भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन संग फिल्म 'गंगादेवी' में स्क्रीन शेयर किया था. 2014 में आई इस फिल्म में पाखी बिग बी और जया बच्चन की बहू बनी थीं. करियर की शुरुआत में महानायक संग काम करने का एक्स्पीरियंस पाखी के लिए कमाल का रहा. उन्हें यह बात कबूलने में कोई हिचक भी नहीं है कि बिग बी के काम करने के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में उनकी स्टार वैल्यू कहीं ज्यादा बढ़ गई थी.
एक्सपीरियंस को लेकर पाखी ने की बात
अपने काम के एक्स्पीरियंस पर पाखी आजतक डॉट इन से कहती हैं, उनके साथ काम करना एक अचीवमेंट की तरह है. हर वक्त उनसे कुछ न कुछ सीखने को मिलता था. पहली बार की मुलाकात में एहसास हुआ कि उनका ऑरा जबरदस्त का है. कभी नहीं सोचा था कि ऐसे महान कलाकार से मैं कभी मिल पाऊंगी, लेकिन उस सेट पर मैं अपने सपने को जी रही थी. उनकी फिल्म में मेन प्रोटेग्निस्ट का किरदार निभाना, एक एक्टर और क्या ही मांग सकता है. वो सेट पर बहुत ही डिसीप्लीन थें. उनकी डिटेलिंग कमाल की थी, एक छोटे से शॉट को भी वो दस बार अलग वैरिएशन के साथ रिहर्स करते थे. उन्होंने अपने मेकअप मैन के लिए वो फिल्म की थी. वो सेट पर आने के बाद वैनिटी में जाना पसंद नहीं करते थे.
अमिताभ ने दिक्कत में भी की शूटिंग
पाखी आगे कहती हैं, उस दौरान बिग बी अपने पेट की इंफेक्शन की बीमारी से गुजर रहे थे. हमारे शूट का आखिरी दिन था, होली का सीक्वेंस फिल्माया जा रहा था. वो चाहते तो अपने पेट की दर्द की वजह से शूटिंग कैंसिल भी करवा सकते थे. मैं देखती थी कि वो ब्रेक पर बैठ जाते और अपने पेट पर मुक्का मारते थे. शॉट रेडी होते ही आते और उसे सहजता से करते, मैं उनकी एक्टिंग देखकर हैरान हो जाती थी. जैसे ही शूटिंग खत्म हुई, उन्होंने पैकअप किया और वहां से सीधे वो हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए. अभिषेक बच्चन उन्हें सेट पर रिसीव करने आए थे. वो वहां काफी दिनों तक भर्ती रहे थे. यही तो एक सच्चे आर्टिस्ट की निशानी है कि चाहे कोई भी सिचुएशन रहे, शो मस्ट गो ऑन.
पाखी कहती हैं, अपने हेयर डू की वजह से बालों पर रोलर लगाकर सेट पर घूमती थी, तो ऐसे में बच्चन सर मुझे डमरू वाली कहते थे. डमरू वाली थोड़ा जल्दी करेंगी. वहीं जया बच्चन भी सेट पर होती थीं, तो उन्होंने कई बार मुझे थुलू भाषा में बात करते हुए सुना था. उनकी बहू ऐश्वर्या भी थुलू बोलती हैं. मैं और ऐश्वर्या दोनों ही बंट कम्यूनिटी से आते हैं. ऐसे में जया जी हमेशा मुझे कमेंट कर कहा करती थीं. अरे यार, एक और बहू मिल गई है. घर भी हमें वही सुनना होता है और सेट पर भी तुम वही बोलती रहती हो. दरअसल मैं अपनी मां से रीजनल भाषा में बात किया करती थी. इन दोनों के साथ काम करने का एक्स्पीरियंस वाकई में मेरे लिए बहुत बेहतरीन रहा है. मुझे ये कहने में कोई हिचक नहीं है कि उनकी वजह से ही इतने महान कलाकार के साथ काम करने के बाद इंडस्ट्री में मेरी स्टार वैल्यू बढ़ गई थी.