scorecardresearch
 

Film Wrap: रमजान में बदला उर्फी का लुक, पवन सिंह-खेसारी लाल यादव के बीच बढ़ा विवाद

एंटरटेनमेंट की दुनिया में सोमवार को घमासान देखने को मिला. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने चौंका देने वाले खुलासे कर अपने साथ हुए बुरे व्यवहार के बारे में बताया, तो वहीं उर्फी जवेद के रंग भी बदले-बदले नजर आए. हमारे फिल्म रैप में जानें की सोमवार के दिन मनोरंजन इंडस्ट्री में क्या-क्या हुआ.

Advertisement
X
उर्फी जावेद, खेसारी लाल यादव
उर्फी जावेद, खेसारी लाल यादव

एंटरटेनमेंट की दुनिया में सोमवार को घमासान देखने को मिला. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने चौंका देने वाले खुलासे कर अपने साथ हुए बुरे व्यवहार के बारे में बताया, तो वहीं उर्फी जवेद के रंग भी बदले-बदले नजर आए. हमारे फिल्म रैप में जानें की सोमवार के दिन मनोरंजन इंडस्ट्री में क्या-क्या हुआ.  

रमजान के आखिरी रोजे पर बदला Urfi Javed का लुक, सिर पर दुपट्टा-सूट में आईं नजर

उर्फी जावेद ने अपने फैशन के अलावा मजहबी बयानों को लेकर हमेशा सुर्ख‍ियां बटोरी है. उन्होंने ये भी कहा है क‍ि वे इस्लाम में यकीन नहीं रखती हैं और किसी धर्म का अनुसरण नहीं करती हैं. उर्फी भले ही अपने मजहब के नियम-कानून ना मानें पर वे त्यौहार के मौके पर खुद को उस हिसाब से संवारना नहीं भूलती हैं. उन्होंने रमजान के आख‍िरी रोजे पर ट्रेड‍िशनल कपड़ों में अपना एक वीड‍ियो शेयर किया है. 

Khesari Lal Yadav Controversy: 'मेरे परिवार को कुछ हुआ तो जि‍म्मेदार होगी बिहार पुलिस', नाराज खेसारी लाल की CM नीतीश कुमार से गुहार

भोजपुरी के दो सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच की 'चिंगारी' अब धीरे-धीरे 'आग' बनती जा रही है. दोनों स्टार्स के बीच यूं तो काफी समय से तनातनी चल रही है और दोनों कई बार एक दूसरे पर निशाना भी साध चुके हैं. लेकिन अब दोनों स्टार्स की लड़ाई में उनके फैंस भी कूद पड़े हैं.

Advertisement

Runway 34-Heropanti 2 Leaked Online: अजय देवगन-टाइगर श्रॉफ की फिल्में लीक, बॉक्स ऑफ‍िस पर पड़ेगा असर?

अजय देवगन के निर्देशन में बनी रनवे 34 ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. 29 अप्रैल को थ‍िएटर्स में रिलीज इस फ‍िल्म को काफी अच्छी रिव्यूज मिल रहे हैं. वहीं टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 ने भी 29 अप्रैल को अपना खाता खोला. लेक‍िन फिल्म को लोगों के निगेट‍िव रिव्यूज मिल रहे हैं. अब रनवे 34 और हीरोपंती 2 के मेकर्स के लिए बुरी खबर है. दोनों ही फिल्में ऑनलाइन लीक हो गई है. 

Nysa Devgan-Mahikaa Rampal Photos: बॉलीवुड का नया गर्ल गैंग, न्यासा देवगन के साथ दिखी अर्जुन रामपाल की बेटी

अजय देवगन और अर्जुन रामपाल बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अजय की बेटी न्यासा देवगन और अर्जुन की बेटी माहिका रामपाल बेस्ट फ्रेंड्स हैं? न्यासा और माहिका को रविवार रात साथ में पार्टी करते देखा गया था. अब दोनों स्टार किड्स की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. 

Mithun Chakraborty को क्या हुआ? अस्पताल में हुए एडमिट, बेटे ने दिया हेल्थ अपडेट

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के फैंस काफी परेशान हैं, इसकी वजह है एक्टर की एक तस्वीर.  जब एक्टर की हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. तस्वीर वायरल होने के बाद एक्टर की हेल्थ को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी उड़ रही हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement