scorecardresearch
 

बाथटब में 'पंचायत के विकास भइया', यूजर्स बोले- प्रधान जी बुला रहे हैं खेत में

वेब सीरीज पंचायत में चंदन रॉय ने अपने शानदार काम से लोगों का दिल जीता है. विकास शुक्ला के रोल में चंदन रॉय पूरी तरह जमे हैं. उनकी पुरानी फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें वे बाथटब में एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. बाथटब में रिलैक्स कर रहे चंदन की इन तस्वीरों के लोग खूब मजे ले रहे हैं.

Advertisement
X
चंदन रॉय
चंदन रॉय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंचायत से चंदन रॉय को मिली पहचान
  • विकास शुक्ला के रोल में दिखे चंदन

वेब सीरीज पंचायत से लाइमलाइट में आए एक्टर चंदन रॉय यानी विकास भइया की दमदार अदाकारी ने फैंस को बेहद इंप्रेस किया. सीरीज के हिट होने के बाद शो के हर किरदार के सोशल मीडिया अकाउंटस पर फैंस की नजरें बनी हुई हैं. इस बीच हमें आपके चहेते विकास भइया की मजेदार फोटो मिली. इस फोटो को और भी मजेदार बनाते हैं इसके फनी कमेंट्स.

चंदन रॉय की फोटो वायरल

चंदन रॉय की ये फोटो 22 मार्च की है. तस्वीर में एक्टर बाथटब में एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. बाथटब में रिलैक्स कर रहे चंदन कितने सुकून में हैं, ये बात उनके चेहरे से साफ झलकती है. चंदन ने इन शानदार तस्वीरों के साथ मस्त कैप्शन भी लिखा- बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो.ऐसा कुछ कर के चलो यां कि बहुत याद रहो...मीर तक़ी मीर.

Sidhu Moose Wala को लेकर उड़ रही झूठी खबरों पर परिवार की चेतावनी, पोस्ट में की खास अपील
 

चंदन रॉय की फोटो

चंदन रॉय की फोटो पर कमेंट करते हुए लोग खूब मजे ले रहे हैं. इन कमेंट्स को पढ़ते हुए आप भी लोटपोट हो जाएंगे. यूजर ने लिखा- विकास भैय्या प्रधान जी बुला रहे हैं खेत में. दूसरे ने लिखा- अमीर लोग. एक यूजर का कमेंट काफी फनी है, उसने लिखा- का बिकास चा! भोरे भोरे कुंवा में काहे चल गए जी ? झागो निकल रहा है. लोगों का कहना है कि एक्टर को ये क्या नया शौक चढ़ा है.

Advertisement
चंदन रॉय की फोटो

जब चंदन रॉय ने ये फोटो पोस्ट की थी, तब पंचायत सीजन 2 रिलीज नहीं हुई  थी. इसलिए कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोगों ने पंचायत 2 के स्ट्रीम होने को लेकर सवाल किया है. पंचायत 2 अब तो रिलीज हो चुकी है. पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन को भी लोगों का भरपूर प्यार मिला है. TVF की सीरीज में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, जितेंद्र कुमार अहम रोल में नजर आते हैं. 

KRK ने Samrat Prithviraj के फ्लॉप शो का उड़ाया मजाक, गिरती कमाई पर कसा तंज, बोले- बिजली का बिल भरने के लिए काफी

चंदन रॉय की बात करें तो वे कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. लेकिन उन्हें फेम वेब सीरीज पंचायत से ही मिली. शो में चंदन ने अपने शानदार काम से लोगों का दिल जीता है. विकास शुक्ला के रोल में चंदन रॉय पूरी तरह जमे हैं. फैंस को चंदन के अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है. 


 

Advertisement
Advertisement