प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के विस्थापन का दर्द दर्शाती फिल्म द कश्मीर फाइल्स की फिर से तारीफ की है. पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय दल की बैठक में द कश्मीर फाइल्स की तारीफ करते हुए कहा कि ये बहुत अच्छी फिल्म है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आप सभी को ये फिल्म देखनी चाहिए.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने ये भी कहा कि इस तरह की और भी फिल्में बननी चाहिए. बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि पीएम ने कहा कि एक समूह अभी भी सच्चाई को दफनाने की कोशिश कर रहा है. पीएम ने ये भी कहा कि इन लोगों ने पहले भी ऐसा ही किया.
ये भी पढ़ें- Kapil Sharma के सपोर्ट में अर्चना पूरन सिंह, शेयर किया The Kashmir Files पर अनुपम खेर का बयान
मनोज तिवारी के मुताबिक पीएम मोदी ने ये भी कहा कि हमें देश के सामने सही तथ्य लाने की जरूरत है. गौरतलब है कि पीएम मोदी इससे पहले भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. पीएम मोदी से द कश्मीर फाइल्स की टीम ने मुलाकात की थी और तब फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने तस्वीरें साझा करते हुए जानकारी दी थी कि पीएम ने फिल्म की तारीफ की.
#WATCH | At BJP Parliamentary Party meet, PM speaks on role of film industry in presenting history. He also mentions 'The Kashmir Files'; says "People who always raise flag of freedom of expression are restless. Instead of reviewing on facts, campaign being run to discredit it.." pic.twitter.com/mq8iqA6Ajk
— ANI (@ANI) March 15, 2022
ये भी पढ़ें- ब्लॉकबस्टर बनने की ओर 'द कश्मीर फाइल्स', चौथे दिन भी कमाई में गिरावट नहीं, तोड़े रिकॉर्ड
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है. कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के विस्थापन की पृष्ठभूमि पर बनी ये फिल्म अपनी रिलीज के बाद चार दिन में 42.20 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. पीएम मोदी ने जहां सांसदों को ये संदेश दिया कि आप सभी को ये फिल्म देखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- द कश्मीर फाइल्स शूट करते हुए खूब रोए अनुपम, पुष्कर नाथ के रोल से पिता का गहरा कनेक्शन
इससे पहले फिल्म को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने भी बड़ा ऐलान किया था. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए पुलिसकर्मियों को उनकी इच्छा के मुताबिक एक दिन का अवकाश दिए जाने के आदेश दिए थे. द कश्मीर फाइल्स फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारों ने अहम किरदार निभाए हैं.