scorecardresearch
 

भोजपुरी इंडस्ट्री की Kareena Kapoor कही जाने वाली ये एक्ट्रेस कौन है?

एक्ट्रेस जितना ध्यान अपनी ब्यूटी का रखती हैं. उतना ही ख्याल अपनी फिटनेस का भी रखती हैं. अकसर उन्हें जिम में पसीना बहाते देखा जाता है. फिटनेस के प्रति भोजपुरी एक्ट्रेस की इसी शिद्दत को देखते हुए उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेसेस करीना कपूर और कटरीना कैफ से की जाती है.

Advertisement
X
करीना कपूर, पूनम दुबे
करीना कपूर, पूनम दुबे

Bhojpuri Actress Poonam Dubey: भोजपुरी इंडस्ट्री में तमाम एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिये भी जानी जाती हैं. इन्हीं चंद एक्ट्रेसेस में से एक पूनम दुबे (Poonam Dubey) भी हैं. पूनम दुबे को भोजपुरी सिनेमा की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है. बदलते समय के साथ पूनम दुबे की लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी है कि अब उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है. यही नहीं, पूनम दुबे को इंडस्ट्री की बेबो भी कहा जाता है. 
 
भोजपुरी की बेबो हैं पूनम 
पूनम दुबे जितना ध्यान अपनी ब्यूटी का रखती हैं. उतना ही ख्याल अपनी फिटनेस का भी रखती हैं. अकसर उन्हें जिम में पसीना बहाते देखा जाता है. फिटनेस के प्रति पूनम दुबे की इसी शिद्दत को देखते हुए उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) से की जाती है. हालांकि, पूनम दुबे को इस तरह के कॉम्प्लीमेंट्स लेना बिल्कुल पसंद नहीं है.  

पूनम दुबे

किसने दिया कटरीना-करीना का टैग?
सवाल ये है कि आखिर लोगों ने पूनम दुबे को कटरीना और करीना कहकर कब बुलाना शुरू किया. एक इंटरव्यू के दौरान पूनम ने इस पर बात करते हुए कहा था कि 2013 में एक शो के दौरान मनोज तिवारी ने उन्हें कॉम्प्लीमेंट देते हुए कहा था कि उनका फिगर एकदम कटरीना और करीना जैसा है. इतना ही नहीं, मनोज तिवारी ने तो एक्ट्रेस को उनके नाम के बजाये करीना और कटरीना कहकर ही बुलाया था. इसके बाद से ही वो भोजपुरी इंडस्ट्री बेबो और कटरीना के नाम से फेमस हो गईं. 

पूनम दुबे

अमूनन जब किसी एक्टर की तुलना दूसरे बड़े स्टार से किसी जाती है, तो वो इससे बहुत खुश होता है. पर पूनम कहती हैं कि उन्हें ज्यादा खुशी तब होगी जब उन्हें पूनम दुबे फिटनेस क्वीन (Poonam Dubey Fitness Queen) से जाना जाये ना कि कटरीना और करीना के तौर पर. पूनम दुबे ने अपनी फिटनेस पर बात करते हुए कहा था कि वो अपने खाने-पीने पर काफी ध्यान देती हैं. इसके अलावा वो कभी भी वर्कआउट करना मिस नहीं करती हैं. उम्मीद है कटरीना और करीना के फैंस को पूनम दुबे के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement