scorecardresearch
 

महेश बाबू ने खोला हमेशा यंग दिखने का राज, बोले- मेरी बीवी मेरा अच्छे से ख्याल रखती है

महेश बाबू उन कुछ लोगों में से हैं, जिनके लिए साल 2020 अच्छा रहा है. महेश ने पिछले साल को याद करते हुए कहा, ''पिछले साल जबरदस्त था. मेरी फिल्म महर्षि बड़ी हिट बनी थी और मैंने अपनी दूसरी फिल्म Sarileru Neelkevaru पर काम करना शुरू किया, जो मैं अभी एन्जॉय कर रहा हूं.''

Advertisement
X
महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर
महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू के दुनियाभर में बेहिसाब फैंस हैं. महेश बाबू अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स के लिए भी जाने जाते हैं. वह इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से हैं जिन्हें फॉरएवर यूथफुल कहा जाता है. 44 साल के महेश बाबू किसी 23 साल के लड़के जैसे लगता है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने यंग दिखने के राज से पर्दा उठाया.

क्या है महेश बाबू का सीक्रेट?

इंटरव्यू में जब महेश बाबू की तारीफ कर उनके सीक्रेट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ''शुक्रिया. मैं सच कहूं तो मुझे मेरी उम्र महसूस ही नहीं होती. मैं रोज एक्सरसाइज करता हूं और हेल्दी चीजें खाता हूं. और पॉजिटिव सोचता हूं. बस और कुछ नहीं. मेरे यंग दिखने का कोई सीक्रेट फॉर्मूला नहीं है. मेरी बीवी से पूछो. वो मुझे अच्छे से खिलाती है और मेरा ध्यान रखती है. एक अनुशाषित जीवन, मुझे लगता है यही फॉर्मूला है. इसका मतलब ये नहीं है कि मैं जिंदगी के मजे नहीं लेता. मैं लेता हूं. लेकिन मैं आपको नहीं बताऊंगा कैसे और कब.''

महेश के लिए साल 2020 रहा बढ़िया 

महेश बाबू उन कुछ लोगों में से हैं, जिनके लिए साल 2020 अच्छा रहा है. महेश ने पिछले साल को याद करते हुए कहा, ''पिछला साल जबरदस्त था. मेरी फिल्म महर्षि बड़ी हिट बनी थी और मैंने अपनी दूसरी फिल्म Sarileru Neelkevaru पर काम करना शुरू किया, जो मैं अभी एन्जॉय कर रहा हूं. हमने मेरा क्लोथिंग लेबल The Humble co. भी लॉन्च किया और मैं उसी को जितना हो सके पहनने वाला हूं. मेरी पत्नी नम्रता इसकी क्रिएटिव साइड का ध्यान रख रही है. तो कुल-मिलाकर यह साल मेरे लिए काफी अच्छा रहा. मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं और खुश हूं.''

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि महेश बाबू अपनी फिल्म भारत आने नेनू, महर्षि, आगाड़ू संग अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने साल 2005 में पत्नी नम्रता शिरोडकर से शादी की थी. महेश और नम्रता के दो बच्चे हैं- एक बेटा गौतम और बेटी सितारा. हाल ही में महेश बाबू को एक्टर रणवीर सिंह के साथ एक विज्ञापन में भी देखा गया था. इस विज्ञापन की शूटिंग के बाद रणवीर ने महेश की खूब तारीफ करते हुए उन्हें अपना बड़ा भाई बताया था. 

 

Advertisement
Advertisement