गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने वेब शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' से एक्टिंग डेब्यू किया है. पाकिस्तानी मॉडल रोमा माइकल चर्चा में बनी हुई हैं. यूट्यूबर अरमान मलिक पहले से ही अपनी तीन शादियों के लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन अब लगता है उनकी जिदंगी में चौथी बीवी की एंट्री हो गई है.
'बाल-बॉडी बदलो', इंडस्ट्री में एक्ट्रेस की हुई आलोचना, लुक्स पर उठे सवाल, बोलीं- नीच...
साउथ एक्ट्रेस नित्या मेनन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. इसके बाद फिल्म Ala Modalaindi से उन्हें बतौर हीरोइन फेम मिला.
उम्र में बड़े हीरो पर रिद्धिमा को क्रश, सुनकर पत्नी बोली- 'हिम्मत मत करना...पीट दूंगी'
रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने वेब शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' से एक्टिंग डेब्यू किया है.
बिन शादी की बच्चों की प्लानिंग, प्यार पाने को बेकरार हीरोइन, बोली- उनमें से नहीं जो...
टीवी एक्ट्रेस रीम शेख अपनी फैमिली बनाने के लिए बेकरार हैं. उन्होंने अभी से बच्चों की प्लानिंग भी कर डाली है.
रैंप पर बिकिनी पहने उतरी पाकिस्तानी मॉडल, इंटरनेट पर मची हलचल, कौन है रोमा?
पाकिस्तानी मॉडल रोमा माइकल चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में ब्यूटी पेजेंट मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 से उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें बिकिनी पहने देखा गया.
यूट्यूबर ने की चौथी शादी-बच्चों की नैनी पर आया दिल? करवा चौथ की मेहंदी से खुला राज
यूट्यूबर अरमान मलिक पहले से ही अपनी तीन शादियों के लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन अब लगता है उनकी जिदंगी में चौथी बीवी की एंट्री हो गई है.