scorecardresearch
 

Lock Upp: जब फेवरेट डिजाइनर को देख अट्रैक्ट हुईं Saisha Shinde, गुजारी रात और फिर....

सायशा शिंदे ने लॉक अप में अपना डार्क सीक्रेट रिवील किया. एलिमिनेशन से खुद को बचाने के लिए शो में सायशा ने बताया कि कैसे एक फेमस डिजाइनर को देखकर वो उनकी तरफ अट्रैक्ट हो गई थीं और बाद में जो हुआ वो बहुत शॉकिंग है...

Advertisement
X
सायशा शिंदे
सायशा शिंदे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सायशा शिंदे ने खोला बड़ा राज
  • सायशा का सीक्रेट सुनकर शॉक्ड हुए लोग

कंगना रनौत का शो लॉक अप (Lock Upp) अपने फिनाले से सिर्फ हफ्ते भर दूर है. शो के आखिरी जजमेंट एपिसोड में कंगना की जेल की कैदी सायशा शिंदे (Saisha Shinde) ने अपना डार्क सीक्रेट रिवील किया. सायशा का सीक्रेट सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया. 

सायशा ने लॉक अप में खोला गहरा राज

दरअसल, एलिमिनेशन से खुद को बचाने के लिए शो में सायशा ने बताया कि कैसे एक फेमस डिजाइनर को देखकर वो उनकी तरफ अट्रैक्ट हो गई थीं. लेकिन बाद में उन्हें उस डिजाइनर के बारे में हैरान कर देने वाला सच पता चला था. 

सायशा ने लॉक अप में अपना सीक्रेट रिवील करते हुए कहा- ये एक ऐसा सीक्रेट है, जो मैं आज तक बाहर नहीं लाई. मेरे एक फेवरेट इंडियन डिजाइनर हैं. जब मैं उनसे मिली तो उन्हें देखकर मैं काफी अट्रैक्ट हो गई थी. मैंने उन्हें गले लगाया और हमारे बीच सेक्स हुआ. लेकिन बाद में मुझे पता चला कि उन्होंने करीब 7-8 लड़कों के साथ वैसा किया था. 

Bhagyashree से Neetu Kapoor तक: वो एक्ट्रेसेस जिन्होंने शादी के बाद करियर पर लगाया ब्रेक 

Advertisement

 

सोशल मीडिया स्टार Killi Paul पर चाकू से हमला, डांस की PM मोदी कर चुके हैं तारीफ 

सायशा का सीक्रेट जानकर हर कोई  शॉक्ड हो जाता है, लेकिन वो हिम्मत के साथ अपना डार्क सीक्रेट रिवील करती रहती हैं. सायशा के अलावा पायल रोहतगी ने भी अपने खराब लव रिलेशनशिप के बारे में बड़ा खुलासा किया. 

फिनाले वीक में पहुंचे ये कैदी

वहीं, शो की बात करें तो लॉक अप को अपने तीन फाइनलिस्ट मिल गए हैं. शिवम शर्मा, मुनव्वर फारूकी और प्रिंस नरूला फिनाले वीक में पहुंच चुके हैं. वहीं, शो की पांचों लड़कियां पायल रोहतगी, अजमा फल्लाह, पूनम पांडे, अंजलि अरोड़ा, सायशा शिंदे डेंजर जोन में हैं. बीते एपिसोड में मीडिया राउंड में अंजलि और पूनम को उनके वीक गेम की वजह से डायरेक्टली डेंजर जोन में भेज दिया गया. ऐसे में अब पूनम और अंजलि को एलिमिनेशन राउंड में खुद को बचाने का कोई मौका नहीं मिलेगा. 

 

Advertisement
Advertisement