scorecardresearch
 

Film wrap: 'गदर 2' ने रचा इतिहास, इंडिया में 'बिग बॉस' खत्म, पाकिस्तान में शुरू

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 5 दिन बाद भी गदर 2 का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इंडिपेंडेंस डे पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर गदर 2 ने इतिहास रच दिया है.

Advertisement
X
गदर 2
गदर 2

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. गदर 2 ने मंगलवार (पांचवें दिन) 55.40 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म का 5 दिन का कुल कलेक्शन 228.98 करोड़ हो गया है. इसके अलावा मशहूर एक्टर अदनान सिद्दीकी का रियलिटी शो 'तमाशा' देखकर आप इंडियन 'बिग बॉस' की कमी से उभर सकते हैं. 

'गदर 2' की धमाकेदार रफ़्तार है 'पठान' से भी तेज, सनी की फिल्म है ज्यादा बड़ी हिट?
सनी देओल की 'गदर 2' हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. इसके कलेक्शन की तुलना शाहरुख खान की 'पठान' से होने लगी है. 'पठान' इस साल ही नहीं, बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म है. लेकिन फिल्म बिजनेस का गणित बताता है कि अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सारे फैक्टर बराबर होते, तो 'गदर 2' की कमाई 'पठान' से ज्यादा होती. कैसे? आइए बताते हैं... 

Gadar 2 Box Office Collection: गदर 2 ने रचा इतिहास, स्वतंत्रता दिवस पर बंपर कमाई कर तोड़े रिकॉर्ड, 200 करोड़ के क्लब में शामिल
5 दिन बाद भी गदर 2 का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इंडिपेंडेंस डे पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर गदर 2 ने इतिहास रच दिया है. गदर 2 ने मंगलवार (पांचवें दिन) 55.40 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म का 5 दिन का कुल कलेक्शन 228.98 करोड़ हो गया है. 

Advertisement

Fighter Motion Poster: Independence Day पर फैंस के सामने आए 'फाइटर' दीपिका-ऋतिक, छाया एयरफोर्स जवान का लुक
Fighter Motion Poster Out: पोस्टर में एक्शन, थ्रिल और एडवेंचर की झलक को बखूबी दिखाया जा रहा है. साथ ही यह पूरी तरह से देशभक्ति और भावनाओं को प्रोत्साहित करता है. इसकी खास बात यह भी है कि मोशन पोस्टर में 'वन्दे मातरम्' का एक नया रूप है, जो हर भारतीय के दिल को छू लेगा. 

इंडिया में बिग बॉस खत्म, पाकिस्तान में 'तमाशा' शुरू, कौन हैं कंटेस्टेंट्स-होस्ट, कैसा है घर? जानें सब
मशहूर एक्टर अदनान सिद्दीकी का रियलिटी शो तमाशा देखकर आप इंडियन बिग बॉस की कमी से उभर सकते हैं. वहां के कंटेस्टेंट्स की ड्रामेबाजी भी जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. तमाशा सीजन 2 ARYDigital चैनल पर दिखाया जा रहा है. चैनल पर रात 10 बजे शो टेलीकास्ट होता है. जानें शो के बारे में सब कुछ.

अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता, पंकज त्रिपाठी ने जाहिर की खुशी, बोले- महादेव की कृपा है
अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिल गई है. इस बात से उनके को-स्टार पंकज त्रिपाठी भी बहुत खुश हैं. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा- महादेव की कृपा है. फिल्म रिलीज होकर हिट हो गई और तुम्हारा पेपर वर्क भी कम्प्लीट हुआ. यह बहुत अच्छी बात है. बढ़िया संकेत हैं बहुत अच्छा है.

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement