scorecardresearch
 

'गदर 2' की धमाकेदार रफ़्तार है 'पठान' से भी तेज, सनी की फिल्म है ज्यादा बड़ी हिट?

सनी देओल की 'गदर 2' हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. इसके कलेक्शन की तुलना शाहरुख खान की 'पठान' से होने लगी है. 'पठान' इस साल ही नहीं, बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म है. लेकिन फिल्म बिजनेस का गणित बताता है कि अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सारे फैक्टर बराबर होते, तो 'गदर 2' की कमाई 'पठान' से ज्यादा होती. कैसे? आइए बताते हैं...

Advertisement
X
सनी देओल, शाहरुख खान
सनी देओल, शाहरुख खान

सनी देओल की 'गदर' तो हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक थी ही, लेकिन अब 'गदर 2' भी रिकॉर्डतोड़ स्पीड से कम रही है. 22 साल बाद आए इस सीक्वल केलिए जनता का क्रेज देखने लायक है. 'गदर 2' के शोज से जो वीडियो सामने आ रहे हैं उनमें ऑडियंस को तालियां-सीटियां बजाते, हूटिंग करते और गानों पर डांस करते देखा जा सकता है. 'गदर' को लेकर थिएटर्स ने 2001 में जो माहौल देखा था, अब 'गदर 2' को लेकर भी वैसा ही माहौल थिएटर्स में बना रही है. 

जनता के इस प्यार का असर 'गदर 2' की कमाई पर भी नजर आ रहा है. अबतक 4 दिन में 173 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर चुकी इस फिल्म की कमाई 'करिश्माई' कही जा सकती है. फिल्म की कमाई का ट्रेंड बता रहा है कि ये सिर्फ इस साल की ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की सबसे बड़ी ऑल टाइम हिट्स की लिस्ट में जगह बनाने वाली है. ऐसे में हिंदी सिनेमा फैन्स के लिए 'गदर 2' की तुलना, शाहरुख खान की 'पठान' से न करना, लगभग असंभव है. 

5 दिन में 'पठान' वर्सेज 'गदर 2'
भारत में 543 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन करने वाली 'पठान', सबसे बड़ी हिंदी फिल्म है. इसी साल जनवरी में रिलीज हुई इस फिल्म ने शायद ही कोई बड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड न तोड़ा हो. सनी की 'गदर 2' को थिएटर्स में रिलीज हुए आज पांचवां दिन है. अबतक 4 दिन में फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 173 करोड़ रुपये ही चुका है. मंगलवार को फिल्म से कम से कम 50 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है. यानी 5 दिन में फिल्म का कलेक्शन आराम से 225 करोड़ से ज्यादा हो जाएगा. 

Advertisement

पहले 5 दिन में 'पठान' का नेट इंडिया कलेक्शन करीब 281 करोड़ रुपये से ज्यादा था. इसमें से तेलुगू वर्जन से आए 7 करोड़ और तमिल वर्जन के 3 करोड़ हटा दें, तो सिर्फ हिंदी वर्जन से 'पठान' ने लगभग 271 करोड़ का कलेक्शन किया. 5 दिन के हिसाब से 'गदर 2' की कमाई, 'पठान' से कम से कम 50 करोड़ रुपये तो कम ही नजर आ रहा है. लेकिन क्या वाकई 'गदर 2' का कलेक्शन 'पठान' से कम है? इस सवाल का जवाब छुपा है फिल्म बिजनेस के गणित में.

रिलीज के मौके का फर्क 
25 जनवरी को रिलीज हुई 'पठान' एक फेस्टिवल रिलीज थी. रिलीज का दिन बुधवार था, जिसका मतलब ये हुआ कि फिल्म के पहले वीकेंड जमकर कमाने के लिए 5 दिन का वक़्त हो गया. शाहरुख खान की वापसी से ये तय था कि फिल्म को ओपनिंग सॉलिड मिलती. दूसरे दिन, गणतंत्र दिवस का नेशनल हॉलिडे होना, फिल्म की सॉलिड शुरुआत के लिए बहुत बड़ा बूस्ट था. यही हुआ भी और पहले दिन 'पठान' ने जहां 57 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, दूसरा दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के लिए 70 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन लेकर आया. 

इसके साथ तुलना करें तो 'गदर 2' एक नॉर्मल फ्राइडे रिलीज थी. और इसे किसी बड़े मौके पर रिलीज नहीं किया गया था. इसे नॉर्मल 3 दिन का वीकेंड मिला. फिल्म को नेशनल हॉलिडे अपने पांचवें दिन मिला है. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि 'गदर 2' का इंतजार, 'स्टार' सनी देओल से ज्यादा, फिल्म के हीरो कैरेक्टर तारा सिंह की वजह से किया जा रहा था.  

Advertisement

सोलो रिलीज का फायदा 
'पठान' थिएटर्स में रिलीज हुई अकेली बॉलीवुड फिल्म थी. हालांकि, इसके अगले दिन ही 'गांधी-गोडसे' भी रिलीज हुई. लेकिन इस फिल्म को लेकर कोई माहौल नहीं था, न ही इससे बड़े स्टार्स जुड़े हुए थे. 'गदर 2' थिएटर्स में अक्षय कुमार की 'OMG 2' के साथ रिलीज हुई है, जो खुद जमकर कमाई कर रही है. 'पठान' को तेलुगू-तमिल में भी रिलीज किया गया था और इसके हिंदी वर्जन को भी साउथ के मार्केट्स में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. 

'गदर 2' का मार्किट साउथ में बहुत खास नहीं है क्योंकि इस समय मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' वहां अलग लेवल पर कमाई कर रही है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक में तो 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर विस्फोटक कमाई कर ही रही है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी इसने थिएटर्स में भौकाल मचा रखा है. यानी जहां 'पठान' के लिए इंडिया के लगभग सभी मार्किट फायर मोड में थे, वहीं 'गदर 2' का कलेक्शन पूरी तरह से सिर्फ हिंदी मार्किट पर डिपेंड कर रहा है. 

स्क्रीन काउंट का फर्क 
'पठान' को अपने पहले वीकेंड में 5600 से 5700 तक स्क्रीन्स भारत में मिली थीं. अकेली बड़ी रिलीज होने का ये सबसे बड़ा फायदा था. 'गदर 2' जहां पहले दिन 3500-3700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई, वहीं इसका धमाका देखते हुए थोड़ी और स्क्रीन्स बढ़ाई गईं. मगर अपने पीक पर भी 'गदर 2' 4000 के करीब स्क्रीन्स पर ही चल रही है. स्क्रीन साइज का फर्क किसी फिल्म के कलेक्शन पर सबसे ज्यादा असर डालता है. 

Advertisement

टिकट के दामों का अंतर 
'पठान' और 'गदर 2' में एक बहुत बड़ा अंतर टिकट के दामों का है. सैकनिल्क पर अवेलेबल डाटा देखने पर पता चलता है कि 'पठान' का एवरेज टिकट प्राइस (ATP), पहले हफ्ते में 290 रुपये के करीब रहा था. ये आंकड़ा हर दिन के हिसाब से थोड़ा सा ऊपर-नीचे भी मिलता है, लेकिन 290 के करीब रहता है. इसी तरह 'गदर 2' के लिए ATP पहले 4 दिनों में 215 रुपये तक ही रहा है. अब जाकर सोमवार से फिल्म का ATP बढ़ा है. हालांकि अभी भी ये 220 से कम ही है.

सीधा हिसाब ये है कि 'गदर 2' और 'पठान' के अगर बराबर टिकटों से हुई कमाई जोड़ी जाए, तो 'पठान' की कमाई वैसे भी ज्यादा बनेगी. ऊपर से दोनों फिल्मों के स्क्रीन काउंट में 1500 से ज्यादा का फर्क है. यानी इतनी ही स्क्रीन्स अगर 'गदर 2' को मिली होतीं, तो सस्ते टिकट के बावजूद ये 'पठान' की कमाई को पीछे छोड़ सकती थी. 

सिर्फ 1500 स्क्रीन्स से एक फिल्म की कमाई पर कितना फर्क पड़ता है, इसका उदाहरण अक्षय कुमार की 'OMG 2' है. इंडिया में 'OMG 2' रिलीज ही 1500 से 1800 स्क्रीन्स पर हुई है. और इतनी स्क्रीन्स से ही सिर्फ 4 दिन में ये 55 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'गदर 2' केलिए थिएटर्स की ऑक्यूपेंसी ऐसी है, जो कई सालों से नहीं देखने को मिली. यहां तक कि 'पठान' के लिए भी नहीं. एवरेज तौर पर 'गदर 2' के शोज में 80% तक ऑक्यूपेंसी रही और कई थिएटर्स तो, एवरेज 90-95 प्रतिशत तक भरे रहे. और इस तरह की ऑक्यूपेंसी 'गदर 2' के लिए लगातार बरक़रार है. 'पठान' का भौकाल जब फुल जोर पर था, तब इसकी एवरेज ऑक्यूपेंसी 70-75% के करीब पहुंची थी. 

Advertisement

ऐसी दमदार ऑक्यूपेंसी के साथ 'गदर 2' के पास अगर 1000 स्क्रीन्स भी और होतीं, तो बिल्कुल इसकी कमाई 'पठान' से ज्यादा होती. वैसे तो ये सारा गणित एक हाइपोथीसिस ही है. लेकिन दोनों फिल्मों की रिलीज में बहुत ज्यादा नहीं, कुछ ही महीनों का अंतर है. इसलिए ये कहना सुरक्षित है कि जितनी स्क्रीन्स 'पठान' के पास थीं, उतने में अगर 'गदर 2' रिलीज होती तो इसी टिकट प्राइस के साथ इसका टॉप डेली कलेक्शन 75-80 करोड़ रुपये तक जा सकता था. 

'गदर 2' को भले थिएटर्स में एकछत्र राज करने का मौका न मिला हो, एक से ज्यादा फिल्मों का मिलकर जोरदार कमाई करना फिल्म ट्रेड के लिए ज्यादा फायदे की बात है और इसने सिनेमा का ज्यादा भला छुपा है. 

 

Advertisement
Advertisement