फिल्म रैप में देखें सोमवार के दिन क्या हुआ खास. कंगना रनौत अपनी राजनीति पारी को खूब एंजॉय कर रही हैं. वो जोर शोर से चुनाव प्रसार कर रही हैं. एक स्पीच के दौरान एक्ट्रेस ने इशारा किया कि अगर वो चुनाव जीत जाती हैं तो धीरे धीरे बॉलीवुड को अलविदा कह देंगी. वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह अभी तक लापता हैं. उनकी कोई खोज खबर नहीं है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. लेकिन इस बीच उनके पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. वो बेट को खोज लाने की गुहार लगा रहे हैं.
'करण जौहर मुझे माफ करें', कॉमेडियन ने मांगी माफी, इस वीडियो को देख दुखी डायरेक्टर
करण जौहर अक्सर ट्रोल्स का शिकार होते रहते हैं. इस पर कई बार वो अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं. लेकिन अब उन्हें गुस्सा नहीं आता बल्कि वो बुरा फील करते हैं, ये सोचकर कि इंडस्ट्री के इतने पुराने होकर भी कैसे लोग उनका इस कदर मजाक उड़ा सकते हैं. अपने हालिया इंस्टा स्टोरी अपडेट में उन्होंने इस दुख को बयां किया.
चुनाव जीती तो बॉलीवुड छोड़ दूंगी! कंगना रनौत का बड़ा ऐलान, बोलीं- राजनीति ही करूंगी...
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार हैं. उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट मिला है. मंडी की बेटी कंगना जोर शोर से प्रचार में जुटी हैं. उन्हें उम्मीद है इस चुनाव में उनकी जीत होगी. कंगना ने आज तक से खास बातचीत में फिल्मों, लोकसभा चुनाव और राजनीति पर बात की. यहां कंगना ने अपने फिल्मी करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया. जानें क्या.
अब तक नहीं मिले 'तारक मेहता के सोढ़ी', इंतजार में बूढ़े पिता बेहाल, बोले- हम बहुत परेशान हैं
टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिस्टर सोढ़ी का रोल प्ले करने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह बीते कई दिनों से लापता है. पुलिस उन्हें ढूंढने की तमाम कोशिशें कर रही है, लेकिन एक्टर को लेकर अब तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है. गुरुचरण के अचानक यूं गायब होने से परिवार काफी दुखी है. एक्टर के फैमिली मेंबर्स उनके सही सलामत घर लौटने की आस में प्रार्थना कर रहे हैं. एक्टर के पिता ने अब एक बार फिर बेटे को लेकर फिर से चिंता जाहिर की है.
सैफ के बेटे का किलर लुक, करीना बोलीं- तुम्हें कोई हक नहीं बनता इतना हैंडसम लगने का...
इब्राहिम अली खान ने जबसे इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है, वो रॉक कर रहे हैं. उनके पोस्ट वायरल हो रहे हैं. इब्राहिम ने नई फोटो पोस्ट की है, जहां वो मोनाकन मोटरस्पोर्ट्स रेसिंग ड्राइवर Charles Leclerc के साथ नजर आए. बड़ी बात ये कि दोनों की शक्लें काफी मिलती जुलती सी लगी. इसे इब्राहिम ने भी नोटिस किया. कैप्शन में इब्राहिम ने लिखा- मुझे पता है. चार्ल्स खुद कन्फ्यूज हो गए थे. उन्होंने मुझे कोई फरारी ड्राइवर समझ लिया था.
'बॉयफ्रेंड मरा...मां हुई बेआबरू, लेकिन ये मुस्कुरा रहीं', भंसाली की भांजी के पीछे पड़े ट्रोल्स
हीरामंडी में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकीं शर्मिन सेगल के पीछे ट्रोल्स हाथ धोकर पड़ गए हैं. हर कोई उनकी एक्टिंग पर सवाल खड़े कर रहा है. इस वजह से शर्मिन इतनी तंग आ गई कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन को ही बंद कर दिया है.