scorecardresearch
 

Film Wrap: पंकज त्रिपाठी लेंगे 'आजमगढ़' मेकर्स के खिलाफ एक्शन, खेतों में काम करती हैं कंगना रनौत की मां

फिल्म रैप में देखें, पंकज त्रिपाठी आजमगढ़ फिल्म मेकर्स के खिलाफ कम्प्लेंट करने के मूड में आ गए हैं. पंकज त्रिपाठी को बताया गया था कि आजमगढ़ एक शॉर्ट फिल्म है और उन्होंने इसके लिए सिर्फ तीन दिन ही शूटिंग भी की. निर्माता उनके नाम का इस्तेमाल करके फिल्म को ऐसे प्रचारित कर रहे हैं, जैसे फिल्म में उनकी लीड भूमिका हो.

Advertisement
X
पंकज त्रिपाठी, कंगना रनौत
पंकज त्रिपाठी, कंगना रनौत

फिल्म रैप में देखें, पंकज त्रिपाठी आजमगढ़ फिल्म मेकर्स के खिलाफ कम्प्लेंट करने के मूड में आ गए हैं. पंकज त्रिपाठी को बताया गया था कि आजमगढ़ एक शॉर्ट फिल्म है और उन्होंने इसके लिए सिर्फ तीन दिन ही शूटिंग भी की. निर्माता उनके नाम का इस्तेमाल करके फिल्म को ऐसे प्रचारित कर रहे हैं, जैसे फिल्म में उनकी लीड भूमिका हो. वहीं कंगना ने बताया कि उनकी मां आज भी खेतों में काम करती हैं. 

Salman Khan ने शेयर किया बिल्ली का वीडियो, चौंके फैंस कहा- ये कैसा प्रमोशन?
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान ने एक ऐसा पोस्ट किया जिसे देख हर कोई सोच में पड़ गया कि आखिर ये क्या बला है! सलमान ने एक बिल्ली की फोटो पोस्ट की, जिसके जरिए एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के नए गाने का ऐलान किया. सलमान अक्सर ही खास अंदाज या यूं कहें आउट-ऑफ-द-बॉक्स स्टाइल में कुछ ना कुछ कर जाते हैं, जिससे फैंस अमेज हो जाते हैं. 

खेतों में 8 घंटे काम करती हैं कंगना रनौत की मां, एक्ट्रेस बोलीं- धन्य हैं वो
कगंना रनौत के फायर बोल अक्सर ही बॉलीवुड के गलियारों में गूंजते रहते हैं. कंगना अपने ओपिनियन को लेकर हमेशा बेबाक रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा नोट लिखा और बताया कि इसके पीछे की उनकी इंस्पिरेशन कौन हैं. कंगना ने अपनी मां की फोटो शेयर की और बताया कि कैसे वो आज भी लाइमलाइट से दूर हैं. खेतों में काम करती हैं. हर किसी से प्यार से मिलती हैं. लोग कई बार उन्हें गलत समझ लेते हैं, लेकिन वो तब भी विनम्रता से पेश आती हैं.  

Advertisement

सड़कों पर फिल्म 'आजमगढ़' के पोस्टर देख नाराज हुए पंकज त्रिपाठी, मेकर्स के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई?
मुंबई में इन दिनों गली चौराहों पर फिल्म 'आजमगढ़' के बड़े होर्डिंग लगे देखे जा सकते हैं. होर्डिंग में पंकज त्रिपाठी मौलवी के गेटअप में नजर आते हैं. वे ऐसे मौलवी के किरदार में हैं, जो युवाओं को आतंकवाद की राह दिखाता है. खबर है पंकज त्रिपाठी को जब इस बारे में पता चला तो वे नाराज हो गए और अब कानूनी कार्रवाई करने के मूड में हैं.

फ्लॉप हुए अक्षय-कार्तिक, मार्च में रिलीज हो रहीं 4 बड़ी फिल्में, रणबीर कपूर-अजय देवगन में कौन बनेगा बॉक्स ऑफिस किंग?
2023 की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर पठान ने ऐसी सुनामी मचाई कि, लंबे समय से सूने पड़े बॉक्स ऑफिस में जान आई. पर इसके बाद क्या? पठान के बाद आई सभी हिंदी फिल्में पिटी हैं. कार्तिक आर्यन की शहजादा भी पिटी और अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की सेल्फी भी.

Lock Upp 2: कंगना रनौत की जेल में कैद होगा ये हैंडसम हंक डॉक्टर? बिग बॉस में रहा फ्लॉप, लॉक अप में मचाएगा धमाल?
Lock Upp 2: जेल के दरवाजे खुलने वाले हैं और एक बार फिर कई सितारे सलाखों के पीछे दिखेंगे. जी हां, आपने सही सुना. लेकिन ये कोई आम जेल नहीं है, बल्कि बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत की जेल है. कंगना अपना शो लॉक-अप एक बार फिर से लेकर आ रही हैं. शो में शामिल होने वालों की लिस्ट में बिग बॉस 15 के हैंडसम हंक कंटेस्टेंट्स उमर रियाज का नाम चर्चा में बना हुआ है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement