
साउथ के बड़े स्टार्स में से एक किच्चा सुदीप इन दिनों एक गहरे पर्सनल लॉस से गुजर रहे हैं. रविवार को उन्होंने अपनी मां सरोजा संजीव को खो दिया. उनका निधन उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हुआ.
जहां रविवार को सेलेब्रिटीज से लेकर नेताओं तक सुदीप को धीरज बंधाते नजर आए. वहीं अब एक्टर की बेटी, सानवी ने उस भीड़ को लेकर नाराजगी जताई है जो इस घटना के बाद सुदीप के घर के बाहर जुटी थी. सानवी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन 'अमानवीय' लोगों को लेकर शिकायत की, जो इस दुख भरे मौके पर भी सिर्फ अपने कैमरे में उनके फिल्म स्टार पिता को कैद कर लेना चाहते थे.
लोगों के बर्ताव से आहत हुईं सानवी
सानवी ने अपनी दादी के साथ भी अपनी एक फोटो शेयर की और लिखा, 'मैं आपको हमेशा प्यार करती रहूंगी.' इसके बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट में सान्वी ने लिखा कि उनकी दादी के निधन से ज्यादा बुरा उन्हें उन लोगों को देखकर लगा जिन्हने महज एक इंस्टाग्राम रील की चिंता थी. उन्होंने लिखा, 'आज मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल दिन था, लेकिन अपनी दादी को खो देना उसका सबसे बुरा हिस्सा नहीं था. मेरे घर के बाहर जो लोग जुटे थे, चिल्ला-चिल्ला कर चियर कर रहे थे, मैं दुखी हो रही थी तो कैमरा मेरे चेहरे में घुसा दे रहे थे. मुझे नहीं पता कि लोग और कितने अमानवीय हो सकते हैं.'

सानवी ने आगे लिखा कि इस भीड़ और इस तरह के लोगों के बर्ताव की वजह से उनका परिवार दादी को उस तरह विदा नहीं कर पाया जैसा शायद होना चाहिए था. उन्होंने लिखा, 'जब मेरे पिता, अपनी मां के लिए रो रहे थे, लोग धक्का-मुक्की कर रहे थे और हमें उन्हें उस तरह विदाई देने में बहुत परेशानी हुई, जो वो डिजर्व करती थीं. मैं अपने एक चहेते व्यक्ति को खो देने की वजह से रो रही थी और इन लोगों को सिर्फ ये चिंता थी कि वो किस तरह की रील पोस्ट करेंगे.'

नहीं रहीं किच्चा सुदीप की मां
किच्चा सुदीप की मां, सरोजा का निधन रविवार को हुआ. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका निधन जयनगर, बेंगलुरु के अपोलो हॉस्पिटल में हुआ. उम्र बढ़ने से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए उनका ट्रीटमेंट हॉस्पिटल में चल रहा था. निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई देने के लिए सुदीप के घर, जेपी नगर लाया गया.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद बसवराज बोम्मई और सीनियर एक्टर शिवा राजकुमार, श्रद्धांजलि देने के लिए सुदीप के घर पहुंचे थे. बसवराज ने रोते हुए सुदीप को शांत कराने की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी और उन्हें ये दुख सहने की हिम्मत के मिलने की कामना की. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी किच्छ्हा सुदीप को सांत्व्नाएं दीं.