scorecardresearch
 

RRR के इंटरनेशनल अवॉर्ड्स जीतने से कैसे बढ़ रहा है ऑस्कर जीतने का चांस?

एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के बाद, अब Critics Choice Awards में भी बड़ी कामयाबी हासिल की है. फिल्म के मेकर्स ने ऑस्कर्स में नॉमिनेशन हासिल करने के लिए मेहनत शुरू कर दी है. इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में RRR को मिल रही हर एक कामयाबी का फायदा अब फिल्म के ऑस्कर कैम्पेन को होगा. कैसे? आइए बताते हैं.

Advertisement
X
RRR में जूनियर एनटीआर और राम चरण
RRR में जूनियर एनटीआर और राम चरण

जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म RRR पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी. इंडिया में 750 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ से ज्यादा बिजनेस से ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म ने जनता को थिएटर्स में धमाकेदार एंटरटेनमेंट दिया. मगर असली धमाका शुरू हुआ फिल्म के ओटीटी पर आने के बाद. 

नेटफ्लिक्स पर RRR रिलीज होने के बाद दुनिया भर में पहुंची. फिल्म देखने के बाद दुनिया के तमाम बड़े फिल्म क्रिटिक्स और फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया पर दिल खोलकर RRR की तारीफ की. राजामौली की फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म कम्युनिटी ने ऐसा डिस्कवर किया कि थिएटर्स में करीब 10 महीने पहले रिलीज हुई RRR आज भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. 

ऑस्कर की रेस में दौड़ में शामिल हो चुकी RRR दुनिया भर के इंटरनेशनल अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन हासिल कर रही है और अधिकतर जगह अवॉर्ड लेकर आ रही है. यहां इंडिया में लोग सुबह सोकर उठते हैं तो टीम RRR कभी गोल्डन ग्लोब तो कभी क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स सेलिब्रेट करते हुए सोशल मीडिया पर छाई होती है. लेकिन ये एक-एक अवॉर्ड और फिल्म के लिए बन रहा माहौल, इसके ऑस्कर कैम्पेन के लिए नया जोश लेकर आ रहा है. आइए बताते हैं कि ऑस्कर की ट्रॉफी तक पहुंचने का मैप क्या है और कैसे RRR की हर इंटरनेशनल कामयाबी इसका रास्ता बेहतर कर रही है: 
  
RRR मेकर्स की अपनी मेहनत 
'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म' कैटेगरी में ऑस्कर उन फिल्मों को मिलता है जो अमेरिका के बाहर, दूसरे देशों में बनी नॉन-इंग्लिश फिल्में हैं. हर देश इस कैटेगरी में अपने यहां से एक फिल्म इस कैटेगरी में भेजता है. दूसरे ऑस्कर अवॉर्ड्स की तरह इस कैटेगरी में अवॉर्ड किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि उस देश का माना जाता है जिसने फिल्म भेजी है. हालांकि, स्टेज पर इसकी ट्रॉफी फिल्म के डायरेक्टर ही लेते हैं. 

Advertisement

आपको याद ही होगा, भारत से ऑस्कर के लिए फिल्म भेजे जाने की बहस में RRR बनाम 'द कश्मीर फाइल्स' खूब चल रहा था. लेकिन फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गुजराती फिल्म 'छेलो शो' (इंग्लिश टाइटल- लास्ट फिल्म शो) को अपनी ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री बनाया. 

RRR के फैन्स को इस फैसले से थोड़ी निराशा हुई. डायरेक्टर अनुराग कश्यप समेत, सिनेमा से जुड़े कई लोगों का मानना था कि अगर RRR को भेजा जाता तो ऑस्कर नॉमिनेशन मिलने का चांस बहुत तगड़ा होता. लेकिन RRR के मेकर्स ने, नेटफ्लिक्स पर फिल्म देखने के बाद तारीफ कर रहे इंटरनेशनल फिल्ममेकर्स की तारीफ़ पर ध्यान दिया और उन्होंने ऑस्कर्स के लिए अपना 'फॉर योर कंसिडरेशन' कैम्पेन खुद शुरू किया. 
  
किन ऑस्कर अवॉर्ड्स पर RRR का टारगेट
RRR का ऑस्कर कैम्पेन 14 कैटेगरी पर टारगेट के साथ शुरू हुआ. इसमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर (राजामौली), बेस्ट एक्टर (राम चरण और जूनियर एनटीआर दोनों), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस (अजय देवगन और आलिया भट्ट), स्क्रीनप्ले, ऑरिजिनल सॉन्ग, स्कोर, एडिटिंग, सिनेमेटोग्राफी, साउंड, प्रोडक्शन डिजाईन, विजुअल इफेक्ट्स (VFX), कॉस्टयूम डिजाईन, मेकअप और हेयरस्टाइल जैसी कैटेगरी शामिल हैं. 

ऑस्कर की दौड़ में शामिल होने का भी एक क्राइटेरिया होता है, जिसे पूरा करने वाली इस साल 301 फिल्में हैं. ऑस्कर अवॉर्ड्स देने वाली 'द एकेडमी' के सदस्य इन फिल्मों पर वोटिंग करते हैं. 10 कैटेगरी में पहले एक शॉर्टलिस्ट बनाई जाती है. कुछ कैटेगरी में टॉप 10, तो कुछ में टॉप 15 फिल्में चुनी जाती हैं.  फिर आगे वोटिंग होती है जिसमें सबसे ज्यादा वोट पाने वाली 5 फिल्मों को नॉमिनेशन मिलता है. जिन कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट का सिस्टम नहीं है, उनमें डायरेक्ट वोटिंग के आधार पर ही 5 फाइनल फिल्मों को नॉमिनेशन मिलता है. और आखिरकार इन 5 नॉमिनेशन में से एक फिल्म को फाइनल वोटिंग के आधार पर ऑस्कर मिलता है. सिर्फ 'बेस्ट पिक्चर' कैटेगरी में 10 फिल्मों को नॉमिनेशन दिया जाता है.  'द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट एंड साइंसेज' 

Advertisement

किन कैटेगरी में हैं चांस
21 दिसंबर 2022 को ऑस्कर की 10 कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट की अनाउंसमेंट हुई. इनमें से 'बेस्ट सॉन्ग' की कैटेगरी में RRR, टॉप 15 में शॉर्टलिस्ट हुई, जबकि 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म' कैटेगरी में भारत की 'छेलो शो' टॉप 15 में पहुंची है. जिन कैटेगरी को RRR टारगेट कर रही थी, उनमें से मेकअप एंड हेयरस्टाइल, स्कोर, साउंड, विजुअल इफेक्ट्स (VFX) में ये शॉर्टलिस्ट नहीं हुई.

यानी अब राजामौली की फिल्म 'बेस्ट सॉन्ग' की शॉर्टलिस्ट के अलावा बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस, स्क्रीनप्ले, ऑरिजिनल सॉन्ग, एडिटिंग, सिनेमेटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाईन, कॉस्टयूम डिजाईन की कैटेगरी में दौड़ रही है. 
 
वोटिंग मेम्बर्स को लुभाना है जरूरी
'द एकेडमी' में दुनिया भर से करीब 10 हजार मेम्बर्स हैं, जिनमें लगभग 40 भारत से हैं. एकेडमी में 16 ब्रांच हैं- 16 क्राफ्ट और 1 नॉन-टेक्निकल. क्राफ्ट मतलब एडिटिंग, म्यूजिक, सिनेमेटोग्राफी, एक्टिंग वगैरह. 

सभी मेम्बर्स को पहले 300 से ज्यादा फिल्मों की रिमाइंडर लिस्ट से अपनी पसंद की टॉप 10 फिल्मों के लिए वोट करेंगे और फिर अपनी-अपनी ब्रांच की बेस्ट फिल्मों को वोट करेंगे. इस तरह 10 'बेस्ट पिक्चर' नॉमिनेशन निकलेंगे और हर ब्रांच के फाइनल 5 नॉमिनेशन. अब यहां सबसे बड़ी चुनौती है वोटिंग मेम्बर्स को अपनी फिल्म दिखाना और ये माहौल बनाना कि 'मेरी फिल्म ऑस्कर के लायक है'. इसके लिए या तो आपकी फिल्म ही इतनी अद्भुत हो कि देखने वाला मंत्रमुग्ध हो जाए. 

Advertisement

या फिर आप का कैम्पेन ये नैरेटिव बनाए कि सिर्फ फिल्म ही नहीं, फिल्म के पीछे का इरादा, मैसेज और बहुत कुछ ऐसा है जो बहुत इम्पोर्टेन्ट है. कैम्पेन के लिए ये माहौल बनना जरूरी है कि हमारी फिल्म जनता को तो खूब पसंद आई ही है, क्रिटिक्स भी इसे लेकर बहुत पॉजिटिव हैं. वोटिंग होने के वक्त तक अगर फिल्म का इम्प्रेशन एकेडमी के मेंबर पर है तो कामयाबी के चांस बहुत ज्यादा हैं. 
   
इंटरनेशनल अवॉर्ड्स की वैल्यू
RRR को मिले इंटरनेशनल अवॉर्ड्स की लिस्ट में Critics Choice Movie Awards लेटेस्ट है. इससे पहले फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को Golden Globe Awards में बेस्ट ऑरिजिनल सॉंग का अवॉर्ड मिला. फिल्म को दुनिया भर के कई क्रिटिक्स एसोसिएशन से और नामी फिल्म अवॉर्ड्स से बड़ी कामयाबी हाथ लग चुकी है. जिसमें Alliance of Women Film Journalists, Atlanta Film Critics Circle, Austin Film Critics Association, Boston Society of Film Critics, Georgia Film Critics Association वगैरह शामिल हैं. 

इसका सीधा फायदा ये है कि बड़े इंटरनेशनल क्रिटिक्स फिल्म की चर्चा कर रहे हैं. अवॉर्ड्स से पहले ज्यूरी और सदस्य फिल्मों को देखते भी हैं और तारीफ भी मिलती है. ऑस्कर में वोट करने वाले मेम्बर इन प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स और क्रिटिक्स पर नजर रखते हैं. हाल ही में राजामौली ने ट्विटर पर शेयर किया कि 'अवतार' फ्रैंचाइजी के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने दो बार RRR देखी और इससे बहुत इम्प्रेस हुए. कैमरून दुनिया के सबसे कामयाब फिल्म डायरेक्टर्स में से एक हैं. उनकी तारीफ मिलना RRR को खूब चर्चा दिलवाएगा. इस तरह फिल्म के लिए वो माहौल बनेगा जिसकी बात हमने ऊपर की. 
  
क्या है आगे का सफर?
प्रेक्टिकल बात करें तो RRR को 'नाटू नाटू' के लिए बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन मिलने का चांस सबसे ज्यादा है. गाना असरदार तो है ही और दिमाग पर छपने वाला भी है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत कहानी के नैरेटिव में बहुत सहजता से फिट होना भी है. ऊपर से एमएम कीरावानी का म्यूजिक वाकई शानदार है. RRR को जितने इंटरनेशनल अवॉर्ड्स मिल रहे हैं, उनमें इस गाने को मिले अवॉर्ड्स ज्यादा हैं बजाय बेस्ट फिल्म कैटेगरी के. 

Advertisement

ऑस्कर में ऐसा भी होता रहा है कि 'बेस्ट पिक्चर' की कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली फिल्मों के डायरेक्टर्स को 'बेस्ट डायरेक्टर' का नॉमिनेशन न मिला हो. और इसका उल्टा भी खूब हुआ है यानी डायरेक्टर को नॉमिनेशन मिला मगर फिल्म को नहीं. राजामौली का काम तो तमाम इंटरनेशनल क्रिटिक्स को पसंद आया ही है, लेकिन लेजेंड माने गए स्टीवन स्पीलबर्ग भी 'द फेबेलमैन्स' के लिए लिस्ट में हैं. खुद राजामौली ने हाल ही में स्पीलबर्ग को 'भगवान' कहा था. फिर 'अवतार 2' के लिए जेम्स कैमरून भी हैं. यानी इस कैटेगरी में राजामौली को अगर 'बेस्ट डायरेक्टर' में नॉमिनेशन भी मिल गया तो सेलिब्रेट करने लायक बात होगी.

क्रिटिक्स और इंटरनेशनल फिल्ममेकर्स को RRR की टेक्निकल साइड भी बहुत पसंद आई है. 'नाटू नाटू' के अलावा RRR को किसी टेक्निकल कैटेगरी में भी नॉमिनेशन मिलने के कुछ चांस हैं. हालांकि, Austin Film Critics Association में RRR के लिए निक पॉवेल को मिला 'बेस्ट स्टंट कोऑर्डिनेटर' अवार्ड छोड़ दें, तो इंटरनेशनल अवार्ड्स में फिल्म के टेक्निकल पक्ष को अवार्ड्स नहीं मिले हैं. हां, नॉमिनेशन जरूर कई बार मिला.    

कब मिलेगा ऑस्कर? 
19 जनवरी को BAFTA अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन अनाउंस होने हैं. RRR के पास नॉन-इंग्लिश फिल्मों की कैटेगरी में जगह बनाने का मौका है. अगर ऐसा हुआ तो यूएस के अलावा यूके में भी फिल्म का नाम बड़ा होगा. यूके में RRR ने पहले ही अच्छा बिजनेस किया था और अगर ये नॉमिनेशन मिला तो फिल्म कम्यूनिटी में फिल्म के लिए माहौल और जोरदार हो जाएगा. 24 जनवरी को ऑस्कर के फाइनल नॉमिनेशन अनाउंस होंगे. भारत के लिए ये दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि एक तरफ RRR को फाइनल नॉमिनेशन में कई कैटेगरी में जगह मिलने का इंतजार है, वहीं 'छेलो शो' भी 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म' के फाइनल नॉमिनेशन में होने पर भी नजर लगी रहेगी. 

Advertisement

13 फरवरी को ऑस्कर नॉमिनीज का लंच होगा और RRR टीम के पास हॉलीवुड के टॉप नामों के साथ घुलने-मिलने का ये बेहतरीन मौका होगा. ये एक बड़ा इवेंट होता है और तमाम बड़े एक्टर्स भी मौजूद होंगे. और फैक्ट ये है कि ऑस्कर देने वाली 'द एकेडमी' के वोटिंग मेम्बर्स में एक्टर्स सबसे ज्यादा हैं. 19 फरवरी को BAFTA अवॉर्ड्स अनाउंस होंगे और अगर फिल्म यहां जीत जाती है तो इसके भौकाल की हाईट तो बढ़ेगी ही. साथ ही 2 मार्च से 7 मार्च तक, जब एकेडमी मेम्बर्स वोट करने बैठेंगे तो उनपर RRR की BAFTA जीत का भी इम्प्रेशन रहेगा. और अगर कैम्पेन कामयाब हुआ तो 12 मार्च को टीम RRR हमें ऑस्कर की ट्रॉफी हाथों में लिए सेलिब्रेट करती नजर आ सकती है. 

अगर इंडिया की तरफ से RRR ऑफिशियल एंट्री होती तो यकीनन इसके लिए ऑस्कर नॉमिनेशन तक का रास्ता थोड़ा आसान हो जाता. लेकिन अगर 'छेलो शो' भी नॉमिनेशन ले आई और RRR भी तो इंडियन सिनेमा फैन्स को शायद सेलिब्रेशन का बहुत बड़ा मौका मिलेगा.

 

Advertisement
Advertisement