
'बाहुबली' में भल्लाल देव का रोल निभाकर जनता के दिल में हमेशा के लिए जगह बना चुके राणा दग्गुबाती को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. अब वो स्क्रीन पर जोरदार एक्शन अवतार में आने वाले हैं. उनकी वेब सीरीज 'राणा नायडू' का टीजर आ गया है, जो बहुत जोरदार लग रहा है. नेटफ्लिक्स ने अपने ग्लोबल इवेंट 'टुडुम' के इंडिया एडिशन में, कई आने वाले प्रोजेक्ट्स अनाउंस किए हैं जिनमें से 'राणा नायडू' भी एक है.
'फिक्सर' बने हैं राणा
शो में एक फिक्सर का किरदार निभा रहे हैं. मतलब सेलेब्रिटीज की लाइफ में अगर कुछ कांड हो जाता है, तो उससे निपटना इस किरदार का काम है. 'राणा नायडू' का टीजर बता रहा है कि ये किरदार अपने काम में बेहद प्रोफेशनल है और इसने जो काम उठा लिया है, उसे पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. टीजर में राणा के किरदार के लिए डायलॉग है- 'राणा जुड़ा है, मतलब कांड बड़ा है'.

वेंकटेश भी हैं जोरदार
टीजर में राणा का किरदार इतना खूंखार है जिसे रोकना किसी के बस की बात नहीं है, सिवाय एक इंसान के. यहां कहानी में एंट्री होती है वेंकटेश दग्गुबाती की, जो रियल लाइफ में राणा दग्गुबाती के मामा हैं और बड़े तेलुगू स्टार हैं. हिंदी ऑडियंस को वेंकटेश 'अनाड़ी' (1993) और 'तकदीरवाला' (1995) जैसी फिल्मों से याद होंगे.

'राणा नायडू' में वेंकटेश का किरदार भी बहुत वायलेंट है और राणा को रोकने का पूरा दम रखता है. टीजर में वो एक जगह राणा को कह रहे हैं 'बाप हूं तेरा'. ये देखना दिलचस्प होगा कि ऐसा क्या है जो दोनों बाप बेटे बेहद हिंसक तो हैं हीं, लेकिन एक दूसरे पर बंदूक तानने में भी संकोच नहीं करते.
यहां देखिए 'राणा नायडू' का टीजर:
वेंकटेश और राणा का फेस-ऑफ बहुत दिलचस्प है और टीजर में ही दोनों का आमने सामने आना ऐसा लगता है जैसे अब कोई बम फटने वाला है. शो के क्रिएटर करण अंशुमन हैं और टीजर तो जोरदार लग रहा है. नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज में सुरवीन चावला, सुशांत सिंह और आशीष विद्यार्थी भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आ रहे हैं.
शो की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि 'राणा नायडू' आने वाले कुछ महीनों के अंदर भी रिलीज हो सकती है.