
साउथ की फेमस एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हाल ही में हंसिका ने फोटो पोस्ट कर अपने प्यार को जगजाहिर किया था और बताया था कि कैसे उनके होने वाले हसबैंड सोहल कथुरिया ने उन्हें पेरिस में प्रपोज किया. हंसिका की शेयर की इस फोटो के साथ ही एक और फोटो इन दिनों वायरल हो रही है. जहां हंसिका अपने होने वाले पति की पहली शादी में स्माइल देती दिख रही हैं.
मंगेतर की पहली पत्नी के साथ हंसिका
शादी की खबरों से चर्चा में आई हंसिका इन दिनों क्लाउड नाइन पर हैं. एक्ट्रेस घर बसाने की पूरी तैयारी में हैं. हालांकि अभी तक डेट कन्फर्म नहीं हुई है. लेकिन प्रेपरेशन की खबरें अभी से आने लगी हैं. इस बीच हंसिका की वायरल होती फोटोज ने सभी का ध्यान खींच लिया है. अपने होने वाले पति की पहली शादी में पोज देती हंसिका की ये फोटोज फैंस के बीच खूब वायरल हो रही हैं.
जी हां, आपको अगर पता ना हो तो बता दें कि सोहेल की ये दूसरी शादी होगी. इससे पहले वो रिंकी बजाज के साथ सात फेरे ले चुके हैं. इस शादी में हंसिका भी शामिल हुई थीं. फोटोज में हंसिका रिंकी के साथ पोज देती भी दिख रही हैं. सोहेल का रिंकी से रिश्ता क्यों टूटा इसकी तो खास वजह निकलकर सामने नहीं आई हैं. लेकिन फिलहाल हंसिका के प्यार में गिरफ्तार सोहेल ने उनसे शादी करने का पूरा मन बना लिया है. तभी तो पेरिस में आइफिल टावर के सामने उन्हें प्रपोज कर दिया.

कौन है सोहेल कथुरिया
सोहेल मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं. हंसिका और सोहेल एक इवेंट मैंनेजमेंट कंपनी में बिजनेस पार्टनर भी हैं. सोहेल का इसके अलावा टेक्सटाइल का भी बिजनेस है. जो 1985 से गारमेंट्स का एक्सपोर्ट करते आ रहे हैं. दोनों शुरू से ही बेहद अच्छे दोस्त हैं. बता दें इस बारे में फिलहाल हंसिका की ओर से कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है. चर्चा है कि हंसिका की ये वेडिंग काफी रॉयल होने वाली है.
शादी की फुल डिटेल्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक हंसिका 4 दिसंबर को सात फेरे लेंगी, लेकिन शादी के फंक्शन 2 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे. ये एक रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग होगी. जयपुर में होने जा रही इस शादी में उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. 2 दिसंबर को सूफी रात का ऑर्गनाइजेशन होगा, उसके बाद अगले दिन मेहंदी, संगीत होगा. इसके बाद कैसीनो थीम पार्टी भी चौथे दिन शाम को आयोजित की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 दिसंबर की सुबह ही हल्दी सेरेमनी होगी और इसके बाद शाम को फेरे लिए जाएंगे.