10 जून 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक वक्त था जब बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज में कैट फाइट होना आम बात थी. इस बीच दीया मिर्जा और करीना कपूर के बीच हुआ एक वाकया एक बार फिर वायरल हो गया है.
दीया मिर्जा और करीना कपूर ने साल 2009 में आई फिल्म 'कुर्बान' में काम किया था. हालांकि दोनों की जान-पहचान काफी अजीब अंदाज में हुई थी. एक वक्त था जब करीना से दीया को झाड़ दिया था.
ये बात 2000s की शुरुआत की है. लखनऊ में सहारा ग्रुप द्वारा कराए गए इवेंट में करीना, दीया पर गुस्सा हो गई थीं. एक पुराने इंटरव्यू में दीया मिर्जा ने खुद इस बारे में बताया था.
इस इवेंट में करीना कपूर और दीया मिर्जा के अलावा नम्रता शिरोड़कर, उर्मिला मतोंडकर संग अन्य पॉपुलर सितारे पहुंचे थे. दीया ने बताया, 'हमें कॉटन के सलवार-कमीज और झंडा पहनना था.'
'करीना घागरा चोली और हेवी ज्वेलरी पहनना चाहती थीं, जो उन्होंने अपने लिए खास बनवाया था. इसके ऊपर से वो राष्ट्रीय झंडा नहीं पहन रही थीं.'
करीना के ड्रेस कोड को स्किप करने से सभी सितारे असहज हो गए थे. दीया ने आगे बताया, 'नम्रता, करीना की इस बात से गुस्सा थीं. तो मैंने नम्रता से कहा कि अपना आउटफिट लेकर बाहर चली जाएं ताकि हम चीजों से प्राइवेट में डील कर लें.'
हालांकि चीजें बाद में इंटेंस हो गई थीं. दीया ने बताया, 'अचानक करीना को कुछ हुआ. उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया कि तुम हो कौन? तुम्हारी हिम्मत कैसीे हुई नम्रता को सलाह देने की? मैं हैरानी थी और नाराज भी. मैंने बिना कोई जवाब दिए, वो कमरा छोड़ दिया.'
कुछ देर बाद करीना शांत हुईं और उन्होंने दीया मिर्जा से आराम से बात की, जिससे एक्ट्रेस सरप्राइज हो गई थीं. उन्होंने कहा, 'मैंने समझ लिया था करीना वो लड़की हैं, जिन्हें समझ नहीं आता कि वो कब तर्कहीन, अनुचित और लाउड हो रही हैं.'
शुरुआती दिनों में लड़ाई के बावजूद बाद में करीना और दीया ने साथ काम किया था. दोनों अपने गिले-शिकवे भुला चुकी हैं. यहां तक कि दीया को करीना के रेडियो शो में भी देखा गया था.