scorecardresearch
 

Fighter First Look Reveal: फिर टली रिलीज डेट, पहली बार एरियल एक्शन करते दिखेंगे दीपिका-ऋतिक

फाइटर की रिलीज डेट पहले भी चार बार बदली गई है. फिल्म का ऐलान पहले 2021 में ऋतिक के जन्मदिन पर किया गया था. इसके बाद 26 जनवरी 2023 इसकी रिलीज डेट तय की गई थी. बाद में इसे भी बदल कर 28 सितंबर 2023 किया गया था. लेकिन अब मेकर्स ने 25 जनवरी 2024 की रिलीज डेट तय किया है.

Advertisement
X
फाइटर का फर्स्ट लुक जारी- दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन
फाइटर का फर्स्ट लुक जारी- दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की मच-अवेटेड फिल्म फाइटर की नई रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. चार बार पहले भी फिल्म की डेट को लेकर कन्फ्यूजन पैदा होते देखा गया है. मेकर्स ने पोस्टर जारी कर फिल्म की रिलीज डेट को खिसका कर 25 जनवरी 2024 के लिए लॉक किया है. इस पोस्टर को फिल्म की स्टार कास्ट ने भी शेयर किया है. 

एक्शन करती दिखेंगी दीपिका
फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फेलियर के बाद वायकॉम 18 स्टूडियोज फाइटर के साथ धमाका करने की प्लानिंग में है. लेकिन इस फिल्म को रिलीज करने में मेकर्स कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहते हैं. फिल्म में दीपिका के साथ पहली बार ऋतिक रोशन एक्शन करते दिखाई देंगे. दीपिका ने फिल्म के फर्स्ट लुक को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन दिया- अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. फाइटर, भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज के लिए तैयार है. दीपिका के पोस्ट करते ही फैंस के कमेंट की भरमार लग गई. हर कोई फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड नजर आया. 

 

सालार ने रोका फाइटर का रास्ता

दीपिका ही नहीं ऋतिक रोशन ने भी इस फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. ऋतिक ने ट्वीट किया - 25 जनवरी 2024- मिलेंगे थियेटर्स में. ऋतिक के इस ट्वीट पर फैंस लगातार कमेंट कर देरी की वजह पूछ रहे हैं. यूजर्स का मानना है कि क्या प्रभास की सालार फिल्म की वजह से इसकी रिलीज डेट टाली गई है. या फिर शाहरुख खान की पठान फिल्म इसकी वजह है. वहीं कुछ ने आदिपुरुष के वीएफएक्स को देखते हुए कहा कि जितना भी देरी करनी है कर लो, लेकिन सीजीआई अच्छा होना चाहिए. जो भी हो फैंस ऋतिक को वापस एक्शन करते देखने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आए.  

Advertisement

कई बार बदली गई डेट

फाइटर की रिलीज डेट पहले भी चार बार बदली गई है. फिल्म का ऐलान पहले 2021 में ऋतिक के जन्मदिन पर किया गया था. इसके बाद 26 जनवरी 2023 इसकी रिलीज डेट तय की गई थी. बाद में इसे भी बदल कर 28 सितंबर 2023 किया गया था. लेकिन अब माना जा रहा है कि फिक्शन फिल्मों के बनते माहौल को देखते हुए मेकर्स ने 25 जनवरी 2024 की रिलीज डेट तय किया है. भारत के 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाते हुए, वायकॉम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने फिल्म को रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज करने का डिसीजन लिया है. 

पहली एरियल एक्शन फिल्म

फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में दिखाई देंगे. फिल्म में अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं. फाइटर के साथ निर्माता बने, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, जो भारत की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म को शानदार बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहें है, जो दर्शकों को सेल्यूलाइड पर नेवर सीन बिफोर एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार है. भारत के सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि देने वाली यह फिल्म रिपब्लिक डे वीकेंड के लिए एक परफेक्ट रिलीज मानी जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement