फिल्म रैप में हम आपको बताते हैं दिनभर की सभी बड़ी खबरें. मंगलवार को करण जौहर की ओर से कार्तिक आर्यन से हुई अनबन पर बयान आया. कार्तिक संग उनकी अनबन 2021 में दोस्ताना फिल्म की शुरुआत से हुई थी. हालांकि फिर कार्तिक को बाहर कर दिया गया और दोनों के झगड़े की बातें सामने आईं. करण ने इसे महज एक गलतफहमी बताया है. वहीं गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने संन्यास लेने की बात कही है. वो सब कुछ छोड़ कर पहाड़ों में बस जाना चाहती हैं. उनका कहना है कि लाइफ में थोड़ा बैलेंस जरूरी है. इसके साथ ही एक दुख की खबर भी आई, जहां एक्ट्रेस-डायरेक्टर तनिष्ठा चटर्जी ने बताया कि वो ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. उन्होंने बताया कि वो स्टेज 4 पर हैं और धीरे-धीरे इसका असर भी उनपर दिखने लगा है.
2021 में फिल्ममेकर करण जौहर और एक्टर कार्तिक आर्यन के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी. जिसके चलते कार्तिक को दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया गया था. लेकिन तीन साल बाद दोनों ने अपनी पुरानी गलतफहमियों को भुलाकर साथ काम करने का फैसला किया और कॉमेडी फिल्म तू मेरी, मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी के लिए हाथ मिलाया.
हीरोइन बनने की थी ख्वाहिश, मां की जिद्द पर सुनीता ने सुपरस्टार से की थी शादी, संभाला घर
सुनिता आहूजा ने हाल ही में अपनी और गोविंदा की 38 साल पुरानी शादीशुदा जिंदगी को लेकर खुलकर बात की. जब उनसे पूछा कि इतने सालों बाद भी उनका रिश्ता कैसे इतना मजबूत बना हुआ है, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, "ईमानदारी, प्यार और बच्चे."
'तुम हो कौन?', इवेंट में दीया पर चिल्लाई थीं करीना, एक्ट्रेस के उड़े होश, बताया कैसा था रिएक्शन
एक वक्त था जब बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज में कैट फाइट होना आम बात थी. इस बीच दीया मिर्जा और करीना कपूर के बीच हुआ एक वाकया एक बार फिर वायरल हो गया है. दीया मिर्जा और करीना कपूर ने साल 2009 में आई फिल्म 'कुर्बान' में काम किया था. हालांकि दोनों की जान-पहचान काफी अजीब अंदाज में हुई थी. एक वक्त था जब करीना से दीया को झाड़ दिया था.
लग्जरी लाइफ छोड़ संत बनेंगी सुनीता, त्याग देंगी घर-परिवार? बोलीं- मेरी लाइफ बहुत...
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. Instant Bollywood संग बातचीत में एक बार फिर वो बेबाक होकर बोलती दिखीं. सुनीता ने बताया कि वो सुबह उठकर सबसे पहले बेटी टीना संग भगवान का भजन सुनती हैं. उन्हें हनुमान जी और साईं बाबा के सीरियल देखना काफी पसंद है.
मशहूर एक्ट्रेस को हुआ स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर, सताई बेटी की चिंता, बोली- तबाह हो गई...
तनिष्ठा चटर्जी जानी-मानी एक्ट्रेस-डायरेक्टर हैं. एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ को लेकर बड़ी अपडेट शेयर की है. TOI संग बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर है. कैंसर के बारे में उन्हें चार महीने पहले ही पता चला. उन्होंने कहा कि 'पिछले साल मैंने कैंसर से अपने पिता को खो दिया था. इस सदमे से उबर ही रही थी कि मुझे अपनी बीमारी के बारे में पता चला.'
'सितारे जमीन पर' से इम्प्रेस सुधा मूर्ति, सबसे पहले देखी आमिर खान की फिल्म, बोलीं- आंखें खोल देगी...
आमिर खान की सितारे जमीन पर फिल्म की रिलीज से पहले ही खूब चर्चा हो रही है. हालांकि फिल्म स्पेनिश फिल्म चैम्पियन की रिमेक है लेकिन इसका ऑडियन्स के बीच खूब बज है. हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जहां ऑथर और समाजसेविका सुधा मुर्ति ने भी इसे देखा. अब इसके रिव्यूज भी आने शुरू हो गए हैं. फिल्म देखकर वो बहुत इम्प्रेस हुईं और खूब तारीफ की. सुधा के मुताबिक ये एक आंखे खोल देनेवाली फिल्म है.