबीर का जन्मदिन मनाया. दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जोधपुर एयरपोर्ट का एक वीडियो सामने आया है जहां लोगों की भारी भीड़ को देख रणबीर आलिया को प्रोटेक्ट करते दिखे.
पंजाबी सिंगर अफसाना खान ने पैनिक अटैक होने के बाद बिग बॉस 15 ना करने का फैसला लिया था. लेकिन अब सुनने में आया है कि अफसाना ने रियलिटी शो को करने का फैसला ले लिया है. अफसाना ने इसे चैलेंज की तरह लिया है. वे पंजाब से जल्द मुंबई लौटेंगीं. अफसाना को क्वारनटीन पीरियड में होटल में पैनिक अटैक आया था.जिसके बाद वे पंजाब लौट गई थीं
बीबी ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल ने वेब सीरीज कार्टल में अहम रोल प्ले किया था. दिव्या शो में एक बूढ़े शख्स के रोल में दिखी थीं. अपने इस लुक की फोटो एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की है. साथ ही एकता कपूर को उनपर भरोसा करने के लिए धन्यवाद दिया है. कार्टल में दिव्या ने 6 लुक्स अपनाए थे. ये सीरीज काफी पसंद की जा रही है.
सोहा अली खान की बेटी इनाया का 29 सितंबर को जन्मदिन है. सोहा ने इंस्टा स्टोरी पर बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों के साथ खूबसूरत डेकोरेशन की फोटोज को भी शेयर किया है. इनाया को करीना कपूर खान और सबा खान ने भी बर्थडे विश किया है.
प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे प्राइवेट प्लेन के अंदर आलती पालती मारकर बैठी हुई हैं. हाथ में मोबाइल पकड़े कंफर्टेबल पोजिशन में बैठीं प्रियंका चोपड़ा की ये तस्वीर फैंस के बीच छाई हुई है. फोटो में प्रियंका ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड टॉप, बेज पैंट और ब्राउन ब्लेजर में नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी शॉकिंग बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जाने जाते हैं. अब एक बार फिर अर्जुन कपूर शेप में लौटे हैं. एक्टर के एब्स वापस आ गए हैं, जिसकी तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेय करते हुए एक्टर ने लिखा- बिस्कुट वापस आए गए, चाय लाना जरा.

बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक इन दिनों मालदीव में अभिनव शुक्ला संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. रुबीना ने मालदीव से बिकिनी में अपनी सुपर सिजलिंग फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में रुबीना बीच पर एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं.
डांस रियिलिटी शो डांस प्लस 6 से नीरज चोपड़ा का नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में नीरज अपना मोबाइल नंबर के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. नीरज चोपड़ा बताते हैं कि कई सालों से वो सिर्फ एक ही नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं.
बिग बॉस की जान कहलाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन के सदमे से फैंस अभी तक ठीक तरह से बाहर नहीं आ पाए हैं. अब बिग बॉस 15 शुरू होने से पहले ही सिद्धार्थ के फैंस बिग बॉस 13 में उनकी एंट्री और जर्नी को याद कर रहे हैं और ट्विटर पर एक्टर को ट्रेंड करा रहे हैं.
Two years of BB13
— 𝚂𝚊𝚖𝚎𝚎𝚛𝚊 ♡︎☽︎ (@sarcaseerr) September 29, 2021
Two years of knowing the legend #SidharthShukla. Got to learn a lot directly or indirectly in each possible way. Will cherish these moments throughout!
Miss you @sidharth_shukla ♥️ pic.twitter.com/lD6s3tjycb
कौन बनेगा करोड़पति 13 में इस हफ्ते के शानदार शुक्रवार एपिसोड में फेमस एक्टर पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी शिरकत करेंगे. पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी शो में अमिताभ बच्चन संग कई दिलचस्प किस्से शेयर करते हुए दिखाई देंगे.
द कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह के नवजोत सिंह सिद्धू को रिप्लेस करने की बात पर हमेशा ही जोक्स क्रैक किए जाते हैं. हाल ही में रविवार के एपिसोड में अर्चना ने कहा कि सिद्धू जब पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बने थे तो उन्हें फूलों के कई गुलदस्ते और बधाई के मैसेज मिले थे. अर्चना की इस बात पर सब लोग जोर-जोर से हंसते हुए नजर आए थे.
राकेश बापट ने अपने नए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बीबी ओटीटी से बाहर आकर अपनी एक्स वाइफ रिद्धि डोगरा से बात की थी. राकेश ने कहा कि रिद्धि को उनका गेम बेहद पसंद आया. राकेश ने बताया कि जोरू का गुलाम वाली बात पर रिद्धि ने उनसे कहा-आप कभी भी जोरू के गुलाम नहीं हो सकते हैं, आप सिर्फ उन लोगों की बहुत ज्यादा केयर करते हो जिन्हें आप पसंद करते हैं.
गौरी खान ने हाल ही में अपने दोनों बेटों आर्यन खान और अबराम का एक खास फोटो शेयर किया है, जिसमें शाहरुख के दोनों बच्चे एक दूसरे के साथ वीडियो गेम खेलने में बिजी लग रहे हैं. बेटों की बॉन्डिंग पर शाहरुख खान का भी रिएक्शन सामने आया है. शाहरुख ने लिखा- "गेम्स नई बॉन्डिंग की ताकत है. भाई जो एक साथ खेलते हैं, मुझे लगता है कि वो साथ ही रहेंगे..."
सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया आज 4 साल की हो गई हैं. सोहा ने बर्थडे से एक दिन पहले घर में किए डेकोरेशन की झलक दिखाई थी. वहीं सबा अली खान ने भी भतीजी इनाया की कुछ प्यारी फोटोज शेयर की हैं.
शाहरुख खान जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाले हैं. स्टैंड अप कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने शाहरुख खान के साथ प्रोमो शूट से कुछ तस्वीरें साझा की है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तन्मय ने लिखा- 'लीजेंड के साथ FIFA का प्लान बनाते हुए'. इससे पहले शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया था.
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं. दोनों इस वक्त लंदन में अक्षय की फिल्म के सिलसिले में हैं. लंदन से ट्विंकल ने एक्टर के साथ कुछ कैंडिड तस्वीरें शेयर की हैं. इसी के साथ उन्होंने अक्षय के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में नोट शेयर किया है.
राखी सावंत एक बार फिर बिग बॉस 15 को लेकर एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि वे बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट के तौर पर जाना चाहती हैं ना कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की तरह. उन्होंने ये भी कहा कि वे अपने पति रितेश के साथ शो का हिस्सा बनने की ख्वाहिश रखती हैं.
मुनमुन दत्ता ने 28 सितंबर को दो खास शख्स के साथ अपना जन्मदिन मनाया. ये दो खास शख्स और नहीं बल्कि उनकी मां और उनका पालतू बिल्ली थी. मुनमुन ने हाथ में गुलाब और क्राउन शेप केक के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है.
सुनील ग्रोवर ने एक अवॉर्ड शो में कपिल शर्मा के साथ काम करने को लेकर बात की. उन्होंने कपिल की तारीफ में कहा कि कपिल को मिनिस्ट्री ऑफ लाफ्टर का जिम्मा देना चाहिए. आगे उन्होंने ये भी कहा कि अगर उन्हें अच्छा ऑफर मिलता है तो वे कपिल के साथ जरूर काम करेंगे.
मौनी रॉय ने 28 सितंबर को दोस्तों के साथ गोवा में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने गोवा से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए डेकोरेट किए गए खूबसूरत जगह को देख नजरें नहीं हटेंगी. स्विमिंग पूल किनारे मौनी के नाम के लाइट स्टैंड बनाए गए हैं जो कि देखने में काफी शानदार है.
परिणीति चोपड़ा ने मालदीव से अपना एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस समंदर के अंदर स्कूबा डाइविंग करते हुए अंडरवाटर मेडिटेशन करती नजर आ रही हैं. मछलियों से घिरी परिणीति का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने अंडरवाटर मेडिटेशन करते कुछ पोज भी दिए हैं.
साल 2021-22 के फिल्म कैलेंडर में कई बड़ी फिल्में शामिल हैं. सभी की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है. 5 नवंबर को सूर्यवंशी और नो मीन्स नो फिल्म से बड़े पर्दे पर फिल्मों का दोबारा आगाज होने वाला है. मालूम हो महाराष्ट्र सरकार ने 22 अक्टूबर से सिनेमाघर और ऑडिटोरियम खोलने का फैसला लिया है.
RANBIR KAPOOR: 'SHAMSHERA' FIRST GLIMPSE... On #RanbirKapoor’s birthday today, #YRF unveils the first glimpse of the actor: ‘Mark of Shamshera’... Costars #VaaniKapoor and #SanjayDutt... Directed by #KaranMalhotra... Produced by #AdityaChopra... 18 March 2022 release. #YRF50 pic.twitter.com/GiPNtHKHuc
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 28, 2021