scorecardresearch
 

Film wrap: जिया ने एल्विश को पिलाया साबुन वाला पानी, वापसी कर सकती हैं 'दयाबेन'

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. शो में जिया और एल्विश के बीच पंगा हुआ है. इस पंगे ने जिया को ट्रेंड में ला दिया है. यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. जानते हैं पूरा माजरा.

Advertisement
X
जिया शंकर
जिया शंकर

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. जिया शंकर ने टास्क के दौरान एल्विश को साबुन का पानी पिलाया. गुस्से में एल्विश ने पानी फेंक दिया. इसके अलावा 'तारक मेहता' के मेकर्स शो में दयाबेन को वापस लाने का प्लान कर रहे हैं. दिवाली तक शो में दयाबेन का कमबैक हो सकता है. 

हॉलीवुड फिल्म का इंडिया में जबरदस्त क्रेज, ढाई हजार कीमत वाला टिकट भी 'सोल्ड आउट', सुबह 3 बजे भी शो
लॉकडाउन के बाद फिल्म बिजनेस की गिरती स्पीड पर बहुत सारे लोगों ने कहा था कि महंगे टिकट इसकी वजह हैं. अब एक हॉलीवुड फिल्म आ रही है. इसके टिकट की एडवांस बुकिंग का ये हाल है कि ढाई हजार कीमत वाले टिकट भी वीकेंड के लिए अवेलेबल नहीं हैं. दिल्ली-मुंबई में कई शोज अभी से हाउसफुल हैं. 

'पाकिस्तानी भउजी...' भोजपुरी गानों में छाई सीमा हैदर-सचिन की लव स्टोरी, आपने सुना क्या?
भोजपुरी गानों के जरिए सिंगर्स सीमा और सचिन की अनोखी प्रेम कहानी को जनता के सामने पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. इनमें से कुछ गाने ऐसे भी हैं, जो इनकी मोहब्बत पर सवाल उठा रहे हैं. 

BB OTT: जिया शंकर ने पार की हदें, एल्विश को पिलाया साबुन वाला पानी, भड़के यूजर्स बोले- शर्म करो
जिया शंकर ने टास्क के दौरान एल्विश को साबुन का पानी पिलाया. गुस्से में एल्विश ने पानी फेंक दिया. ट्विटर पर एक्ट्रेस की इस हरकत से लोग भड़क उठे हैं. यूजर्स उनकी हरकत को शर्मनाक बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर #shameonjiya ट्रेंड कर रहा है. देखना होगा वीकेंड का वार में सलमान खान इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं.

Advertisement

ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुईं जीजी हदीद, लगा जुर्माना, पोस्ट शेयर कर बोलीं- अंत भला तो... 
जीजी हदीद को पुलिस ने ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया. एयरपोर्ट पर मॉडल के सामान को स्कैन करते समय पाया गया कि उसमें नशीले पदार्थ रखे हुए है. मामला 10 जुलाई का बताया जा रहा है.  सामान को स्कैन करने के बाद जीजी के सूटकेस की पूरी तलाशी ली गई, जिसमें ड्रग्स और गांजा फूंकने के बर्तन पाए गए.

विवादों में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'दयाबेन' की वापसी से बनेगी बिगड़ी बात?
'तारक मेहता' के मेकर्स शो में दयाबेन को वापस लाने का प्लान कर रहे हैं. दिवाली तक शो में दयाबेन का कमबैक हो सकता है. हालांकि, अब तक इस पर मेकर्स या एक्ट्रेस की तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. 

एकता कपूर से पंगा, खेसारी लाल यादव पर लगाए गंभीर आरोप, कंट्रोवर्सी क्वीन हैं काजल राघवानी
भोजपुरी क्वीन काजल राघवानी 20 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने कम उम्र में अपनी बड़ी पहचान बना ली है. काजल फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पॉपुलर हैं. उन्हें जब भी अपनी बात कहनी होती है, वो सोशल मीडिया पर बयां कर देती हैं.

क्या प्लान्ड है आदित्य-अनन्या की रिलेशनशिप? लीक हुई फोटोज से उठे सवाल
आदित्य के साथ अनन्या की स्पेन से कोजी फोटोज को देख किसी को भी ये मानने में वक्त नहीं लगा कि दोनों डेट कर रहे हैं. कपल को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना, फोटोज पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इन्हें बेहद पसंद कर रहा है, तो कोई कपल को ट्रोल कर रहा है, लेकिन यहां एक ट्विस्ट है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement