scorecardresearch
 

Film Wrap: हिना खान ने नहीं देखी 'द कश्मीर फाइल्स', क्या सपना चौधरी हुईं अस्पताल से डिस्चार्ज?

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. इस समय विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की हर ओर चर्चा हो रही है. हिना खान का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं है कि आखिर यह फिल्म किस मुद्दे पर बनी है.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. इस समय विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की हर ओर चर्चा हो रही है. हिना खान का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं है कि आखिर यह फिल्म किस मुद्दे पर बनी है. इसके अलावा सपना चौधरी ने फैन्स संग एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह झूमती नजर आ रही हैं.

शर्टलेस फोटो में Vicky Kaushal को देख फैन्स का 'चकराया सिर', बोले- जो विक्की से जले, वो साइड से चले
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में विक्की मिरर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. फोटो में विक्की की हाफ बॉडी नजर आ रही है. चौड़े कंधे और क्लीन चेस्ट. गले में विक्की ने एक चेन पहनी हुई है, जिसका जिगजैग डिजाइन है. 

पूरे देश में 'द कश्मीर फाइल्स' की चर्चा, हिना खान बोलीं- नहीं पता किस बारे में है फिल्म
'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर कई लोगों ने सवाल भी उठाए हैं. उन्होंने इस मूवी को प्रोपेगेंडा बताया है. स्वरा भास्कर, गौहर खान ने 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर तंज कसा, जिसके लिए उनकी जमकर आलोचना भी हुई. हिना खान ने फिल्म और इसे लेकर चल रही कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है.

Happy Holi 2022: पहली बार बॉलीवुड में कब पर्दे पर खेली गई होली? महबूब खान हैं वज‍ह
होली का त्योहार बॉलीवुड में उस समय से मनाया जा रहा है जिस समय ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा का दौर हुआ करता था. फिल्म आज से 82 साल पहले यानी आजादी से भी पहले रिलीज हुई थी. साल 1940 में आई फिल्म औरत में पहली बार होली का त्योहार मनाया गया.

Advertisement

Disha Patani से फैन ने मांगी बेस्ट बिकिनी फोटो, मिला ऐसा जवाब नहीं रुकेगी हंसी
दिशा पाटनी की फिल्मों में आपने उनका ग्लैमरस अंदाज तो देखा ही होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं दिशा पाटनी का सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है. एक यूजर ने दिशा से उनकी बेस्ट बिकिनी फोटो मांगी, जानें इसका एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया.

Khatra Khatra Khatra: मुनमुन दत्ता के लिए शर्टलेस हुए उमर, पैंट उतारने लगे प्रतीक तो एक्ट्रेस ने बंद की आंखें
खतरा खतरा खतरा का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें  उमर और प्रतीक के बीच कॉम्पटिशन चल रहा है. बिग बॉस में तो आपने प्रतीक और उमर को लड़ते झगड़ते हुए देखा ही होगा. पर शो खत्म होने के बाद दोनों के बीच इक्वेशन चेंज हो गई है. वे दोनों गिले शिकवे भुलाकर आगे बढ़ गए हैं. 

कंसीव करने के 2.5 महीने बाद Bharti Singh को पता चला वो प्रेग्नेंट हैं, बोलीं- मोटे लोगों का पता नहीं चलता
कॉमेडियन भारती सिंह मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी फेज में भी काम कर भारती सिंह महिलाओं  के लिए मिसाल पेश कर रही हैं. भारती सिंह को बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए आपने कई बार देखा होगा. पेरेंट्स बनने को लेकर भारती और हर्ष काफी खुश हैं, उनकी एक्साइटमेंट देखते ही बनती है.

Advertisement

Sapna Choudhary discharge: अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं सपना चौधरी? परेशान फैन्स के लिए डाली झूमते हुए तस्वीर
अब सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर वापसी दर्ज करते हुए खुद की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह घर के बालकनी में झूमती नजर आ रही हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी ने घर की चप्पल पहनी हैं. 

सुबह 4 बजे जिम पहुंचे Kapil Sharma, इंटेंस वर्कआउट करते आए नजर, फैंस ने ली चुटकी, बोले- जिम कर रहे हो या गुस्सा निकाल रहे हो
कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जिम में इंटेंस वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं. कपिल की मेहनत देखकर फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं. 

सिल्वर ब्रा टॉप-कमर में हीरे की चेन लगाए, प्रेग्नेंट Rihanna ने बिखेरा जलवा, PHOTOS
पॉपस्टार र‍िहाना ने प्रेग्नेंसी में भी अपना जलवा बरकरार रखा है. फैशन वीक हो या कोई इवेंट, रिहाना इन दिनों अपने मैटरन‍िटी लुक्स की वजह से लाइमलाइट में हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी ब्यूटी लाइन Ulta Beauty के Fenty Beauty के लॉन्च इवेंट में फ‍िर अपने जलवे ब‍िखेरे.

The Kashmir Files Vs Bachchhan Paandey: बॉक्स ऑफिस पर 'द कश्मीर फाइल्स' का दबदबा, क्या होगा अक्षय कुमार का नुकसान?
अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' 18 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी. 'द कश्मीर फाइल्स' के आगे अक्षय की फिल्म की कमाई की कितनी संभावनाएं हैं, इसके बारे में एक्स्पर्ट्स ने अपनी राय रखी है.

Advertisement

कलरफुल बीच लुक में Katrina Kaif का किलर एटीट्यूड, होली के लिए है परफेक्ट
बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस कटरीना कैफ की खूबसूरती का तो हर कोई कायल है. लेकिन अब नई तस्वीरों में ब्यूटीफुल कटरीना कैफ अपने किलर एटीट्यूड से फैंस के दिलों को घायल कर रही हैं. कटरीना की लेटेस्ट तस्वीरों में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है. 

 

Advertisement
Advertisement