एंटेरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. भोजपुरी एक्टर पवन सिंह मुश्किल में पड़ गए हैं. उन्हें उनकी एक्स वाइफ ने कोर्ट की मदद से नोटिस भेजा है. दूसरी तरफ सलमान खान का पारा हाई हो गया है. बिग बॉस 16 में सुम्बुल तौकीर खान के खेल से सलमान खान नाराज हैं. इसे लेकर उन्होंने एक्ट्रेस को झाड़ भी लगा दी है. ये सब और बहुत कुछ जो शुक्रवार के दिन एंटेरटेनमेंट की दुनिया में हुआ जानिए हमारे फिल्म रैप में.
मुश्किल में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह, तलाक के बाद पत्नी ने मांगा खर्च, मिला नोटिस
भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर पवन सिंह मुश्किल में पड़ गए हैं. पवन को बलिया जिले की स्थानिय अदालत ने पेश होने के निर्देश दिए हैं. पत्नी ज्योति सिंह के लगाए आरोपों के खिलाफ पवन सिंह को अपना पक्ष रखने के लिए 5 नवंबर की तारीख दी गई है. ज्योति ने पवन से भरण-पोषण की मांग करते हुए अदालत में अर्जी दी थी.
इस दिवाली बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार जहां राम सेतु की एडवेंचरस जर्नी को लेकर आए. वहीं अजय देवगन की पाप-पुण्यों का हिसाब करने वाली मूवी थैंक गॉड ने दस्तक दी. दोनों ही फिल्मों के 3 दिनों का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसमें अक्षय कुमार की फिल्म का पलड़ा भारी दिखता है. राम सेतु ने कमाई के मामले में अजय देवगन की थैंक गॉड को पछाड़ दिया है. जानते हैं 3 दिनों में दोनों मूवीज ने कितना कलेक्शन किया है.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान जब बिग बॉस में आईं, तो उनका दबंग अंदाज देख सभी को लगा था वे शो में छा जाएंगी. लेकिन अभी तक ऐसा होता नहीं दिखा है. उल्टा हर हफ्ते सुंबुल का गेम कमजोर होते जा रहा है. सुंबुल के पिता ने आकर उन्हें समझाने की कोशिश की, सलमान ने समझाया, पर एक्ट्रेस को किसी की बात पल्ले नहीं पड़ी. नतीजा ये है कि सुंबुल बीबी16 की सबसे कमजोर कंटेस्टेंट बन गई हैं.
Fighter First Look Reveal: फिर टली रिलीज डेट, पहली बार एरियल एक्शन करते दिखेंगे दीपिका-ऋतिक
दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की मच-अवेटेड फिल्म फाइटर की नई रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. चार बार पहले भी फिल्म की डेट को लेकर कन्फ्यूजन पैदा होते देखा गया है. मेकर्स ने पोस्टर जारी कर फिल्म की रिलीज डेट को खिसका कर 25 जनवरी 2024 के लिए लॉक किया है. इस पोस्टर को फिल्म की स्टार कास्ट ने भी शेयर किया है.
TMKOC: तारक मेहता शो से जुड़े इमोशन्स, शैलेश लोढ़ा ने क्यों छोड़ा शो? बोले- 'कुछ तो मजबूरियां...'
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा ने एग्जिट लेकर सभी को चौंका दिया था. वो भी निकले तो ऐसा निकले कि तमाम कन्ट्रोवर्सी छोड़ गए. लोग आज भी समझने में नाकाम रहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि शैलेश ने अचानक शो को अलविदा कह दिया. क्यों 14 साल से चल रहे लंबे शो को शैलेश ने बीच में ही छोड़ना सही समझा? लेकिन हाल ही में सिद्धार्थ कनन के शो में पहुंचे शैलेश ने शो को लेकर कई बातें की.