scorecardresearch
 

Film Wrap: सुशांत की 'छिछोरे' बनी सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म, फटी जींस पर कविता कौशिक का तंज

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेरेमनी का आयोजन आज यानी सोमवार को हुआ. कोरोना वायरस महामारी के चलते यह सेरेमनी एक साल लेट हुई. हर साल 3 मई को होने वाली इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन नेशनल मीडिया सेंटर में हुआ. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर साबित कर दिया की वे बॉलीवुड की क्वीन हैं. 

National Film Awards 67th: सुशांत की 'छिछोरे' बनी सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म, कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेरेमनी का आयोजन आज यानी सोमवार को हुआ. कोरोना वायरस महामारी के चलते यह सेरेमनी एक साल लेट हुई. हर साल 3 मई को होने वाली इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन नेशनल मीडिया सेंटर में हुआ, जहां पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की.

फरदीन खान ने घटाया वजन, नया लुक देखकर फैंस हुए हैरान, Photos

फिल्म प्रेम अगन से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले एक्टर फरदीन खान पिछले लम्बे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं. फरदीन खान ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया था, लेकिन विवादों और फिल्मों की असफलताओं के चलते उन्होंने सिल्वर स्क्रीन से किनारा कर लिया. हालांकि अब लगता है कि वह वापसी करने के लिए तैयार है.

Advertisement

सुशांत और अंकिता के बीच क्यों हुआ था ब्रेकअप? एक्ट्रेस बोलीं- उसने अपना करियर चुना

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच में तो नहीं हैं, मगर उनकी यादें फैंस के दिलों में जिंदा हैं. सुशांत के जाने के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंडअंकिता लोखंडे सुशांत के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी रहीं. 

नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद सामने आया कंगना का पहला रिएक्शन, कहा- शुक्रिया

एक्ट्रेस को साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस मौके पर कंगना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर फैन्स का शुक्रिया अदा किया है.

फटी जींस पर कविता कौशिक का तंज, शेयर की सड़क पर नहाते लोगों की फोटो

कव‍िता ने खुले में नहाते पुरुषों की फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ ही कव‍िता ने ट्वीट कर मह‍िलाओं के पहनावे पर रोक-टोक ना करने की भी सलाह दी है.

 

Advertisement
Advertisement