फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन मनोरंजन की दुनिया में क्या रहा खास. एस एस राजामौली की फिल्म RRR सफलता के नए पैमाने स्थापित कर रही है. फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. वहीं हाल ही में एक्टर पवन सिंह की दरियादिली देखने को मिली. पवन सिंह का एक खास फैन उनसे मिलने के लिए दूर से आया. पवन ने काफी गर्मजोशी के साथ उस फैन से मुलाकात की.
RRR Box Office Collection Day 8: नई फिल्मों की कमाई में सेंध लगा रही RRR, 800 करोड़ कमाने की ओर
RRR मूवी लवर्स की पहली पसंद बनी हुई है. सेकंड वीकेंड में फिल्म की कमाई में ग्रोथ की उम्मीद है. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 13.50 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई को देख लगता है RRR की आंधी अभी थमेगी नहीं. 8 दिन में RRR ने वर्ल्डवाइड 750.89 करोड़ कमाए हैं.
Pawan Singh की दरियादिली, दूर से आए स्पेशल फैन को खिलाया खाना, दिया महंगा फोन
बिहार के बेगूसराय जिले में बीहट का रहने वाला कुंदन, पवन सिंह के फैन हैं. कुंदन दिव्यांग हैं, लेकिन उनकी इच्छा जब पवन सिंह से मिलने की हुई तो वह पटना से ट्रेन पकड़ कर किसी तरह कुर्ला चला गया. वहां से वह लोगों से पवन सिंह का पता पूछते उनके घर के बाहर आ गया.
देखते ही देखते भारती सिंह कॉमेडी (Comedian Bharti Singh) की दुनिया का वो चेहरा बन चुकी हैं, जिनका नाम और काम दोनों बोलता है. अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाली भारती के पास आज दौलत और शोहरत सब कुछ है.
Mathias Boe संग रिलेशनशिप पर Taapsee Pannu ने की खुलकर बात, बताया कैसी शादी चाहती हैं एक्ट्रेस
तापसी कहती हैं, मैं हमेशा से इंडस्ट्री के बाहर का कोई इंसान चाहती थी. शुक्र है कि मैं करियर की शुरुआत में उस शख्स से मिली, जिसके साथ रहने में मुझे सुकून मिलता है. हमारे विचार काफी अलग हैं. इसलिये हमारी बातें काफी दिलचस्प होती हैं.
Akshra Singh के गाने 'सैयां के बुलेट' की धूम, सॉन्ग को मिले इतने मिलियन व्यूज
अक्षरा और गौरव का न्यू सॉन्ग आपन भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. गाने की खासियत ये है कि एक तरफ जहां करण देसी लुक में हैं. वहीं अक्षरा सिंह मॉर्डन अंदाज में लोगों को दिल जीतती दिख रही हैं.