scorecardresearch
 

फटी जींस पर कविता कौशिक का तंज, शेयर की सड़क पर नहाते लोगों की फोटो

कव‍िता ने खुले में नहाते पुरुषों की फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ ही कव‍िता ने ट्वीट कर मह‍िलाओं के पहनावे पर रोक-टोक ना करने की भी सलाह दी है.

Advertisement
X
कव‍िता कौश‍िक
कव‍िता कौश‍िक

टीवी एक्ट्रेस कव‍िता कौश‍िक अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स, लोगों के सामने रखने से कभी नहीं कतराती हैं. हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 'फटी जींस' वाले बयान पर कव‍िता ने भी तगड़ा जवाब दिया है. कव‍िता ने खुले में नहाते पुरुषों की फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ ही कव‍िता ने ट्वीट कर मह‍िलाओं के पहनावे पर रोक-टोक ना करने की भी सलाह दी है. 

कव‍िता ने खुले में मौजूद नल के पास अंडरव‍ियर पहने नहाते पुरुषों की फोटो शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने लिखा- 'प्यारे पुरुषों, हम आपको खुले में नहाने की छूट देते हैं बिना आपकी ओर आकर्ष‍ित हुए या आपसे छेड़छाड़ क‍िए. आप भी हमें हमारी Ripped Jeans पहनने दें और अगर हमारी ब्रा स्ट्रैप दिखती है तो उसे दिखने दें! फोटो जनह‍ित में नहीं जारी'. कव‍िता के इस ट्वीट पर यूजर्स ने उन्हें सपोर्ट किया है. कुछ ने उन्हें शाबाशी दी तो एक ने लिखा- 'बहुत अच्छी बात कही है चंद्रमुखी मैम'.   

इन सेलेब्स ने भी सीएम रावत को दिया था जवाब 

फटी जींस को लेकर बवाल कम होता नहीं दिख रहा है. कोई मजाक के तौर पर तो कोई तंज की तरह इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या आर धनुष और बाहुबली के कटप्पा यानी सत्यराज की बेटी दिव्या ने भी इस मामले पर रिएक्ट किया था. उनसे पहले नव्या नवेली नंदा, जया बच्चन, समेत गुल पनाग ने भी सीएम रावत को आईना दिखाने की कोश‍िश की थी. एक्ट्रेसेज के अलावा सिंगर अदनान सामी ने भी इसपर रिएक्ट किया था. उन्होंने फटी शर्ट पहने एक व्यक्त‍ि की फोटो शेयर कर लिखा- 'अब क्योंकि हम हर बात में इतनी ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, फिर चाहे हमारा काम हो या ना हो, ऐसे में क्या हम थोड़ी सी चिंता फटी शर्ट की तरफ नहीं दिखा सकते?'

Advertisement

बिग बॉस 14 में रुबीना संग हुई थी कव‍िता की लड़ाई 
 
मालूम हो कव‍िता कौश‍िक को पिछली दफा बिग बॉस 14 में देखा गया था. शो में रुबीना दिलैक, अभ‍िनव शुक्ला,, जैस्मीन भसीन और एजाज खान के साथ उनकी लड़ाई काफी हाइलाइट हुई थी. लोगों ने कव‍िता को बुरा-भला कहा था. बाद में उन्होंने शो से वोलंट‍ियरी एग्ज‍िट ले ली थी.   

 

Advertisement
Advertisement