scorecardresearch
 

Bhojpuri Song: पवन सिंह और हनी बी की जोड़ी ने मचाया धमाल, वायरल हुआ गाने का वीडियो

इस भोजपुरी रोमांटिक गाने (Bhojpuri gana) को पवन सिंह और हनी बी ने मिलकर गाया है. गाने को यादव राज ने लिखा है और इसका संगीत ओम झा ने दिया है. पवन सिंह और हनी बी ने इस गाने में रैप भी गाया है.

Advertisement
X
Pawan Singh song Kajra Katal Karwa Di: पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना वायरल
Pawan Singh song Kajra Katal Karwa Di: पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना वायरल

पवन सिंह और हनी बी की जोड़ी नए भोजपुरी गाने में धमाल मचा रही है. यही कारण है कि यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. यह गाना पवन सिंह की नई भोजपुरी फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' (Hum Hain Rahi Pyar Ke) से है. पवन सिंह की यह फिल्म भी चर्चा में है. भोजपुरी दर्शक इसे खूब प्यार दे रहे हैं. अब इस फिल्म का गाना 'कजरा कत्ल करवा दी' (Kajra Katal Karwa Di) यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.

एंटर 10 रंगीला के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने को एक दिन के अंदर ही करीब 9 लाख व्यूज मिल गए हैं. वहीं, व्यूज के बढ़ने का ये सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है. ये एक मोशन वीडियो है जिसमें विजुअल्स नहीं हैं. इसमें गाने के वीडियो के कटआउट लगाए गए हैं. 

वीडियो में पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ एक्ट्रेस शहर अफसा नजर आ रही हैं. गाने में शहर अफसा (Sahar Afsha) हमेशा की तरह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके डांस मूव्स के फोटोज देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस गाने का वीडियो भी धमाल मचाएगा. फिलहाल इसका मोशन वीडियो वायरल हो गया है.

इस भोजपुरी रोमांटिक गाने (Bhojpuri gana) को पवन सिंह और हनी बी ने मिलकर गाया है. गाने को यादव राज ने लिखा है और इसका संगीत ओम झा ने दिया है. पवन सिंह और हनी बी ने इस गाने में रैप भी गाया है. बता दें कि इस भोजपुरी फिल्म में पवन सिंह और शहर अफसा के अलावा काजल राघवानी, हर्षिका पुनाचा, माया यादव और संजय महानंद भी हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement