scorecardresearch
 

शर्टलेस फोटो में Vicky Kaushal को देख फैन्स का 'चकराया सिर', बोले- जो विक्की से जले, वो साइड से चले

ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में विक्की मिरर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. फोटो में विक्की की हाफ बॉडी नजर आ रही है. चौड़े कंधे और क्लीन चेस्ट. गले में विक्की ने एक चेन पहनी हुई है, जिसका जिगजैग डिजाइन है.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विक्की ने शेयर की शर्टलेस फोटो
  • कटरीना संग शेयर कर चुके हैं सेल्फी
  • ब्लैक एंड व्हाइट है विक्की की फोटो

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने कटरीना कैफ संग शादी रचाकर कई फीमेल फैन्स का दिल तोड़ दिया है. शादी से पहले यह 'नेशनल क्रश' थे. वैसे आज भी विक्की की तगड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग है. हर कोई इनकी चार्मिंग और गुड लुक्स पर फिदा है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल ने खुद की शर्टलेस फोटो शेयर की, जिसे देखने के बाद एक्टर की फीमेल फैन्स का 'सिर चकरा' गया है. मेल से ज्यादा फीमेल फैन्स के कॉमेंट्स हैं. हर कोई उनके लुक्स का दीवाना हो रहा है. 

विक्की ने शेयर की शर्टलेस फोटो
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में विक्की मिरर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. फोटो में विक्की की हाफ बॉडी नजर आ रही है. चौड़े कंधे और क्लीन चेस्ट. गले में विक्की ने एक चेन पहनी हुई है, जिसका जिगजैग डिजाइन है. बीयर्ड और कर्ली हेयर में विक्की को देख फैन्स 'घायल' हो रहे हैं. कुछ ही घंटों में विक्की की इस फोटो पर पांच लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. हालांकि, फोटो के साथ विक्की ने कोई कैप्शन नहीं दिया है, लेकिन फैन्स कयास लगा रहे हैं कि यह एक बाथरूम सेल्फी है. विक्की किसी प्रोजेक्ट की तैयारी में लगे हुए हैं. 

विक्की कौशल शर्टलेस फोटो

Vicky Kaushal के कंधे पर सिर रखकर रिलैक्स कर रहीं Katrina Kaif, इंटरनेट पर छाई रोमांटिक सेल्फी

विक्की के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार एक्टर को शूजित सरकार की फिल्म 'सरदार उधम' में देखा गया था जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी. 16 अक्टूबर, 2021 में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई इस फिल्म की हर ओर सराहना हो रही थी. लीड रोल में विक्की थे और फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. अब विक्की जल्द ही आदित्य धार की फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वथामा' में नजर आने वाले हैं. इससे पहले विक्की इनके साथ 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' में काम कर चुके हैं. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट हुई थी. 

Advertisement

सास की गोद में बैठी दिखीं Katrina Kaif, Vicky Kaushal ने फोटो शेयर कर लिखा- मेरी ताकत, मेरी दुनिया

इसके अलावा विक्की कौशल के पास 'गोविंदा नाम मेरा' फिल्म भी है. कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर इसमें लीड रोल में नजर आने वाले हैं. विक्की कौशल के पास एक और फिल्म है, जिसका नाम 'सैम मानेकशॉ' भी है, जिसके लिए आजकल एक्टर तैयारियां कर रहे हैं. फिल्म में फातिमा सना शेख भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. 

 

Advertisement
Advertisement