scorecardresearch
 

Film Wrap: नहीं रहे संतूर वादक पंडित शिव कुमार, बॉलीवुड पर महेश बाबू का बयान

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. 84 साल की उम्र में मशहूर भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का निधन हो गया. वहीं दूसरी ओर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू बॉलीवुड पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ चुके हैं.

Advertisement
X
संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा
संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. 84 साल की उम्र में मशहूर भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का निधन हो गया. वहीं दूसरी ओर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू बॉलीवुड पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ चुके हैं. इसके अलावा देबिना बनर्जी ने भी अपने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया. 

Pandit Shiv Kumar Sharma Death: मशहूर संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख 

Pandit Shiv Kumar Sharma Death: मशहूर भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का निधन हो गया है. भारतीय संगीत को उनके खास अंदाज की वजह से अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली थी. पंड‍ित जी पिछले ढाई साल से लॉक डाउन और कोविड काल में तो तो पंडित जी घर से भी बहुत कम निकले. पिछले छह महीनों से उनको गुर्दे से संबंधित परेशानी थी.  हालांकि उम्र संबंधी परेशानियों और किडनी प्रॉब्लम की वजह से उन्हें डायलिसिस भी करानी पड़ी. उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. 10 मई की शाम उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

'हिंदी फिल्में कर टाइम बर्बाद नहीं करना चाहता', साउथ सुपरस्टार Mahesh Babu बोले- बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता

Advertisement

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर ने हाल ही में अदिवि शेष की फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अपनी राय बताई. मीडिया संग बातचीत में उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकती है, इसलिए वो हिंदी फिल्म में काम करके अपना टाइम बर्बाद नहीं करेंगे. 

Mira Rajput की गर्लगैंग संग ट्र‍िप से Shahid Kapoor को हुई जलन? बनाया ऐसा प्लान 

क्या शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) को किया कॉपी? अब तक आपने एक्ट्रेसेस को एक-दूसरे को कॉपी करते बहुत बार सुना होगा. इसलिये शाहिद वाली लाइन थोड़ी अटपटी लग सकती है. पर जब आपको भी शाहिद कपूर की नई अपडेट पता चलेगी, तो आप वही सोचेंगे, जो हमने लिखा है. अभी भी नहीं समझे ना?  तो चलिये थोड़ा डिटेल में समझा देते हैं. 

पान मसाला एड में Suniel Shetty? 'गुटखा किंग' कहने पर भड़के एक्टर, यूजर से कहा- भाई तू अपना...

बॉलीवुड के हैंडसम हंक सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) को अगर कोई गुटखा किंग कहे तो आपका क्या रिएक्शन  होगा? शायद आप गुस्से से आग बबूला हो जाएं. ऐसा ही कुछ रिएक्ट सुनील शेट्टी ने भी किया. जब किसी यूजर ने उन्हें गलती से गुटखा किंग कह दिया. फिर जब सुनील शेट्टी से शख्स को फटकार पड़ी तो उसके पास माफी मांगने के सिवा और कोई दूसरा चारा नहीं था. डिटेल में बताते हैं ये वाकया.

Advertisement

क्यों सासू मां को मम्मी नहीं कहती हो आंटी? ट्रोल्स को Debina Bonnerjee ने दिया जवाब

टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी आए दिन ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. हेटर्स ने पिछले दिनों इस बात पर आपत्ति जताई थी कि क्यों देबीना अपनी सासू मां को आंटी कहती हैं मम्मी नहीं. अब देबीना ने हेटर्स को जवाब दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement