scorecardresearch
 

क्यों टूटा था 'दोस्ताना', कार्तिक आर्यन से कैसे हुई सुलह? करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वो बड़ा स्टार...

आखिर कार्तिक और करण के बीच हुआ क्या था? अटकलें कई लगाई गई, लेकिन इसकी सही वजह सामने नहीं आ पाई थी. न ही एक्टर और फिल्म मेकर में से किसी ने कोई बयान दिया था. अब करण 4 साल बाद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. और कार्तिक से हुई अनबन पर बात की है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन और करण जौहर
कार्तिक आर्यन और करण जौहर

2021 में फिल्ममेकर करण जौहर और एक्टर कार्तिक आर्यन के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी. जिसके चलते कार्तिक को दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया गया था. लेकिन तीन साल बाद दोनों ने अपनी पुरानी गलतफहमियों को भुलाकर साथ काम करने का फैसला किया और कॉमेडी फिल्म तू मेरी, मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी के लिए हाथ मिलाया. 

Advertisement

क्यों हुई थी अनबन?

लेकिन सालों पहले आखिर कार्तिक और करण के बीच हुआ क्या था? अटकलें कई लगाई गई, लेकिन इसकी सही वजह सामने नहीं आ पाई थी. न ही एक्टर और फिल्म मेकर में से किसी ने कोई बयान दिया था. अब करण 4 साल बाद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. और कार्तिक से हुई अनबन पर बात की है. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में करण जौहर ने इस सुलह के पीछे की वजह बताई.

जब करण से पूछा गया कि कार्तिक के साथ फिर से काम करने का फैसला कैसे लिया, तो उन्होंने कहा,“मुझे लगता है कि हमने आपस में बात की, चीजें सुलझाईं और जो बीत गया, उसे जाने दिया. कार्तिक एक बेहद मेहनती एक्टर है और आज एक बड़ा स्टार बन चुका है जिसकी एक बहुत बड़ी ऑडियंस है. उसे स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले की बहुत अच्छी समझ है. हम मिले, बात की और साथ काम करने का फैसला किया और सब कुछ बहुत अच्छा रहा.”

Advertisement

करण-कार्तिक के बीच दूर हुए गिले-शिकवे

करण ने आगे कहा,“हम दोनों को एक-दूसरे से कुछ शिकायतें थीं, लेकिन ये इंडस्ट्री बहुत छोटी है, मैं इसे एक परिवार मानता हूं. और परिवार में कभी-कभी गिले-शिकवे हो जाते हैं. लेकिन अच्छे लोग अच्छी फिल्में बनाना चाहते हैं, अच्छा कंटेंट क्रिएट करना चाहते हैं. और जैसा कि मैंने कहा हम छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते, हम बड़ा सपना देखते हैं.”

दोस्ताना 2 की घोषणा 2019 में धर्मा प्रोडक्शंस ने कार्तिक और जान्हवी कपूर के साथ की थी, लेकिन कोविड के चलते शूटिंग रुक गई और बाद में प्रोडक्शन हाउस ने कास्ट को दोबारा चुनने की बात कही, जिससे कार्तिक फिल्म से बाहर हो गए. इसके बाद करण और कार्तिक के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगीं, लेकिन अब दोनों ने सुलह कर ली है.

अब कार्तिक रोमांटिक कॉमेडी तू मेरी, मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी में नजर आएंगे, जिसमें अनन्या पांडे भी उनके साथ हैं. इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है. इसे सत्यप्रेम की कथा के डायरेक्टर समीर विदवान्स ने डायरेक्ट किया है, और करण जौहर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म 13 फरवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी. इसके अलावा कार्तिक की एक और फिल्म नागजिला भी 14 अगस्त 2026 को रिलीज के लिए तैयार है.

Live TV

Advertisement
Advertisement