फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. जब से ललित मोदी ने सुष्मिता सेन संग अपना रिलेशनशिप ओपन किया है. तब से कपल को लेकर कई तरह की खबरें उड़ रही हैं. वहीं अब सुष्मिता सेन ने उनके हेटर्स को जवाब देकर सबका मुंह बंद करा दिया है. इधर राहुल वैद्य और दिशा परमार के साथ प्लेन में रोमांटिक होते हुए नजर आये.
Lalit Modi संग रिश्ते का उड़ा मजाक, Sushmita ने दिया हेटर्स को दिया करारा जवाब
14 जुलाई 2022 की शाम सोशल मीडिया सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) के रिलेशनशिप की खबरों से भरा दिखाई दिया. ललित मोदी ने ट्विटर पर सुष्मिता सेन के साथ की कोजी फोटोज शेयर कर चारों ओर हल्ला मचा दिया था. जिसके बाद कपल के रिलेशन को लेकर तरह-तरह की बातें बनने लगीं. किसी ने मीम बनाया, तो किसी ने सुष्मिता को गोल्ड डिगर का टैग दे डाला. सारी खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए सुष्मिता ने नया पोस्ट शेयर करके सबको करारा जवाब दिया है.
प्लेन में पत्नी Disha Parmar संग रोमांटिक हुए Rahul Vaidya, किया Liplock और...
Rahul Vaidya and Disha Parmar Liplock Photo: फेमस सिंगर राहुल वैद्य और उनकी स्वीटहार्ट वाइफ दिशा परमार की शादी को एक साल पूरा हो गया है. कपल ने पिछले साल 16 जुलाई 2021 को शादी रचाई थी. राहुल और दिशा अपनी वेडिंग एनिवर्सरी को रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए लंदन रवाना हो गए हैं. दोनों अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी का जश्न लंदन की खूबसूरत लोकेशन के बीच यादगार बना रहे हैं.
'पैसों के लिए उस आदमी के साथ..', Sushmita Sen-ललित मोदी के रिश्ते पर बोलीं तस्लीमा नसरीन
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) का रिलेशनशिप इस समय देशभर का सबसे हॉट टॉपिक हैं. दोनों के रिश्ते की बात जबसे लोगों के सामने आई है, उनकी जुबान पर सुष्मिता और ललित के अलावा कोई और नाम आ ही नहीं रहा है. कई लोगों के लिए अभी भी इस बात को हजम करना मुश्किल हो रहा है. तो वहीं कई सुष्मिता और ललित का मजाक भी उड़ा रहे हैं. अब लेखिका और एक्टिविस्ट तस्लीमा नसरीन ने सुष्मिता के रिलेशनशिप पर अपनी राय रखी है.
बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा करीना कपूर खान अपनी पूरी फैमिली संग बीते कुछ दिनों से लंदन वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. करीना अपने ड्रीम वेकेशन को अपने डार्लिंग हसबैंड सैफ अली खान और दोनों बच्चों तैमूर और जेह संग अपने खूबसूरत फैमिली टाइम को यादगार बना रही हैं. स्टार कपल के वेकेशन की कई तस्वीरें फैंस के दिलों को जीत रही हैं. लेकिन हॉलिडे से सैफ और करीना की एक अनसीन तस्वीर एक खास वजह से चर्चा में बनी हुई है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो सकते हैं. आइए जानते हैं आखिर इस फोटो में हैरानी की बात क्या है?
Shah Rukh Khan-Salman Khan को एक साथ फिल्म करने के लिए आमिर ने किया राजी?
इस महीने की शुरूआत में रिपोर्ट्स आई थीं कि बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) एक ही फिल्म में काम करने वाले हैं. बताया गया कि सलमान के साथ 'टाइगर 3' और शाहरुख के साथ 'पठान' (Pathaan) पर काम कर रहे आदित्य चोपड़ा अपनी एक फिल्म में दोनों सुपरस्टार्स को साथ लेकर आ रहे हैं.