'स्वर्णघर' फेम संगीता घोष (Sangita Ghosh) सात महीने की बेटी की मां हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी. हालांकि, पिछले सात महीनों से उन्होंने अपने फैन्स से यह खबर छिपाकर रखी हुई थी. संगीता घोष ने ऑन्त्रप्रिन्यॉर रजवी शैलेंद्र सिंह से शादी रचाई थी. पिछले साल दिसंबर के महीने में संगीता घोष ने एक प्रीमैच्योर बेटी को जन्म दिया था, लेकिन उस समय उन्होंने यह बात अपने फैन्स संग शेयर नहीं की. संगीता घोष कई पॉपुलर टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. हाल ही में में दिए इंटरव्यू में बेटी से जुड़े एक्ट्रेस ने कई राज खोले हैं.
संगीता ने बताया किस्सा
संगीता घोष ने अपनी बेटी का नाम देवी रखा है. ई-टाइम्स संग बातचीत में संगीता घोष ने बताया, "25 दिसंबर, 2021 में मैंने एक प्रीमैच्योर बेटी को जन्म दिया था. मेरे और पति के लिए यह समय काफी घबराने वाला रहा. एक तो वह प्रीमैच्योर हुई थी और 15 दिनों तक वह एनआईसीयू में रही थी. ऐसा नहीं है कि हमने यह खबर फैन्स से जानबूझकर छिपाकर रखी. बस यह था कि हमने सोचा कि सही वक्त आने पर ही हम इसके बारे में जानकारी देंगे. कई बार मैं सोचती हूं कि क्या यह सबकुछ हमारे साथ सच में हुआ है. देवी, काफी खुश बच्ची है. मेरे पति की कॉपी है. जब मैंने उसे पहली बार अपने हाथों में लिया था तो मैंने उसके लिए गायत्रीमंत्र गाया था. उसने अपनी आंखें खोलीं और मुस्कुराई. मैं उस मोमेंट को नहीं भूल सकती."
इसके अलावा संगीता घोष ने साल 2015 में हुए अपने मिसकैरिज को लेकर भी खुलकर बात की. एक्ट्रेस के लिए यह मोमेंट बहुत ही दुखद और खराब रहा. संगीता घोष ने कहा कि मैं नहीं बता सकती कि मेरे लिए यवह मोमेंट कितना खराब रहा. मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था. मैं बार-बार यह सोच रही थी कि आखिर मेरे साथ ऐसे कैसे हो गया. सोचिए, किसी जान के अंदर एक जान पल रही हो और अचानक से उसके साथ ऐसा हो जाए तो उसे कैसा लगेगा.
शादी के तुरंत बाद संगीता घोष ने छह साल का लंबा ब्रेक लिया था. वह किसी भी सीरियल का हिस्सा नहीं रहीं. इसके बाद साल 2013 में संगीता घोष ने वापसी की. 'कहता है दिल जी ले जरा' में संगीता घोष नजर आईं. आजकल संगीता घोष टीवी के पॉपुलर शो 'स्वर्णघर' में लीड रोल में नजर आ रही हैं. रोनित रॉय और वरुण बदोला एक्ट्रेस संग स्क्रीन शेयर करते दिख रहे हैं. हाल ही में शो ने अपने 100 एपिसोड्स पूरे किए हैं.