रितेश देशमुश और जेनेलिया डिसूजा बी टाउन के मोस्ट पॉपुलर और फेवरेट कपल हैं. दोनों के मजेदार रील्स वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. रियल लाइफ कपल रितेश और जेनेलिया अब 10 साल बाद एक बार फिर से स्क्रीन पर साथ दिखने वाले हैं. कपल के फैंस दोनों को स्क्रीन पर साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
स्क्रीन पर छाएगी जेनेलिया-रितेश की जोड़ी?
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख पिछले काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं. लेकिन अब ये रियल लाइफ कपल एक साथ एक ही फिल्म में साथ नजर आने वाला है. जी हां, रितेश और जेनेलिया मराठी फिल्म वेड में 10 साल बाद पर्दे पर साथ दिखेंगे. इस फिल्म के साथ जेनेलिया मराठी सिनेमा में अपना डेब्यू कर रही हैं.
फिल्म से रितेश और जेनेलिया का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, जो फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है. जेनेलिया ने अपनी मराठी डेब्यू फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- मेरा जन्म महाराष्ट्र में हुआ था. मैंने जब एक्टिंग शुरू की तो मैंने कई अलग भाषाओं जैसे हिंदी, तमिल, तेलुगू में फिल्में कीं. मुझे वहां दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला. मैं रितेश के फर्स्ट डायेक्टोरियल वेंचर के साथ मराठी फिल्मों में डेब्यू कर रही हूं.
माझा जन्म महाराष्ट्रातलाच.मी अभिनयाला सुरवात केल्यानंतर हिंदी-तमिळ-तेलगू अशा विविध भाषांमधून चित्रपट केले.तिथे रसिक प्रेक्षकांचं उदंड प्रेम मला मिळालं. रितेशच्या पहिल्या दिग्दर्शनाद्वारे मी मराठीत चित्रपटात पदार्पण करतेय. मराठीत काम करतांना मला एक वर्तूळ पूर्ण झाल्यासारखं वाटतंय. pic.twitter.com/bT4bGA4VuE
— Genelia Deshmukh (@geneliad) October 26, 2022
रफ एंड टफ लुक में दिखे रितेश
जेनेलिया और रितेश ने जब से अपनी मराठी फिल्म का लुक शेयर किया है, तब से कपल के फैंस उन्हें स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. पोस्टर में जेनेलिया सिंपल इंडियन गर्ल के लुक में नजर आ रही हैं, जबकि रितेश सिगरेट का धुआं निकालते हुए रफ एंड टफ लुक दिखाई दे रहे हैं. फैंस जेनेलिया और रितेश को गुड विशेज दे रहे हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रितेश और जेनेलिया फिल्मी पर्दे पर 10 साल के लंबे समय बाद एक साथ दिखेंगे. इससे पहले दोनों साल 2012 में आई फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' में साथ दिखे थे. अब दोनों फिर से वेड में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.
जेनेलिया और रितेश ने अपने फिल्मी करियर की एक साथ शुरुआत की थी. दोनों ने साल 2003 में 'तुझे मेरी कसम' फिल्म से डेब्यू किया था. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ था.
रितेश और जेनेलिया की केमिस्ट्री को हमेशा फैंस ने पसंद किया है. रियल लाइफ कपल के सोशल मीडिया पर रील वीडियोज को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है. अब दोनों मराठी फिल्म में एक साथ दिखेंगे. फिल्म 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि रितेश और जेनेलिया की वेड में ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को कितना पसंद किया जाता है.