10 JUNE 2025
Credit: Instagram
सुनिता आहूजा ने हाल ही में अपनी और गोविंदा की 38 साल पुरानी शादीशुदा जिंदगी को लेकर खुलकर बात की.
इंस्टेंट बॉलीवुड ने जब उनसे पूछा कि इतने सालों बाद भी उनका रिश्ता कैसे इतना मजबूत बना हुआ है, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, "ईमानदारी, प्यार और बच्चे."
उन्होंने आगे कहा, "एक-दूसरे पर भरोसा होना बहुत जरूरी है. और प्यार... मुझे हमारे प्यार पर पूरा भरोसा है."
सुनिता ने खुद की तुलना शाहरुख खान के 'डर' वाले किरदार से करते हुए कहा, "मैं वैसे ही प्यार करती हूं. जैसे शाहरुख ने डर में किया था, थोड़ा पागलपन वाला प्यार.
मैं बहुत पजेसिव हूं. मुझे पसंद नहीं कि मेरा पति या मेरे बच्चे किसी और के साथ हों… मैं उन्हें शेयर नहीं कर सकती.
उन्होंने आगे कहा, "थोड़ी बहुत पजेसिवनेस होनी ही चाहिए, वरना फिर वो प्यार नहीं, बस एक समझौता बन जाता है."
इसी बातचीत में सुनिता ने बताया कि उनकी मां चाहती थीं कि वो फिल्मों में करियर बनाने की बजाय एक अच्छी गृहिणी बनें, भले ही उन्हें कम उम्र में कुछ फिल्मों के ऑफर भी मिले थे.
सुनीता बोलीं, “मेरी मां चाहती थीं कि मैं एक अच्छी हाउसवाइफ बनूं, क्योंकि वो खुद भी वैसी ही थीं. उन्हें गोविंदा बहुत पसंद थे. वो चाहती थीं कि मेरी शादी हो, बच्चे हों.''
''वो कहती थीं, ‘एक्ट्रेस बनके क्या करोगी?’ तो मैंने अपनी मां की बात मानी और अब देखिए, 38 साल हो गए,”