लग्जरी लाइफ छोड़ संत बनेंगी सुनीता, त्याग देंगी घर-परिवार? बोलीं- मेरी लाइफ बहुत...

10 June 2025

Credit: Instagram

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. Instant Bollywood संग बातचीत में एक बार फिर वो बेबाक होकर बोलती दिखीं.

संत बनेंगी सुनीता?

सुनीता ने बताया कि वो सुबह उठकर सबसे पहले बेटी टीना संग भगवान का भजन सुनती हैं. उन्हें हनुमान जी और साईं बाबा के सीरियल देखना काफी पसंद है. 

उनसे पूछा गया कि अपनी लाइफ में आप आध्यात्म के किस रास्ते पर चलना चाहेंगी? क्योंकि आप पहले से ही बहुत कुछ कर रही हैं. ऐसा कोई मंदिर है, जहां आप जाना चाहोगे, क्या प्लान्स हैं इस साल के?

वो कहती हैं कि 'पहले ये सब जो चल रहा है वो खत्म हो जाए. अगले महीने 15 तारीख को मेरा जन्मदिन है. मैं अपने हर  बर्थडे पर मंदिर जाती हूं.'

'इस साल पता नहीं जाने को मिलेगा या नहीं मिलेगा. मैं सोच ही रही थी कि मुझे गायत्री मां के मंदिर जाना था. पर पता नहीं अभी क्या होगा. जैसा माहौल होगा, वैसे ही प्लान बनाऊंगी.'

इसके बाद वो मजाक में कहती हैं कि 'स्पिरिचुअल जर्नी मतलब अब तुम लोग मुझे इतना भी साधु संत मत समझने लगना. मेरी लाइफ बहुत बैलेंस है. मैंने साधुत्वा नहीं धारण किया है.'

आगे उन्होंने कहा कि 'लाइफ बैलेंस होनी चाहिए. सुबह पूजा-पाठ करो और संडे को अपना एंजॉय करो. अब आदमी थोड़े साधु-संत बनकर बैठ जाएगा. मैं सुहागन हूं. मेरा पति है. मेरे बच्चे हैं.'

सुनीता का कहना है कि लाइफ में जब चीजें बैलेंस तरीके से चलती हैं, तभी अच्छा लगता है.