भारत में सबसे ज्यादा उल्लास अगर किसी त्योहार में देखने को मिलता है तो वो होली है. होली देशभर में मनाई जाती है. कुछ-कुछ जगहों पर तो लोग पूरे हफ्ते रंगों से खेलते हैं. अलग-अलग अंदाज में अलग-अलग तौर-तरीकों से होली खेली जाती है. दुनियाभर के लोग दूर-दूर से भारत में होली का त्योहार मनाने आते हैं. बॉलीवुड में भी रंगों का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. ऑनस्क्रीन हो या फिर सितारों की होली, रंगों के इस त्योहार का अपना अलग ही मजा देखने को मिलता है. आइये जानते हैं बॉलीवुड की होली के बारे में कुछ रोचक तथ्य.
आजादी के पहले से मनाई जा रही बॉलीवुड में होली
होली का त्योहार बॉलीवुड में उस समय से मनाया जा रहा है जिस समय ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा का दौर हुआ करता था. फिल्म आज से 82 साल पहले यानी आजादी से भी पहले रिलीज हुई थी. साल 1940 में आई फिल्म औरत में पहली बार होली का त्योहार मनाया गया. होली का जश्न तो इसमें देखने को मिला मगर असल रंग नहीं दिख पाए. फिल्म का निर्देशन महबूब खान ने किया था. इसमें सरदार अख्तर, सुरेंद्र, याकुब और कन्हैया लाल का नाम शामिल था. इसी फिल्म को महबूब खान ने साल 1957 में फिर से बनाया मदर इंडिया के नाम से. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
इसके बाद साल 1952 वो साल था जब पहली बार बॉलीवुड में रंगीन होली खेली गई. यानी रंगीन फिल्मों की पहली होली. फिल्म का नाम आन था. आन कई मायनों में बड़ी फिल्म मानी जाती है. फिल्म में दिलीप कुमार की दमदार एक्टिंग देखने को मिली थी. इस मूवी में दिलीप और निम्मी खूब रंग खेलते और मस्ती करते नजर आए थे. इस मूवी के डायरेक्टर भी महबूब खान ही थे. मतलब कुल मिलाकर बॉलीवुड में होली को लाने का श्रेय दिग्गज डायरेक्टर महबूब खान को ही जाता है.
राज कपूर की होली हमेशा से रही है खास
इसके बाद तो कई सारी फिल्मों में होली ना सिर्फ दिखाई गई बल्कि क्लाइमेक्स भी बनी. होली के रंगों के इर्द-गिर्द फिल्मों की पठकथाएं और कहानियां लिखी गईं. फिल्म नौरंग, मदर इंडिया, शोले, कटी पतंग, सिलसिला, मिसाल, मोहब्बतें, बागवान और ये जवानी है दीवानी समेत कई सारी ऐसी मूवीज हैं जिसमें होली के सीन्स और होली के शानदार गानों ने फैंस को भी उल्लास से भर दिया. फिल्मों से इतर एक दौर ऐसा था जब बॉलीवुड स्टार्स की रियल लाइफ होली खूब चर्चा में रहती थी. पहले राज कपूर की होली का इंडस्ट्री में अलग ही क्रेज था. इसके बाद अमिताभ बच्चन की होली भी काफी समय तक चर्चा में रही. मगर अब वो दौर जा चुका है.