फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म KGF 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट और राम चरण की फिल्म RRR का जलवा बरकरार है. फिल्म काफी तेजी से आगे बढ़ रही है.
KGF Chapter 2 का ट्रेलर रिलीज, 'यश के जलवे के आगे संजय दत्त का खूंखार अंदाज'
फिल्म में यश ने रॉकी का रोल प्ले किया था. जबरदस्त एक्शन और दमदार कहानी के बल पर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म के पहले पार्ट के रिलीज के बाद से ही इसके दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. अब KGF Chapter 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
'RRR' की आंधी, 'द कश्मीर फाइल्स' का कोहराम, दोनों फिल्मों की कमाई में इजाफा
बॉक्स ऑफिस पर पहले पुष्पा ने कमाल किया और अब RRR मूवी भी अपना रंग दिखा रही है. लेकिन इस मूवी को कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स से कड़ी टक्कर मिल रही है. आइये जानते हैं दोनों फिल्मों की कमाई में कितना इजाफा हुआ.
टक्कर मिल रही है. आइये जानते हैं दोनों फिल्मों की कमाई में कितना इजाफा हुआ
करनाटक हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि हर धर्म के लोगों के लिए शैक्षिक संस्थाओं में प्रॉपर यूनिफॉर्म कोड का पालन करना जरूरी है. इसपर अब मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने रिएक्ट किया है.
Sean Penn की मांग 'Ukraine के राष्ट्रपति Zelensky को Oscar में करें इनवाइट वरना....'
Sean ने यूक्रेन-रूस के जंग के संदर्भ में कहा- 'अगर ये पता चल गया कि क्या हो रहा है, तो मैं सभी को इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करूंगा, हां ये उनका पल हो सकता है, और मैं ये समझता हूं, उनकी फिल्मों के जश्न का वक्त, इससे भी ज्यादा जरूरी कि ये उनके रौशन होने का समय है, विरोध करने का वक्त और अकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर्स) को बॉयकॉट करने का समय है.
कॉलेज फ्रेंड से Ram Charan-Upasana Kamineni कैसे बने हमसफर, जानें साउथ सुपरस्टार की लव स्टोरी
Happy Birthday Ram Charan: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वैसे पर्दे पर RRR की धूम देख कर पता चल रहा है कि फैंस ने उन्हें उनका बर्थडे गिफ्ट पहले ही दे दी दिया है. अब जब फैंस अपने एक्टर को इतना प्यार दे रहे हैं, तो बदले में उन्हें भी कुछ ट्रीट तो मिलनी चाहिए. इसलिये आपको राम चरण और उपासना की प्रेम कहानी बताने चले आये.