मशहूर एक्ट्रेस को हुआ स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर, सताई बेटी की चिंता, बोली- तबाह हो गई...

10 June 2025

Credit: Instagram

तनिष्ठा चटर्जी जानी-मानी एक्ट्रेस-डायरेक्टर हैं. एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ को लेकर बड़ी अपडेट शेयर की है. TOI संग बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर है.

तनिष्ठा को हुआ स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर

कैंसर के बारे में उन्हें चार महीने पहले ही पता चला. उन्होंने कहा कि 'पिछले साल मैंने कैंसर से अपने पिता को खो दिया था. इस सदमे से उबर ही रही थी कि मुझे अपनी बीमारी के बारे में पता चला.'

वो बताती हैं- मेरी लाइफ में सबकुछ बिखर सा गया है. पर मैं टूटी नहीं हूं. मैंने इससे मानवता सीखी है. लोग आपकी परवाह करते हैं, बस आपको उन तक पहुंचने की जरुरत है.

आगे उन्होंने कहा कि 'पहली बार ऐसा है, जब मैं स्ट्रांग बनकर थक चुकी हूं. पिछले साल मैंने अपने पिता कैंसर की वजह से खो दिया. मैं उनकी डेथ का शोक नहीं मना पाई.'

'क्योंकि मेरे ऊपर 70 साल की मां और 9 साल की बेटी की जिम्मेदारी है. उन दोनों के लिए मुझे मजबूत रहना पड़ा. जिस दिन मुझे स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला, तो मैंने सोचा कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ.'

'ये मेरे कौन से कर्म हैं? मैं तबाह हो गई थी. दोस्त, अध्यात्म और योग मुझे इस बीमारी से लड़ने में मदद कर रहे हैं. डॉक्टर्स ने मुझे यकीन दिलाया है कि मैं ठीक जाऊंगी. मैंने 6 कीमोथेरेपी सेशन करवाए हैं.'

एक्ट्रेस ने कहा कि वो बाल झड़ने, वजन कम होने, भौंहों के पतले होने से काफी परेशान हैं. एक्ट्रेस कहा कि 'आप चाहें कितने भी हेल्दी क्यों ना हों, लेकिन कभी अपनी हेल्थ को हल्के में ना लें.'

तनिष्ठा को अपनी बेटी की चिंता भी सता रही है. वो सिंगल मदर हैं. बेटी को लेकर उन्होंने कहा कि 'मेरे लिए बेटी को बहन के साथ अमेरिका भेजना काफी मुश्किल रहा.'

'वो मुझसे दूर नहीं जाना चाहती थी. लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि इन सब वजहों से उसका बचपन खराब हो. मैंने नहीं चाहती थी कि वो खुद को अकेला समझे.'

'मैं चाहती हूं कि उसे पता चले कि मेरे अलावा भी उसके पास उसे प्यार करने वाले लोग हैं.' तनिष्ठा का मानना है कि जिंदगी उनकी कड़ी परीक्षा ले रही है, लेकिन वो मुश्किलों में भी पॉजिटिव हैं.

Read Next