scorecardresearch
 

Film Wrap: भारती ने दिया बेटी को जन्म? RRR ने कमाए 700 करोड़, टूटा रिकॉर्ड

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. फिल्म आर आर आर की कमाई तो थमने का नाम ही नहीं ले रही है. फिल्म 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. वहीं कंगना रनौत के शो लॉकअप की बात करें तो शो जबरदस्त पॉपुलैरिटी अर्जित कर रहा है.

Advertisement
X
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. फिल्म आर आर आर की कमाई तो थमने का नाम ही नहीं ले रही है. फिल्म 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. वहीं कंगना रनौत के शो लॉकअप की बात करें तो शो जबरदस्त पॉपुलैरिटी अर्जित कर रहा है. 

जाह्नवी कपूर ने शेयर की ग्लैमरस फोटोज, स्पार्कलिंग आउटफिट में छाईं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस को दीवाना करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर फैंस हमेशा उनकी फोटोज के इंतजार में रहते हैं. जाह्नवी भी कभी अपने फैंस को निराश नहीं करतीं. कभी वेस्टर्न आउटफिट में तो कभी ट्रेडिशनल लुक में वे फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Kangana Ranaut के शो Lock Up ने बनाया नया रिकॉर्ड, 32 दिन में मिले 200M व्यूज

क्वीन कंगना अपने बेबाक अंदाज के लिये जानी-जाती हैं. लॉक अप होस्ट होने के नाते कंगना शो में कड़े रुख के साथ गलती करने वालों को फटकार लगाती दिखीं. कंगना के तेवर तो लोग एंजॉय कर ही रहे थे. इसके अलावा शो में रोजाना होने वाले खुलासों ने भी फैंस को लॉक अप से जोड़े रखा.

Advertisement

Bharti Singh Baby Delivery: भारती सिंह को हुए जुड़वा बच्चे, पति को बताया तो बोले- मेरे नहीं हैं...

Bharti Singh Baby Delivery: भारती सिंह की डिलीवरी का फैंस और सेलेब्स दोनों को इंतजार है. खबर ये भी आई थी कि भारती को बेटी हुई है. लेकिन कॉमेडियन ने इस बात को मना करते हुए बताया कि वो शो खतरा खतरा का शूट कर रही हैं. लेकिन अब चौंकाने वाला खुलासा भारती ने किया है कि उन्हें जुड़वा बच्चे हुए हैं.  

एडल्ट फिल्मों का बड़ा नाम रहीं ये साउथ एक्ट्रेसेज, बोल्डनेस देख शरमा जाएंगे!

शोबिज इंडस्ट्री में सक्सेस का रटा रटाया फॉर्मूला नहीं है. कभी टैलेंटेड होना भी नाकाफी सा लगता है तो कभी गुड लुक्स भी धरे के धरे रह जाते हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री की इस चकाचौंध में कुछ सितारे ऐसे भी रहे जिन्होंने फेम पाने के लिए एकदम अलग रास्ता अपनाया. स्क्रीन पर दिखने के लिए उन्होंने बोल्डनेस परोसी.

KRK का बड़ा फैसला, Attack देखने के बाद फिल्म रिव्यू ना करने का ऐलान, यूजर्स बोले- दफा हो जाओ

फिल्म रिव्यू नहीं करने का ये ऐलान खुद केआरके (KRK) ने किया है. इस शुक्रवार को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक (Attack) उनकी आखिरी मूवी है जिसका उन्होंने रिव्यू किया है. वैसे आपने केआरके की इस बात को सीरियसली नहीं लिया होगा ना? सोशल मीडिया यूजर्स ने भी नहीं लिया है.


Advertisement
Advertisement