फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' की कमाई धीमी पड़ने का नाम ही नहीं ले रही है. फिल्म को रिलीज हुए 17 दिनों से ज्यादा का समय हो गया है और अभी भी ये नए रिकॉर्ड्स बनाने में लगी हुई है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने यूके के बॉक्स ऑफिस एसएस राजमौली की RRR को पीछे छोड़ दिया है.
RRR को छोड़ा पीछे
फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए पोस्ट में ये दावा किया गया है. इस पोस्ट में लिखा है कि 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म RRR की यूके में हुए लाइफटाइम कलेक्शन को फवाद की फिल्म ने महज 17 दिनों में क्रॉस कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, RRR ने यूके में लगभग 9 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं मौला जट्ट ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. ये पाकिस्तानी सिनेमा के लिए बहुत बड़ी बात है.
कई यूजर्स ने इस पोस्ट को देखने के बाद फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' के डायरेक्टर बिलाल लशारी की तारीफ की है. फैंस का कहना है कि एक लशारी सब पर भारी पड़ रहा है. कई बिलाल लशारी को किंग भी बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स इस दावे का मजाक भी उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'RRR का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1144 करोड़ रुपये है और मौला जट्ट का 127 करोड़, अगर तुलना करनी ही थी तो पूरी करनी चाहिए थी सिर्फ यूके की क्यों की?'
अजय-अक्षय की फिल्म से की ज्यादा कमाई
वैसे राजमौली की RRR के अलावा अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड को भी 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' ने कमाई के मामले में धूल चटा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूके और नॉर्थ अमेरिका में कम स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बावजूद इस फिल्म की कमाई अक्षय और अजय की फिल्मों से ज्यादा है.
डायरेक्टर बिलाल लशारी की 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट', पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 10 दिनों में ही दुनियाभर में 100 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (लगभग 37 करोड़ भारतीय रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया था. इसी के साथ इसने कई रिकॉर्ड्स बना दिए हैं.
करण ने देखी मौला जट्ट?
साल 1979 में आई फिल्म 'मौला जट्ट' का रीमेक 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' में फवाद खान ने लीड रोल निभाया है. फवाद के साथ इसमें माहिरा खान, हमजा अली अब्बासी और हुमैमा मलिक संग अन्य पाकिस्तानी सेलेब्स ने काम किया है. फिल्म को बढ़िया रिव्यू मिले हैं. कुछ दिन पहले कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिनमें सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया था कि करण जौहर इस फिल्म को देखने थिएटर पहुंचे थे. हालांकि इस बात पर बहुत से फैंस को विश्वास नहीं हुआ था.