एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अक्सर ही उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. आज का दिन मनोरंजन जगत के लिए काफी मिक्स्ड रहा है. एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है. इस फिल्म का गाना 'नाटू नाटू' ऑस्कर अवॉर्डस 2023 में नॉमिनेट हुआ है. इसके अलावा कंगना रनौत भी ट्विटर पर अपनी वापसी दर्ज करा चुकी हैं.
'पठान' की ताबड़तोड़ बुकिंग से दुखी बंगाली फिल्मों के मेकर्स, क्या है वजह?
शाहरुख खान की धमाकेदार फिल्म 'पठान' बुधवार को रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज बहुत बड़ी होने वाली है और इसे देशभर में बहुत बड़ा स्क्रीनकाउंट मिलने वाला है. मगर इस बड़ी फिल्म के आने से कई बंगाली फिल्मों को नुकसान होने वाला है. कई बंगाली फिल्ममेकर्स अब 'पठान' के बिजनेस मॉडल का विरोध कर रहे हैं.
Oscar Award 2023 nomination: रच दिया इतिहास! 'नाटू नाटू' की ऑस्कर में हुई एंट्री, खुशी से झूमी RRR टीम
कहा जा रहा है कि 'नाटू नाटू' गाने ने लेडी गागा और री- री के सॉन्ग्स को पीछे छोड़ा है. फैन्स तो यही उम्मीद कर रहे हैं कि एक बार फिर 'नाटू नाटू' अपने घर इंटरनेशनल अवॉर्ड लेकर आए. ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 नॉमिनेशन्स, बवर्ली हिल्स, कैलीफोर्निया में हुए.
#AskSRK: पहले पठान देखूं या हनीमून पर जाऊं? फैन के सवाल पर क्या बोले शाहरुख खान, सलमान को मारा ताना
#asksrk सेशन के दौरान एक सवाल ऐसा भी आया, जहां इनडायरेक्टली सलमान खान को ताना मारा गया. क्योंकि सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का टीजर पठान फिल्म के साथ ही थियेटर में पहले दिखाया जाएगा. तो यूजर ने पूछ डाला- इतने सारे टीजर और ट्रेलर पठान के साथ आ रहे हैं, लगे हाथों जवान का टीजर भी डाल ही दो कल.
'इमरजेंसी' के साथ कंगना रनौत की डेढ़ साल बाद ट्विटर पर वापसी, यूजर्स बोले- बधाई हो
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के फैन्स के लिए खुशखबरी है. वह ट्विटर पर वापस आ गई हैं. एक्ट्रेस ने फर्स्ट ट्वीट कर लिखा है- हेलो दोस्तों. वापस लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म 'इमरजेंसी' का बिहाइंड द सीन वीडियो भी शेयर किया है.
ट्रांसवुमन सायशा शिंदे ने कराई फेस सर्जरी, शेयर की Before and After लुक फोटो
सायशा शिंदे ने बताया है कि आखिर किस तरह बॉडी और फेस फेमिनाइजेशन सर्जरी की बदौलत वह रियल ह्यूमन बींग बनकर सबके सामने आ पाई हैं. फैशन डिजाइनर ने खुद की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनके फेस में आए बदलावों को बखूबी देखा जा सकता है.