scorecardresearch
 

Film Wrap: आसिफ ने बताया कैसी थी आखिरी पल में 'मलखान' की कंडीशन? अच्छी कमाई नहीं कर पाई 'शमशेरा'

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. एक्टर दीपेश भान का ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया है. अंतिम विदाई में पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल रहा. इसके अलावा रणबीर कपूर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फेल होते नजर आए हैं.

Advertisement
X
दीपेश भान
दीपेश भान

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. 'भाबीजी घर पर है' फेम मलखान उर्फ दीपेश भान का सुबह में निधन हो गया. अंतिम विदाई देने के लिए शो की पूरी स्टार कास्ट उनके घर मौजूद थी. इसके अलावा रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' को शानदार बताया जा रहा है. अच्छे रिव्यूज के बावजूद फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है. 

न्यूड रणवीर सिंह को 'बेडशीट प्रिंट शर्ट' में ढंका देख फैन्स बोले- ये गलत किया आपने
रणवीर सिंह के लेटेस्ट फोटोशूट ने इंटरनेट का ट्रैफिक जाम कर दिया है. एक मैगजीन के लिए करवाए इस फोटोशूट में वो न्यूड हैं और उनकी ये तस्वीर काफी चर्चा में है. जहां कुछ इसकी तारीफ कर रहे हैं और कुछ शिकायत, वहीं इस तस्वीर में रणवीर को कपड़े पहनाने का नया शिगूफा भी शुरू हो गया है. 

Akshay Kumar के सामने Karan Johar ने बयां किया अपना दर्द, बोले- लव लाइफ है लोनली
करण जौहर में एक खास हुनर है. वो अपने शो पर आये मेहमानों से गहरी से गहरी बात आसानी से निकलवाना जानते हैं. पर अक्षय कुमार और संमाथा प्रभु के सामने करण जौहर को पता नहीं क्या हुआ, जो वो अपने अंदर छिपी बातें आसानी से कहते दिखे. आइये जानते हैं सब होने के बावजूद करण किस दर्द में हैं. 

Advertisement

Deepesh Bhan Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए 'मलखान', पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, को-स्टार ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
अंतिम दर्शन के लिए दीपेश भान के सभी को-स्टार्स मौजूद रहे. सभी ने नम आंखों से एक्टर को विदाई दी. किसी को यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि दीपेश भान हमारे बीच नहीं रहे. रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि दीपेश का निधन ब्रेन हेमरेज के कारण हुआ है. 

Deepesh Bhan died: आखिरी पल में कैसी थी मलखान की कंडीशन? आसिफ शेख बोले- आंखों से निकला खून...
इस समय 'भाबी जी घर पर है' की पूरी स्टार कास्ट दीपेश भान के घर पर है. एक्टर का अंतिम संस्कार शाम में होगा. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई खबर सामने नहीं आई है. आसिफ शेख को अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि दीपेश भान अब हमारे बीच नहीं रहे हैं.

'स्वर्णघर' फेम संगीता घोष ने क्यों सबसे छिपाकर रखी मां बनने की खबर? 7 महीने पहले दिया प्रीमैच्योर बेटी को जन्म
संगीता घोष ने साल 2015 में हुए अपने मिसकैरिज को लेकर भी खुलकर बात की. एक्ट्रेस के लिए यह मोमेंट बहुत ही दुखद और खराब रहा. संगीता घोष ने कहा कि मैं नहीं बता सकती कि मेरे लिए यवह मोमेंट कितना खराब रहा.

Advertisement

'मुझे उठाओ भगवान, तुझे ही उठा लेता हूं', मलखान पोस्ट करने वाले थे ये Reel, एक्ट्रेस ने बताया
आगे बात करते हुए चारुल कहती हैं कि वो इंस्टाग्राम रील दीपेश के फोन में ही ड्राफ्ट है, क्योंकि उन्होंने उसे अपने फोन से ही बनाया था. चारुल कहती हैं कि दीपेश उनके बेहद करीबी दोस्त थे, जिनका दुनिया से अचानक जाना उनके चाहने वालों की जिंदगी में सूनापन छोड़ गया है. दीपेश अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिये जाने जाते थे और वो अपने किरदारों के जरिये हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे. 

समांथा संग तलाक पर नागा चैतन्या ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पहले से बदल गया हूं
पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि नागा चैतन्या, पत्नी समांथा रूथ के फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बोल्ड रोल्स लेने की वजह से उनसे नाराज हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, नागा चैतन्या के पिता नागार्जुन भी बहू के इस स्टेप से नाराज हैं.

कौन है बच्चन परिवार की ऑनस्क्रीन बहू? इस बात पर जया ने की थी ऐश्वर्या राय से तुलना
भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े अक्सर चर्चा में रहती हैं. पाखी ने अपने करियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के साथ की थी. दोनों साथ में फिल्म 'गंगादेवी' में नजर आए थे. अपने काम के एक्स्पीरियंस पर पाखी आजतक डॉट इन से कहती हैं, उनके साथ काम करना एक अचीवमेंट की तरह है. हर वक्त उनसे कुछ न कुछ सीखने को मिलता था.'

Advertisement

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दीपेश भान ने बचाई थी 'जेठालाल' की शादी, निभाया था ये रोल
'भाबीजी घर पर है' शो के एक्टर दीपेश भान के निधन से टीवी इंडस्ट्री शॉक में है. 'भाबीजी घर पर है' शो में दीपेश, मलखान का किरदार निभाते थे. उनकी चर्चा भले इस शो के लिए हुई हो, लेकिन क्या आपको पता है कि टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर भी दीपेश एक महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके हैं? आइए आपको याद दिलाते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement